Mulank 7 Jyotish: इस मूलांक के जातकों का दिन होगा खुशहाल, लेकिन इन बातों का रखें ध्यान
अंक ज्योतिष (Mulank 1 Jyotish) और टैरो कार्ड रीडर पल्लवी एके शर्मा की मानें तो आज यानी 07 जनवरी का दिन मूलांक 07 के जातकों के लिए बेहद महत्वपूर्ण रहने वाला है। लेकिन एंजल की सलाह का पालन करना अधिक आवश्यक है। ऐसे में आइए जानते हैं कि मूलांक 07 के जातकों के लिए आज का दिन कैसा रहने वाला है।

धर्म डेस्क, नई दिल्ली। 07 January 2025 Numerology Prediction: अंक ज्योतिष शास्त्र मुख्य रूप से व्यक्ति के मूलांक पर आधारित होता है। प्रत्येक मूलांक की अपनी एक खासियत होती है। व्यक्ति के मूलांक के आधार पर जीवन से जुड़ी कई महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त की जा सकती है। अंक ज्योतिष के अनुसार, आज यानी 07 जनवरी (Numerology 07 January) का दिन मूलांक 07 के जातकों के लिए खुशियों से भरा रहने वाला है। जिन लोगों का जन्म 7, 16, या 25 तारीख को होता है। उनका मूलांक 07 (Mulank 7 Jyotish) होता है। इनका स्वामी ग्रह केतु को माना जाता है। इस मूलांक के जातक जीवन में आध्यात्मिक खोज की तलाश में रहते हैं। साथ ही भाग्यशाली होते हैं। ऐसे में अंक ज्योतिष और टैरो विशेषज्ञ पल्लवी एके शर्मा से चलिए जानते हैं कि मूलांक 07 के जातकों को आज किन बातों का विशेष ध्यान रखना चाहिए?
एंजल्स की इस सलाह का जरूर करें पालन
- जीवन में अच्छे लोगों से जुड़ें और उनके मार्गदर्शन पर भरोसा करें।
- अपने मन, शरीर और आत्मा का झुकाव आध्यात्मिक की तरफ रखें।
- श्रद्धा अनुसार अन्न और धन का दान मंदिर या गरीब लोगों में करें।
- दूसरों का विरोध किए बिना अपने विचार रखने के अपने तरीकों की सराहना करें।
(Pic Credit-AI)
इन कार्यों से बनाएं दूरी -
- हर चीज को पैसे से तौलना।
- किसी के बारे में टिप्पणी करना।
यह भी पढ़ें: Masik Krishna Janmashtami 2025: साल की पहली मासिक जन्माष्टमी पर इस तरह करें लड्डू गोपाल की पूजा
आज कुछ सेकंड के लिए बिना रुके इसका जाप करें - ''मैं दिव्य रूप से सुन्दर और स्वस्थ हूं। ''
इन मंत्रों का करें जप
- ॐ नमः शिवाय।
- ॐ गं गणपतये नमः।
- नमः शिवाय
- ॐ हुं हनुमते नमः
- रोजाना हनुमान चालीसा का पाठ करें और हनुमान जी से जीवन के संकट को दूर करने के लिए प्रार्थना करें।
इन मंत्रों से करें हनुमान जी को प्रसन्न
- ॐ हं हनुमंते रुद्रात्मकाय हुं फट्
- ॐ हं हनुमते नमः
- ऊँ नमो हनुमते रूद्रावताराय सर्वशत्रुसंहारणाय सर्वरोग हराय सर्ववशीकरणाय रामदूताय स्वाहा
- ऊँ नमो हनुमते आवेशाय आवेशाय स्वाहा
यह भी पढ़ें: Vaikuntha Ekadashi 2025 Date: कब और क्यों मनाई जाती है वैकुण्ठ एकादशी? जानें शुभ मुहूर्त
अस्वीकरण: इस लेख में बताए गए उपाय/लाभ/सलाह और कथन केवल सामान्य सूचना के लिए हैं। दैनिक जागरण तथा जागरण न्यू मीडिया यहां इस लेख फीचर में लिखी गई बातों का समर्थन नहीं करता है। इस लेख में निहित जानकारी विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/मान्यताओं/धर्मग्रंथों/दंतकथाओं से संग्रहित की गई हैं। पाठकों से अनुरोध है कि लेख को अंतिम सत्य अथवा दावा न मानें एवं अपने विवेक का उपयोग करें। दैनिक जागरण तथा जागरण न्यू मीडिया अंधविश्वास के खिलाफ है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।