Nirjala Ekadashi 2025: निर्जला एकादशी पर करें तुलसी से जुड़े उपाय, रोग-दोष से मिलेगी मुक्ति
निर्जला एकादशी का व्रत बहुत खास माना जाता है। यह भगवान विष्णु को समर्पित है। माना जाता है कि इस एकादशी (Nirjala Ekadashi 2025) का व्रत रखने से सभी यानी 24 एकादशी व्रत रखने का फल मिलता है। इसके साथ ही भगवान विष्णु की कृपा मिलती है तो चलिए इस दिन से जुड़े कुछ असरदार उपाय जानते हैं।

धर्म डेस्क, नई दिल्ली। ज्येष्ठ महीने के शुक्ल पक्ष की एकादशी को निर्जला एकादशी का व्रत रखा जाता है। यह एकादशी सबसे कठिन व्रत में से एक मानी जाती है, क्योंकि इस दिन बिना अन्न और जल के व्रत किया जाता है। ऐसी मान्यता है कि इस एकादशी का व्रत रखने से सभी एकादशी का फल मिलता है। इस साल निर्जला एकादशी (Nirjala Ekadashi 2025) का व्रत 6 जून को रखा जाएगा।
इस पावन दिन पर भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी की पूजा करने से भौतिक सुखों की प्राप्ति होती है। वहीं, इस दिन को लेकर तुलसी से जुड़े उपाय बताए गए हैं, जिन्हें करने से शुभ फलों की प्राप्ति होती हो।
निर्जला एकादशी पर करें तुलसी से ये उपाय (Do These Remedies With Tulsi On Nirjala Ekadashi)
- भगवान विष्णु को चढ़ाएं - निर्जला एकादशी पर भगवान विष्णु की पूजा करते समय उन्हें तुलसी दल जरूर चढ़ाएं, क्योंकि इसके बिना श्री हरि की पूजा अधूरी मानी जाती है। ध्यान रहे कि एकादशी के दिन तुलसी दल नहीं तोड़ने चाहिए, इसलिए rf एक दिन पहले ही तुलसी के पत्ते तोड़कर रख लें।
- दीपक जलाएं - इस शुभ दिन पर शाम को तुलसी के पौधे के पास शुद्ध घी का दीपक जलाएं। इससे घर में मां लक्ष्मी का वास होता है और शुभता का आगमन होता है। इसके साथ ही घर की नकारात्मकता समाप्त होती है।
- परिक्रमा करें - इस दिन तुलसी के पौधे की 11 बार परिक्रमा करें। परिक्रमा के दौरान "ॐ नमो भगवते वासुदेवाय नमः" मंत्र का 108 बार जाप करें। इस उपाय को करने से कुंडली में किसी से अशुभ ग्रहों का प्रभाव समाप्त होता है। इसके साथ ही शुभ फलों की प्राप्ति होती है।
- तुलसी मंजरी चढ़ाएं - भगवान विष्णुको तुलसी की मंजरी अर्पित करना भी बहुत शुभ माना जाता है। इससे धन की मुश्किलें दूर होती है और आर्थिक स्थिति मजबूत होती है। ध्यान रहे कि एकादशी के दिन तुलसी की मंजरी भी नहीं तोड़नी चाहिए, क्योंकि ऐसा कहा जाता है कि इस दिन देवी तुलसी भी व्रत रखती हैं।
- कलावे से करें ये काम - जो लोग धन से जुड़ी कामना करते हैं, उन्हें इस दिन अपनी लंबाई जितना लंबा कलावा लेकर तुलसी जी को अपनी मनोकामना बताते हुए पौधे में बांध दें। इसके साथ ही पीले रंग का धागा लेकर उसमें 108 गांठें लगाकर तुलसी के पौधे के चारों ओर बांध दें। इससे आर्थिक तंगी दूर होती है।
यह भी पढ़ें: Nirjala Ekadashi 2025: क्या है निर्जला एकादशी व्रत का नियम? जिससे खंडित नहीं होगा आपका व्रत
अस्वीकरण: इस लेख में बताए गए उपाय/लाभ/सलाह और कथन केवल सामान्य सूचना के लिए हैं। दैनिक जागरण तथा जागरण न्यू मीडिया यहां इस लेख फीचर में लिखी गई बातों का समर्थन नहीं करता है। इस लेख में निहित जानकारी विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/मान्यताओं/धर्मग्रंथों/दंतकथाओं से संग्रहित की गई हैं। पाठकों से अनुरोध है कि लेख को अंतिम सत्य अथवा दावा न मानें एवं अपने विवेक का उपयोग करें। दैनिक जागरण तथा जागरण न्यू मीडिया अंधविश्वास के खिलाफ है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।