Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Monday Puja Tips: सोमवार के दिन करें इस स्तोत्र का पाठ, मिलेगा शिव जी का आशीर्वाद

    Updated: Mon, 16 Sep 2024 07:00 AM (IST)

    सोमवार के दिन भगवान शिव की पूजा का विधान है। ऐसा माना जाता है कि जो लोग भगवान शंकर की आराधना श्रद्धा के साथ करते हैं उनकी सभी इच्छाएं पूर्ण होती हैं। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार सोमवार के दिन पाशुपतास्त्र स्तोत्र पाठ बहुत शुभ माना जाता है। ऐसे में इसका पाठ जरूर करें जिसके बेहतर परिणाम कुछ ही दिनों में आपको देखने को मिल जाएंगे।

    Hero Image
    Monday Puja Tips: पाशुपतास्त्र स्तोत्र का पाठ।

     धर्म डेस्क, नई दिल्ली। भगवान शंकर की पूजा बेहद ही शुभ मानी जाती है। ऐसा कहा जाता है कि शिव जी बहुत जल्द अपने भक्तों पर प्रसन्न हो जाते हैं। ऐसे में सोमवार के दिन भोलेनाथ की पूजा सच्ची श्रद्धा के साथ करें। उन्हें आक, मदार के फूल, बेलपत्र और खीर आदि चीजें अर्पित करें। इससे आपकी सभी मुरादें पूर्ण होंगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, सोमवार के दिन शिवालय जाकर भक्ति-भाव के साथ ''पाशुपतास्त्र स्तोत्र'' (Pashupatastra Stotra Lyric) का पाठ करना भी परम कल्याणकारी माना गया है, जिसके बेहतर परिणाम जल्द ही प्राप्त होते हैं, तो चलिए यहां पढ़ते हैं।

    ।।पाशुपतास्त्र स्तोत्र (Pashupatastra Stotra Lyric)।।

    ॐ नमो भगवते महापाशुपतायातुलबलवीर्यपराक्रमाय त्रिपन्चनयनाय नानारुपाय नानाप्रहरणोद्यताय सर्वांगडरक्ताय भिन्नांजनचयप्रख्याय श्मशान वेतालप्रियाय सर्वविघ्ननिकृन्तन रताय सर्वसिध्दिप्रदाय भक्तानुकम्पिने असंख्यवक्त्रभुजपादाय तस्मिन् सिध्दाय वेतालवित्रासिने शाकिनीक्षोभ जनकाय व्याधिनिग्रहकारिणे पापभन्जनाय सूर्यसोमाग्नित्राय विष्णु कवचाय खडगवज्रहस्ताय यमदण्डवरुणपाशाय रूद्रशूलाय ज्वलज्जिह्राय सर्वरोगविद्रावणाय ग्रहनिग्रहकारिणे दुष्टनागक्षय कारिणे ।

    ॐ कृष्णपिंग्डलाय फट । हूंकारास्त्राय फट । वज्र हस्ताय फट । शक्तये फट । दण्डाय फट । यमाय फट । खडगाय फट । नैऋताय फट । वरुणाय फट । वज्राय फट । पाशाय फट । ध्वजाय फट । अंकुशाय फट । गदायै फट । कुबेराय फट । त्रिशूलाय फट । मुदगराय फट । चक्राय फट । पद्माय फट । नागास्त्राय फट । ईशानाय फट । खेटकास्त्राय फट । मुण्डाय फट । मुण्डास्त्राय फट । काड्कालास्त्राय फट । पिच्छिकास्त्राय फट । क्षुरिकास्त्राय फट । ब्रह्मास्त्राय फट । शक्त्यस्त्राय फट । गणास्त्राय फट । सिध्दास्त्राय फट । पिलिपिच्छास्त्राय फट । गंधर्वास्त्राय फट । पूर्वास्त्रायै फट । दक्षिणास्त्राय फट । वामास्त्राय फट । पश्चिमास्त्राय फट । मंत्रास्त्राय फट । शाकिन्यास्त्राय फट । योगिन्यस्त्राय फट । दण्डास्त्राय फट । महादण्डास्त्राय फट । नमोअस्त्राय फट । शिवास्त्राय फट । ईशानास्त्राय फट । पुरुषास्त्राय फट । अघोरास्त्राय फट । सद्योजातास्त्राय फट । हृदयास्त्राय फट । महास्त्राय फट । गरुडास्त्राय फट । राक्षसास्त्राय फट । दानवास्त्राय फट । क्षौ नरसिन्हास्त्राय फट । त्वष्ट्रास्त्राय फट । सर्वास्त्राय फट । नः फट । वः फट । पः फट । फः फट । मः फट । श्रीः फट । पेः फट । भूः फट । भुवः फट । स्वः फट । महः फट । जनः फट । तपः फट । सत्यं फट । सर्वलोक फट । सर्वपाताल फट । सर्वतत्व फट । सर्वप्राण फट । सर्वनाड़ी फट । सर्वकारण फट । सर्वदेव फट । ह्रीं फट । श्रीं फट । डूं फट । स्त्रुं फट । स्वां फट । लां फट । वैराग्याय फट । मायास्त्राय फट । कामास्त्राय फट । क्षेत्रपालास्त्राय फट । हुंकरास्त्राय फट । भास्करास्त्राय फट । चंद्रास्त्राय फट । विघ्नेश्वरास्त्राय फट । गौः गां फट । स्त्रों स्त्रौं फट । हौं हों फट । भ्रामय भ्रामय फट । संतापय संतापय फट । छादय छादय फट । उन्मूलय उन्मूलय फट । त्रासय त्रासय फट । संजीवय संजीवय फट । विद्रावय विद्रावय फट । सर्वदुरितं नाशय नाशय फट ।

    यह भी पढ़ें: Jitiya Vrat 2024 Daan: जितिया व्रत के दिन इन चीजों का दान बेहद है जरूरी, तभी पूर्ण माना जाएगा व्रत

    अस्वीकरण: इस लेख में बताए गए उपाय/लाभ/सलाह और कथन केवल सामान्य सूचना के लिए हैं। दैनिक जागरण तथा जागरण न्यू मीडिया यहां इस लेख फीचर में लिखी गई बातों का समर्थन नहीं करता है। इस लेख में निहित जानकारी विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/मान्यताओं/धर्मग्रंथों/दंतकथाओं से संग्रहित की गई हैं। पाठकों से अनुरोध है कि लेख को अंतिम सत्य अथवा दावा न मानें एवं अपने विवेक का उपयोग करें। दैनिक जागरण तथा जागरण न्यू मीडिया अंधविश्वास के खिलाफ है।