Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Neem Ke Upay: नीम का पेड़ दिला सकता है केतु, शनि और पितृ दोष से मुक्ति, ये उपाय करने से होगा धन लाभ

    By Shivani SinghEdited By:
    Updated: Fri, 10 Jun 2022 03:53 PM (IST)

    Neem Ke Upay नीम का धार्मिक महत्व भी काफी है। दैवीय शक्तियों से भरपूर नीम का इस्तेमाल करके व्यक्ति कुंडली से मंगल शनि और केतु ग्रह के दोषों को कम कर सकता है। जानिए नीम से कौन से उपाय करना होगा शुभ।

    Hero Image
    Neem Ke Upay कुंडली के दोषों से निजात पाने के लिए नीम से करें ये उपाय

    नई दिल्ली, Neem Ke Upay: वास्तु शास्त्र में पेड़-पौधे का बहुत अधिक महत्व है। पेड़-पौधों से न केवल घर को खूबसूरत बनाने में मदद करते हैं बल्कि घर के वास्तु को भी दूर करने में मदद करते हैं। लेकिन नीम की बात करें तो इसका पेड़ औषधीय गुणों से भरपूर होने के साथ-साथ धार्मिक महत्व भी काफी है। नीम का संबंध मंगल ग्रह के अलावा शनि और केतु ग्रह से भी है। इसलिए अगर घर के बाहर लगाना चाहते है, तो हमेशा दक्षिण दिशा की ओर ही लगाना चाहिए। इसके अलावा ज्योतिष शास्त्र में नीम की लकड़ी का भी महत्व है। इसका इस्तेमाल करके जातक कई तरह के दोषों से छुटकारा पा सकता है। जानिए ज्योतिष शास्त्र के अनुसार कैसे नीम का इस्तेमाल करना होगा शुभ।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कुंडली के दोषों से निजात पाने के लिए नीम से करें ये उपाय

    शनि और केतु ग्रहों का शांति के लिए

    ज्योतिष शास्त्र के अनुसार नीम का संबंध शनि और केतु ग्रह है। इसलिए इन दोनों ही ग्रहों को शांत करने के लिए नीम का इस्तेमाल कर सकते हैं। अगर घर के बाहर नीम का पेड़ लगाएं।

    नीम की लकड़ियों से हवन करने से शनि ग्रह शांत होता है। इसलिए हो सके तो सप्ताह में एक बार हवन में नीम की लकड़ी का इस्तेमाल जरूर करें।

    कुंडली में केतु ग्रह को शांत करने के लिए नीम की पत्तियों का रस निकालकर नहाने वाले जल में मिलाकर स्नान कर लें। ऐसा करने से आपको हर समस्या से भी छुटकारा मिल जाएगा।

    भगवान हनुमान को प्रसन्न करने के लिए

    ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, नीम की पूजा करने से भगवान हनुमान भी जल्द प्रसन्न हो जाते हैं। इसलिए रोजाना जल जरूर अर्पित करें।

    सकारात्मक ऊर्जा के लिए

    घर या फिर के बाहर नीम का पेड़ जरूर लगाएं। ऐसा करने से आसपास सकारात्मक ऊर्जा अधिक पैदा होगी। क्योंकि नीम के पेड़ को मां दुर्गा का प्रतीक माना जाता है। इसी कारण इसे नीमारी देवी भी कहते हैं।

    पितृदोष से मुक्ति के लिए

    ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, अगर किसी व्यक्ति की कुंडली में पितृदोष हैं तो वह घर के दक्षिण या भी वायव्य कोण (उत्तर-पश्चिम) में नीम का पेड़ जरूर लगवाएं। ऐसे करने से पितृ दोष से मुक्ति मिलने के साथ पितरों का आशीर्वाद हमेशा बना रहता है।

    शनि की दशा सही करने के लिए

    वास्तु शास्त्र के अनुसार, अगर किसी व्यक्ति की कुंडली में शनि की महादशा चल रही है, तो नीम की लकड़ी के माला बनाकर पहन लें। इससे शनि का अशुभ प्रभाव भी कम हो जाएगा और शुभ फलों की प्राप्ति होगी।

    Pic Credit- Instagram/afriky

    डिसक्लेमर

    'इस लेख में निहित किसी भी जानकारी/सामग्री/गणना की सटीकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संग्रहित कर ये जानकारियां आप तक पहुंचाई गई हैं। हमारा उद्देश्य महज सूचना पहुंचाना है, इसके उपयोगकर्ता इसे महज सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त, इसके किसी भी उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता की ही रहेगी।'