Budh Gochar 2025: मेष में उच्च के सूर्य से 7 मई को मिलेंगे बुध, इन राशि वालों को होगा फायदा
Budh Gochar 2025 व्यापार और वाणी के कारक ग्रह बुध 7 मई 2025 को रात 353 मिनट पर मीन राशि से निकलकर मेष राशि में आने जा रहे हैं। मंगल के स्वामित्व वाली इस राशि में सूर्य उच्च के होकर पहले से मौजूद हैं। यहां कम्युनिकेशन के कारण बुध के आने से बातें सीधी स्पष्ट और तीखी होंगी।

धर्म डेस्क, नई दिल्ली। ग्रहों के राजकुमार बुध एक राशि में करीब 21 दिनों तक रहता है। लिहाजा, अगले 21 दिन सभी राशियों के लोगों की वाणी, कम्युनिकेशन, बुद्धि और व्यापार के मामले में कई तरह के असर देखने को मिलेंगे। मेष राशि में उच्च के सूर्य के पहले से बैठे होने की वजह से यहां बुधादित्य योग बनेगा।
मंगल की राशि मेष में जल्दबाजी और उग्रता होती है। ऐसे में यहां बुध के आने से लोगों के कम्युनिकेशन में तल्खी दिख सकती है। उनकी बातें साफ और स्पष्ट होंगी। बुध के इस गोचर से जातकों को करियर में मनचाहे परिणाम मिलते हैं।
यदि कुंडली में बुध अच्छी स्थिति में हुए, तो व्यापार में मनचाहा लाभ और प्रतिष्ठा दे सकते हैं। वहीं, यदि कुंडली में बुध खराब स्थिति में हुए, तो बातों की वजह से लड़ाई-झगड़े हो सकते हैं। आइए जानते हैं इस गोचर से किन अन्य राशियों को मिलेगा लाभ।
मिथुन राशि
बुध का मेष राशि में गोचर मिथुन राशि वालों के लिए अच्छा रहेगा। मिथुन के स्वामी बुध का मेष राशि में उच्च के सूर्य के साथ बैठने से कम्युनिकेशन अच्छा रहेगा। छोटे भाई-बहनों, पड़ोसियों के साथ अच्छा समय बीतेगा। मिथुन राशि से लाभ स्थान में बुध के होने से आय के नए स्रोत खुलेंगे और व्यापार या नौकरी में पद-प्रतिष्ठा बनेगी।
सिंह राशि
मेष राशि में सूर्य के साथ बैठे होने पर त्रिकोण में सिंह राशि के साथ सामंजस्य होने की वजह से प्रेम संबंध, मनोरंजन, बच्चों के साथ समय बिताने का मौका मिलेगा। बच्चों की शिक्षा और मार्गदर्शन करने में योगदान देंगे। पूर्व पुण्य के उदित होने से भी लाभ मिल सकता है।
यह भी पढ़ें- Pradosh Vrat 2025: भगवान शिव की पूजा के समय करें इन मंत्रों का जप, पूरे हो जाएंगे अधूरे काम
तुला राशि
इस गोचर से तुला राशि वालों को विशेष लाभ होगा। पार्टनर के साथ संबंध अच्छे रहेंगे और पार्टनर का पूरा सहयोग मिलेगा। बिजनेस में भी लाभ मिल सकता है। पारिवारिक जीवन में भी सुख-शांति बनी रहेगी।
यह भी पढ़ें- Vyomika: विंग कमांडर व्योमिका का जैसा नाम वैसा काम, उनके मूलांक से जानिए उनकी पर्सनालिटी
अस्वीकरण: इस लेख में बताए गए उपाय/लाभ/सलाह और कथन केवल सामान्य सूचना के लिए हैं। दैनिक जागरण तथा जागरण न्यू मीडिया यहां इस लेख फीचर में लिखी गई बातों का समर्थन नहीं करता है। इस लेख में निहित जानकारी विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/मान्यताओं/धर्मग्रंथों/दंतकथाओं से संग्रहित की गई हैं। पाठकों से अनुरोध है कि लेख को अंतिम सत्य अथवा दावा न मानें एवं अपने विवेक का उपयोग करें। दैनिक जागरण तथा जागरण न्यू मीडिया अंधविश्वास के खिलाफ है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।