Masik Krishna Janmashtami 2025: मासिक जन्माष्टमी पर इस तरह करें लड्डू गोपाल की पूजा
हर महीने कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि पर मासिक कृष्ण जन्माष्टमी का पर्व मनाया जाता है। इस दिन पर कई साधक व्रत करते हैं और भगवान श्रीकृष्ण व राधा रानी की पूजा करते हैं। मान्यता है कि इस दिन बाल गोपाल की पूजा करने से सभी मनोकामनाएं पूरी होती हैं।

धर्म डेस्क, नई दिल्ली। हर माह में आने वाली कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि को भगवान कृष्ण की पूजा-अर्चना के लिए काफी शुभ माना गया है। मासिक कृष्ण जन्माष्टमी (Masik Janmashtami 2025 Date) के दिन आप उसके बाल स्वरूप यानी लड्डू गोपाल की पूजा द्वारा भी शुभ फलों की प्राप्ति कर सकते हैं। ऐसे में आप मासिक कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर इस विधि से लड्डू गोपाल की पूजा कर सकते हैं।
मासिक कृष्ण जन्माष्टमी मुहूर्त
ज्येष्ठ माह के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि की शुरुआत 20 मई को प्रातः 5 बजकर 51 मिटन पर हो रही है। वहीं इस तिथि का समापन 21 मई को प्रातः 4 बजकर 55 मिनट पर होगा। ऐसे में मासिक कृष्ण जन्माष्टमी का व्रत मंगलवार 20 मई को किया जाएगा। इस दिन पर पूजा का मुहूर्त रात 11 बजकर 57 मिनट से देर रात 12 बजकर 38 मिनट तक रहने वाला है।
इस तरह करें पूजा
- मासिक जन्माष्टमी के दिन सुबह जल्दी उठकर स्नान आदि कर लें।
- इसके बाद घंटी बजाकर लड्डू गोपाल को उठाएं।
- लड्डू गोपाल को स्नान कराने के बाद साफ-सुथरे और नए वस्त्र पहनाएं।
- लड्डू गोपाल को चंदन का तिलक लगाएं और श्रद्धापूर्वक उनका शृंगार करें।
- तुलसी का पत्ता डालकर माखन-मिश्री या पंचामृत का भोग लगाएं।
- कृष्ण जी के मंत्रों का जप करते हुए अंत में आरती करें।
अर्पित करें ये चीजें
मासिक कृष्ण जन्माष्टमी के दिन आप लड्डू गोपाल को भोग के रूप में खीर माखन मिश्री, पंचामृत आदि अर्पित कर सकते हैं। भोग में तुलसी दल जरूर शामिल करें, क्योंकि इसके बिना लड्डू गोपाल का भोग अधूरा माना जाता है। इसी के साथ लड्डू गोपाल को बासुरी और मोर पंख अर्पित करना भी काफी शुभ माना जाता है।
यह भी पढ़ें - Masik Krishna Janmashtami की पूजा में करें इस चालीसा का पाठ, सभी मुरादें जल्द होंगी पूरी
भगवान कृष्ण के मंत्र -
- ॐ कृष्णाय नमः
- ॐ नमो भगवते श्री गोविन्दाय
- ॐ देव्किनन्दनाय विधमहे वासुदेवाय धीमहि तन्नो कृष्ण:प्रचोदयात
- ओम क्लीम कृष्णाय नमः
- गोकुल नाथाय नमः
- ॐ श्री कृष्णः शरणं ममः
यह भी पढ़ें - Krishna Janmashtami 2025: इंद्र और शिववास योग में मनाई जाएगी मासिक जन्माष्टमी, पूरी होगी मनचाही मुराद
अस्वीकरण: इस लेख में बताए गए उपाय/लाभ/सलाह और कथन केवल सामान्य सूचना के लिए हैं। दैनिक जागरण तथा जागरण न्यू मीडिया यहां इस लेख फीचर में लिखी गई बातों का समर्थन नहीं करता है। इस लेख में निहित जानकारी विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/मान्यताओं/धर्मग्रंथों/दंतकथाओं से संग्रहित की गई हैं। पाठकों से अनुरोध है कि लेख को अंतिम सत्य अथवा दावा न मानें एवं अपने विवेक का उपयोग करें। दैनिक जागरण तथा जागरण न्यू मीडिया अंधविश्वास के खिलाफ है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।