Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Ank Jyotish: नए साल में इस मूलांक के लोग करें हनुमान जी की उपासना, मिलेगा भरपूर लाभ

    Updated: Wed, 01 Jan 2025 10:02 AM (IST)

    नए साल का सभी को बेसब्री से इंतजार रहता है और यह आशा की जाती है कि नया साल हमारे लिए खुशियों से भरा रहे। आज हम आपको कुछ ऐसे मूलांक के बारे में बताने जा रहे हैं जिनको आने वाले साल में हनुमान जी की उपासना करने से जीवन में बेहतर परिणाम देखने को मिल सकते हैं। तो चलिए जानते हैं कि इस विषय में।

    Hero Image
    Ank Jyotish 2025 किस मूलांक को करनी चाहिए हनुमान जी की पूजा।

    धर्म डेस्क, नई दिल्ली। ज्योतिष शास्त्र में अंक ज्योतिष को विशेष महत्व दिया गया है। यह शास्त्र मुख्य रूप से मूलांक पर आधारित है, जो व्यक्ति की जन्म तिथि से पता लगाया जाता है। उदाहरण के तौर पर अगर किसी व्यक्ति का जन्म किसी भी महीने की 24 तारीख को हुआ है, तो आपका मूलांक 06 माना जाएगा, क्योंकि 02 और 04 को जोड़ 06 होता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस मूलांक को मिलेगा लाभ

    आज हम बात कर रहे हैं मूलांक 09 की, जिसके ग्रह स्वामी मंगल देव माने जाते हैं। जिस भी जातक का जन्म किसी महीने की 09, 18 या फिर 27 तारीख को होता है, उसका मूलांक में 09 माना जाता है। ऐसे में इस जातक को नए साल में हनुमान जी की पूजा-अर्चना से लाभ मिलने वाला है। 

    करें ये काम

    आने वाले साल में मूलांक 09 को अपने जीवन पर मंगल ग्रह का काफी प्रभाव देखने को मिलने वाला है। ऐसे में यदि आप इस माह में हनुमान जी की आराधना करते हैं, तो इससे आपके लिए नए साल में उन्नति के अवसर बनने लगते हैं।

    यह भी पढ़ें - New Year 2025 Upay: नव वर्ष पर राशि अनुसार करें भगवान शिव का अभिषेक, चमक उठेगा किस्मत का सितारा

    इस मूलांक को भी मिलेगा फायदा

    जिस किसी जातक का जन्म किसी भी माह की 05, 14 या फिर 23 तारीख को हुआ है, उसका मूलांक 05 माना जाता है। इस मूलांक के ग्रह स्वामी बुध माने जाते हैं। बुध को बुद्धि, तर्क और वाणी का कारक माना जाता है। माना जा रहा है कि मूलांक 05 के लिए साल 2025 काफी उतार-चढ़ाव भरा रह सकता है। ऐसे में आपको आप हनुमान जी की आराधना से आने वाले साल को बेहतर बना सकते हैं।

    करें ये उपाय

    मूलांक 09 और 05 को अच्छे परिणामों के लिए प्रतिदिन, खासकर मंगलवार के दिन हनुमान जी की पूजा करनी चाहिए। इसी के साथ आप मंगलवार के दिन व्रत भी कर सकते हैं। ऐसा करने से आपको हनुमान जी की कृपा प्राप्त हो सकती है।

    यह भी पढ़ें - New Year 2025: नए साल के दिन इस विधि से करें भगवान गणेश की पूजा, जीवन में नहीं आएगा कोई संकट

    अस्वीकरण: इस लेख में बताए गए उपाय/लाभ/सलाह और कथन केवल सामान्य सूचना के लिए हैं। दैनिक जागरण तथा जागरण न्यू मीडिया यहां इस लेख फीचर में लिखी गई बातों का समर्थन नहीं करता है। इस लेख में निहित जानकारी विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/मान्यताओं/धर्मग्रंथों/दंतकथाओं से संग्रहित की गई हैं। पाठकों से अनुरोध है कि लेख को अंतिम सत्य अथवा दावा न मानें एवं अपने विवेक का उपयोग करें। दैनिक जागरण तथा जागरण न्यू मीडिया अंधविश्वास के खिलाफ है।