Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    May 2025 Shubh Muhurat: विवाह से लेकर गृह प्रवेश तक, मई में बन रहे हैं कई शुभ मुहूर्त

    Updated: Mon, 28 Apr 2025 03:28 PM (IST)

    हिंदू धर्म में कोई भी मांगलिक या शुभ कार्य शुभ मुहूर्त देखकर ही किया जाता है। मई के महीन में विवाह से लेकर गृह प्रवेश आदि के लिए कई शुभ मुहूर्त बन रहे हैं। अगर आप इस महीने में कोई धार्मिक आयोजन करना चाहते हैं तो एक बार शुभ मुहूर्त की सूची जरूर देख लें। चलिए जानते हैं पंडित हर्षित शर्मा जी से मई माह के शुभ मुहूर्त।

    Hero Image
    May 2025 Shubh Muhurat: पढ़िए मई में आने वाले शुभ मुहूर्त। (Picture Credit: Freepik)

    धर्म डेस्क, नई दिल्ली। हिंदू धर्म में माना गया है कि, अगर आप कोई भी शुभ कार्य, शुभ मुहूर्त में करते हैं, तो इससे आपको उस काम का शुभ परिणाम देखने को मिलता है। ऐसे में अगर आप मई के महीने में विवाह (Vivah Muhurat May 2025), मुंडन या गृह प्रवेश आदि का मन बना रहे हैं, तो इसके लिए शुभ मुहूर्त की सूची देख सकते हैं। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मई 2025 में शुभ मुहूर्त सूची

    सर्वार्थ सिद्धि योग (Sarvartha Siddhi Yog 2025)

    सर्वार्थ सिद्धि योग को ज्योतिष शास्त्र की दृष्टि से काफी शुभ माना जाता है।  मई में यह योग  02, 04, 10, 14, 18, 19, 23, 25, 27, 28, 29 और 30 के दिन बन रहा है।

    अमृत सिद्धि योग (Amrit Siddhi Yog 2025)

    ज्योतिष शास्त्र में अमृत सिद्धि योग को भी एक शुभ योग माना जाता है। मई माह में यह योग केवल दो दिन यानी 14 और 23 मई को बन रहा है।

    वाहन और प्रॉपर्टी खरीद मुहूर्त

    वाहन की खरीदारी के लिए - 02, 04, 09, 11, 18 और 23 मई का दिन शुभ रहने वाला है।

    प्रॉपर्टी या घर इत्यादि की खरीद के लिए - मई माह में प्रॉपर्टी आदि खरीदने के लिए 02, 06, 07, 12, 13, 17, 22, 23 और 31 मई का दिन अच्छा है।

    यह भी पढ़ें - Vivah Muhurat In May 2025: मई में 15 दिन बजेगी शहनाई, नोट कर लीजिए शादी के शुभ मुहूर्त

    विवाह हेतु मुहूर्त -

    05, 06, 08, 09, 14, 16, 17, 18, 22, 23, 27 और 28 मई का दिन विवाह के लिए शुभ रहने वाला है।

    गृह प्रवेश हेतु मुहूर्त - गृह प्रवेश के लिए मई महीने में 07, 08, 10, 14, 17, 22, 23 और 28 मई का दिन शुभ रहने वाला है।

    नामकरण के लिए मुहूर्त - पंचांग के अनुसार, मई में नामकरण हेतु 04, 07, 08, 09, 11, 14, 18, 19, 22, 23, 25 और 28 मई को शुभ मुहूर्त बन रहे हैं।

    अन्नप्राशन हेतु मुहूर्त -  01, 09, 14, 19 और 28 मई का दिन अन्नप्राशन मुहूर्त के लिए शुभ है।

    (Picture Credit: Freepik)

    यह भी पढ़ें - Mundan Muhurat 2025: साल 2025 में कब-कब करा सकते हैं बच्चों का मुंडन? जानें सही डेट्स

    कर्णवेध हेतु मुहूर्त -  01, 02, 03, 04, 09, 10, 14, 23, 24, 25, 28 और 31 मई का दिन शुभ रहने वाला है।

    उपनयन/जनेऊ मुहूर्त -  पंचांग के अनुसार, जनेऊ संस्कार के लिए  01, 02, 07, 08, 09, 14, 27, 28, 29 और 31 मई का दिन सबसे अच्छा माना जा रहा है।

    विद्यारम्भ हेतु मुहूर्त - मई के महीने में 01, 02, 14, 18, 19 और 23 मई को विद्यारम्भ संस्कार हेतु मुहूर्त बन रहे हैं।

    मुंडन हेतु मुहूर्त - मुंडन के लिए 14, 15, 19 और 28 मई का दिन शुभ रहने वाला है।