Married Life Tips: रोज हो रहे हैं लड़ाई-झगड़े, तो इन उपायों से बनाएं वैवाहिक जीवन को खुशहाल
विवाह हिंदू धर्म के 16 संस्कारों में से एक माना जाता है। हर व्यक्ति की यही चाह रहती है कि उसका वैवाहिक जीवन सुखी हो। लेकिन कई बार न चाहते हुए भी व्यक्ति को अपने शादीशुदा जीवन में लड़ाई-झगड़े जैसी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। ऐसे में आज हम आपको वैवाहिक जीवन में सुख-शांति बनाए रखने के कुछ उपाय बताने जा रहे हैं।

धर्म डेस्क, नई दिल्ली। विवाह, जीवन में एक महत्वपूर्ण हिस्सा है। व्यक्ति का वैवाहिक जीवन अच्छा रहे तो इसका सकारात्मक प्रभाव उसके शारीरिक व मानसिक स्वास्थ्य पर भी पड़ता है। ऐसे में अगर आपके और आपके पार्टनर के बीच बेवजह का क्लेश होते रहता है, तो इसके लिए आप कुछ उपाय कर सकते हैं, जिससे आपको लाभ देखने को मिल सकता है।
कर सकते हैं ये उपाय
अगर बिना वजह ही पति-पत्नी के बीच लड़ाई होती रहती है, तो इसके लिए रात में सोने से पहले अपने पति के सिरहाने के पास चुटकी भर सिंदूर रख दें। अगली सुबह उठकर इस सिंदूर को अपनी मांग में लगाएं। इससे आपको अपनी स्थिति में लाभ देखने को मिल सकता है।
(Picture Credit: Freepik) (AI Image)
जीवन में बनी रहेगी सुख-शांति
हिंदू मान्यताओं के अनुसार, केले के पौधे में प्रभु श्रीहरि और माता लक्ष्मी का वास माना गया है। ऐसे में अपने शादीशुदा जीवन में खुशहाली बनाए रखने के लिए पति-पत्नी को रोजाना से केले के पौधे की पूजा करनी चाहिए। इससे आपका वैवाहिक जीवन सुख-समृद्धि से भर जाता है।
यह भी पढ़ें - Vastu Tips: गुड लक के लिए सिरहाने रखकर सोएं ये चीजें, अच्छी सेहत का भी मिलेगा वरदान
महिलाएं जरूर करें ये काम
शादीशुदा महिलाओं को पीले रंग की चूड़ी या फिर सोने की चूड़ी जरूर पहननी चाहिए। इससे आपको अपने वैवाहिक जीवन में काफी लाभ देखने को मिल सकता है। इसी के साथ आप गुरुवार के दिन व्रत करें और किसी पीली वस्तु का दान जैसे पीले कपड़े, चने की दाल, पीले रंग की मिठाई और केले आदि का दान कर सकती हैं।
हो सकती है यह वजह
असल में कुंडली में शुक्र देव की स्थिति, व्यक्ति के जीवन में प्रेम की स्थिति को सुनिश्चित करती है। ऐसे में अगर कुंडली में शुक्र देव की स्थिति कमजोर है, तो ऐसे में आपको वैवाहिक जीवन में भी दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है। इसलिए ऐसी स्थिति में पति-पत्नी को शुक्रवार के दिन व्रत आदि जरूर करना चाहिए। इसी के साथ इस दिन किसी कन्या को सफेद रंग की मिठाई भी जरूर खिलाएं।
यह भी पढ़ें - Shri Kale Hanuman Ji Temple: काले 'हनुमान जी' का रहस्य कर देगा हैरान, एक बार दर्शन से कट जाएंगे सभी पाप
अस्वीकरण: इस लेख में बताए गए उपाय/लाभ/सलाह और कथन केवल सामान्य सूचना के लिए हैं। दैनिक जागरण तथा जागरण न्यू मीडिया यहां इस लेख फीचर में लिखी गई बातों का समर्थन नहीं करता है। इस लेख में निहित जानकारी विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/मान्यताओं/धर्मग्रंथों/दंतकथाओं से संग्रहित की गई हैं। पाठकों से अनुरोध है कि लेख को अंतिम सत्य अथवा दावा न मानें एवं अपने विवेक का उपयोग करें। दैनिक जागरण तथा जागरण न्यू मीडिया अंधविश्वास के खिलाफ है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।