Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Nirjala Ekadashi 2024: इन शुभ योग के बीच होगा निर्जला एकादशी व्रत का पारण, मिलेगा पूजा का पूर्ण फल

    Updated: Sat, 08 Jun 2024 01:46 PM (IST)

    निर्जला एकादशी 18 जून को मनाई जाएगी। इस दिन श्री हरि विष्णु और देवी लक्ष्मी की पूजा का विधान है। ऐसी मान्यता है कि जो भक्त इस दिन का उपवास रखते हैं उन्हें जीवन में कभी परेशान नहीं होना पड़ता है। साथ ही घर में कभी धन-दौलत की कमी नहीं होती है। वहीं इस दिन कई शुभ योग का निर्माण भी हो रहा है।

    Hero Image
    Nirjala Ekadashi 2024: निर्जला एकादशी शुभ योग -

    धर्म डेस्क, नई दिल्ली। हिंदू धर्म में निर्जला एकादशी का व्रत बेहद शुभ माना जाता है। इस दिन श्री हरि विष्णु और देवी लक्ष्मी की पूजा का विधान है। यह ज्येष्ठ माह 18 जून, 2024 को मनाई जाएगी। ऐसी मान्यता है कि जो भक्त इस दिन का उपवास रखते हैं, उन्हें जीवन में कभी परेशान नहीं होना पड़ता है। साथ ही घर में कभी धन-दौलत की कमी नहीं होती है। वहीं, इस दिन कई शुभ योग का निर्माण हो रहा है, तो चलिए जानते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह भी पढ़ें: Jyeshtha Purnima 2024: ज्येष्ठ पूर्णिमा के दिन मां लक्ष्मी को लगाएं यह भोग, घर से दूर होगी दरिद्रता

    निर्जला एकादशी शुभ योग

    इस साल निर्जला एकादशी (Nirjala Ekadashi 2024) पर 3 शुभ योग का निर्माण एक साथ हो रहा है। इस वजह से यह तिथि बेहद शुभ होने वाली है। दरअसल, इस दिन त्रिपुष्कर योग, शिव योग और स्वाति नक्षत्र का अद्भुत संयोग बन रहा है। त्रिपुष्कर योग 18 जून दोपहर 03 बजकर 56 मिनट से 19 जून सुबह 05 बजकर 24 मिनट तक रहेगा।

    साथ ही स्वाति नक्षत्र भोर से दोपहर 03 बजकर 56 मिनट तक रहेगा। इसके अलावा शिव योग सुबह से लेकर रात्रि 09 बजकर 39 मिनट तक रहेगा।

    इन शुभ योग के बीच होगा पारण

    निर्जला एकादशी का पारण 19 जून को सुबह होगा। इस दिन सर्वार्थ सिद्धि योग, रवि योग और अमृत सिद्धि योग का निर्माण हो रहा है। ये तीनों शुभ योग 19 जून को शाम 05 बजकर 23 मिनट से अगले दिन 20 जून को 05 बजकर 24 मिनट तक रहेगा। ऐसे में इस दिन पारण करने से अक्षय फलों की प्राप्ति होगी।

    यह भी पढ़ें: Vinayak Chaturthi 2024: विनायक चतुर्थी के दिन अपनी पूजा थाली में शामिल करें ये चीजें, पूरे साल किस्मत देगी साथ

    अस्वीकरण: ''इस लेख में बताए गए उपाय/लाभ/सलाह और कथन केवल सामान्य सूचना के लिए हैं। दैनिक जागरण तथा जागरण न्यू मीडिया यहां इस लेख फीचर में लिखी गई बातों का समर्थन नहीं करता है। इस लेख में निहित जानकारी विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/मान्यताओं/धर्मग्रंथों/दंतकथाओं से संग्रहित की गई हैं। पाठकों से अनुरोध है कि लेख को अंतिम सत्य अथवा दावा न मानें एवं अपने विवेक का उपयोग करें। दैनिक जागरण तथा जागरण न्यू मीडिया अंधविश्वास के खिलाफ है''।