Navroz 2025: पारसी नववर्ष की इन शुभ संदेशों से दें शुभकामनाएं, दिन रहेगा खुशनुमा
पारसी नव वर्ष यानी नवरोज (Nowruz) को बहुत ज्यादा महत्वपूर्ण माना गया है। यह पर्व ईरानी कैलेंडर के पहले दिन आमतौर पर 20 मार्च या वसंत विषुव के आसपास शुरु होता है और 13 दिनों तक चलता है। नवरोज को वसंत ऋतु की शुरुआत के रूप में भी देखा जाता है तो आइए इस दिन (Navroz Wishes 2025) को और भी खुशनुमा बनाने के लिए अपने प्रियजनों का शुभकामनाएं दें।

धर्म डेस्क, नई दिल्ली। नवरोज, पारसी समुदाय का एक महत्वपूर्ण पर्व है, जो नए साल की शुरुआत का प्रतीक है। यह त्योहार वसंत विषुव के दिन मनाया जाता है, जो आमतौर पर 20 मार्च को पड़ता है। नवरोज का मतलब है "नया दिन"। यह त्योहार न केवल पारसी समुदाय के लिए, बल्कि कई अन्य समुदायों के लिए भी महत्वपूर्ण धार्मिक उत्सव है। इस दिन, पारसी समुदाय के लोग अपने घरों को साफ करते हैं, नए कपड़े पहनते हैं और विभिन्न प्रकार के नियमों का पालन करते हैं। इसके साथ ही वे एक दूसरे को उपहार देते हैं और तरह-तरह भोजन का आनंद लेते हैं।
इस शुभ अवसर पर को और भी ज्यादा खुशनुमा बनाने के लिए अपने प्रियजनों को यहां दिए गए शुभ संदेशों (Navroz Wishes) से मुबारकबाद जरूर दें, जिससे उनका यह दिन और भी ज्यादा खुशनुमा हो जाए।
नवरोज की शुभकामनाएं (Navroz Wishes 2025)
- नवरोज मुबारक हो! यह नया साल आपके जीवन में खुशियां, समृद्धि और सफलता लेकर आए।
- नवरोज के इस पावन अवसर पर, हम आपके और आपके परिवार के लिए सुख, शांति और समृद्धि की कामना करते हैं।
- नवरोज की शुभकामनाएं! यह नया साल आपके जीवन में नई उम्मीदें, नए सपने और नई उपलब्धियां लेकर आए।
- नवरोज के इस शुभ दिन पर, हम आपको और आपके परिवार को हार्दिक शुभकामनाएं देते हैं।
- नवरोज मुबारक! यह नया साल आपके जीवन में प्यार, खुशियां और समृद्धि लेकर आए।
- मुझे तेरे ख्वाबों से प्यार इतना है, कि खुद को उनके लिए निसार कर दूं, करूं बस तुझसे मैं मोहब्बत इतनी,और अपना ये साल तेरे नाम कर दूं, पारसी नवरोज मुबारक।
- घर में आई खुशियों की बधाई, पुराने साल को करो अलविदा, मिलकर मनाओ पारसी नववर्ष, नवरोज मुबारक।
- आपको नवरोज की शुभकामनाएं, जो सूरज से भी अधिक चमकीला हो और आपके जीवन को खुशियों की चमक से भर दे।
यह भी पढ़ें: Chaitra Amavasya 2025: 29 या 30 मार्च कब है चैत्र अमावस्या? जानिए इसका महत्व और पितृ दोष के उपाय
अस्वीकरण: इस लेख में बताए गए उपाय/लाभ/सलाह और कथन केवल सामान्य सूचना के लिए हैं। दैनिक जागरण तथा जागरण न्यू मीडिया यहां इस लेख फीचर में लिखी गई बातों का समर्थन नहीं करता है। इस लेख में निहित जानकारी विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/मान्यताओं/धर्मग्रंथों/दंतकथाओं से संग्रहित की गई हैं। पाठकों से अनुरोध है कि लेख को अंतिम सत्य अथवा दावा न मानें एवं अपने विवेक का उपयोग करें। दैनिक जागरण तथा जागरण न्यू मीडिया अंधविश्वास के खिलाफ है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।