Neem ke Upay नीम से कर लें ये उपाय, एक नहीं बल्कि कई ग्रहों के बुरे प्रभाव से मिलेगी मुक्ति
खाने में नीम जितना कड़वा होता है इससे उतने ही अधिक फायदे भी मिलते हैं। केवल वैज्ञानिक दृष्टि से ही नहीं बल्कि ज्योतिष दृष्टि से भी नीम को बहुत ही खास माना गया है। ऐसे में यदि आप नीम से कुछ उपाय करते हैं तो उससे आपको जीवन में चल रही कई समस्याओं का समाधान मिल सकता है।

धर्म डेस्क, नई दिल्ली। नीम के पत्तों से लेकर इसकी छाल तक में कई तरह के औषधीय गुण पाए जाते हैं। ज्योतिष शास्त्र में नीम के पेड़ से संबंधित कुछ उपाय बताए गए हैं, जिन्हें करने से आपको कई तरह की परेशानियों से मुक्ति मिल सकती है। चलिए जानते हैं इसके बारे में।
नीम लगाने के फायदे
ज्योतिष शास्त्र में माना गया है कि घर के आसपास नीम का पेड़ लगाने से मंगल ग्रह शांत होता है। इसके साथ ही साधक पर शनिदेव की कृपा भी बनी रहती है। वास्तु के अनुसार, नीम का पेड़ लगाने के लिए दक्षिण दिशा को सबसे उत्तम माना गया है। इससे घर में बरकत बनी रहती है।
शनि दोष से मिलेगी राहत
नीम के पत्तों को उबालकर उस पानी से घर को पोछा लगाएं या फिर इस पानी का घर में छिड़काव करें। ऐसा करने से नकारात्मक ऊर्जा समेत आपको कई समस्याओं से छुटकारा मिल सकता है। इसके साथ ही यह भी माना जाता है कि नीम की लकड़ी की माला पहनने से भी शनि देव की कृपा साधक पर बनी रहती है। वहीं अगर नीम की लकड़ी से हवन किया जाए, तो इससे शनि ग्रह शांत होता है।
यह भी पढ़ें - Plant Vastu Tips: वास्तु के अनुसार, घर में भूलकर भी न लगाएं ये पौधे, वरना छिन जाएगा सुख-चैन
दूर होगी नकारात्मकता
घर से नकारात्मकता दूर करने के लिए आपको रोजाना घर में नीम की सूखी पत्तियों का धुआ करना चाहिए। इससे आपको नेगेटिव एनर्जी से छुटकारा मिलता है और परिवार में सुख-शांति का माहौल बना रहता है। इसके साथ ही व्यक्ति को कई तरह की बीमारियों से भी मुक्ति मिल सकती है।
(Picture Credit: Freepik)
शांत होगा राहु-केतु दोष
अगर आपकी कुंडली में राहु-केतु से संंबंधित दोष है तो ऐसे में नीम का यह उपाय आपके काम आ सकता है। इसके लिए नीम की पत्तियां उबालकर उस पानी से रोजाना स्नान करना चाहिए। इसके साथ ही रोजाना नीम के पेड़ में जल चढ़ाने से व्यकति को हनुमान जी की कृपा की भी प्राप्ति हो सकती है।
यह भी पढ़ें - Manglik Dosh: मंगल दोष से छुटकारा पाने के लिए करें ये उपाय, वैवाहिक जीवन की दूर होंगी मुश्किलें
अस्वीकरण: इस लेख में बताए गए उपाय/लाभ/सलाह और कथन केवल सामान्य सूचना के लिए हैं। दैनिक जागरण तथा जागरण न्यू मीडिया यहां इस लेख फीचर में लिखी गई बातों का समर्थन नहीं करता है। इस लेख में निहित जानकारी विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/मान्यताओं/धर्मग्रंथों/दंतकथाओं से संग्रहित की गई हैं। पाठकों से अनुरोध है कि लेख को अंतिम सत्य अथवा दावा न मानें एवं अपने विवेक का उपयोग करें। दैनिक जागरण तथा जागरण न्यू मीडिया अंधविश्वास के खिलाफ है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।