Margashirsha Purnima से इन 4 राशियों के शुरू होंगे अच्छे दिन, लेकिन जरूर करें ये उपाय
पूर्णिमा के खास अवसर पर जगत के पालनहार भगवान विष्णु और मां लक्ष्मी की पूजा करना जातक के जीवन के लिए फलदायी साबित होती है। पंचांग के अनुसार इस वर्ष मार्गशीर्ष माह में पूर्णिमा आज यानी 15 दिसंबर को मनाई जा रही है। ज्योतिष गणना के मुताबिक आज से कुछ राशियों (Margashirsha Purnima 2024 Upay) के शुभ दिन शुरू होंगे। आइए जानते हैं इसके बारे में विस्तार से।
धर्म डेस्क, नई दिल्ली। मार्गशीर्ष माह की पूर्णिमा तिथि को मार्गशीर्ष पूर्णिमा के नाम से जाना जाता है। इसी तिथि के समापन के साथ मार्गशीर्ष माह खत्म हो जाएगा और इसके बाद पौष माह की शुरुआत होगी। इस वर्ष पौष माह 16 से दिसंबर से शुरू हो रहा है और इसका समापन 13 जनवरी को होगा। धार्मिक मान्यता है कि मार्गशीर्ष पूर्णिमा के दिन विष्णु जी और मां लक्ष्मी के उपासना करने से जातक को कारोबार में सफलता प्राप्त होती है और रुके हुए धन की प्राप्ति होती है। इसके अलावा गंगा स्नान और दान करने से जीवन में कभी भी किसी चीज की कमी नहीं होती है। ज्योतिष गणना के अनुसार, मार्गशीर्ष पूर्णिमा से मिथुन, कर्क, कन्या और धनु राशि के जातकों की किस्मत चमकने वाली है। इन राशि जातकों को भगवान विष्णु और मां लक्ष्मी का आशीर्वाद प्राप्त होगा, लेकिन इसके लिए विशेष उपाय जरूर करें। ऐसे में आइए जानते हैं कि इन 4 राशियों के द्वारा कौन से उपाय (Margashirsha Purnima 2024 Upay) करना फलदायी साबित होंगे।
इन राशियों को मिलेगा लाभ
मिथुन (Gemini)
मार्गशीर्ष पूर्णिमा के दिन मिथुन राशि के जातकों को शुभ फल की प्राप्ति होगी। इसके लिए जातक सुबह स्नान करने के बाद शुभ मुहूर्त में भगवान विष्णु और मां लक्ष्मी की विधिपूर्वक उपासना करें। साथ ही अन्न और धन का दान करें। मान्यता है कि इस उपाय को करने से जातक को श्रीहरि और देवी लक्ष्मी का आशीर्वाद प्राप्त होगा और घर में सुख और शांति का आगमन होगा।
यह भी पढ़ें: Weekly Vrat Tyohar 09 To 15 December 2024: कब है मोक्षदा एकादशी और मार्गशीर्ष पूर्णिमा? जानें शुभ मुहूर्त
कर्क (Cancer)
कर्क राशि के जातक देवी मां लक्ष्मी की कृपा प्राप्त करने के लिए मार्गशीर्ष पूर्णिमा के दिन पूजा थाली में फल, फूल और मिठाई समेत आदि भोग को शामिल करें। मान्यता है कि ऐसा करने से जातक का जीवन खुशहाल होता है और कुंडली में ग्रहों की स्थिति मजबूत होती है।
कन्या (Virgo)
धनु राशि के जातकों को धन से जुड़ी समस्या से छुटकारा मिलेगा। इस शुभ प्राप्ति के लिए जगत के पालनहार भगवान श्रीकृष्ण को वैजयंती माला चढ़ाएं। ऐसा माना जाता है कि इस उपाय को करने से रुके हुए काम पूरे होते हैं और धन की कमी दूर होती है।
धनु (Sagittarius)
सनातन धर्म में सभी पर्व के दौरान दान करने का विशेष महत्व है। अगर आप अपनी आर्थिक स्थिति मजबूत करना चाहते हैं, तो मार्गशीर्ष पूर्णिमा के दिन मंदिर या गरीब लोगों में अन्न, धन और वस्त्र का दान करें। इस उपाय को करने से सुख-समृद्धि और धन में वृद्धि होती है। साथ ही आर्थिक स्थिति में सुधार होता है।
यह भी पढ़ें: Margashirsha Purnima 2024: इस दिन मनाई जाएगी साल की अंतिम पूर्णिमा, अभी नोट करें डेट और शुभ मुहूर्त
अस्वीकरण: इस लेख में बताए गए उपाय/लाभ/सलाह और कथन केवल सामान्य सूचना के लिए हैं। दैनिक जागरण तथा जागरण न्यू मीडिया यहां इस लेख फीचर में लिखी गई बातों का समर्थन नहीं करता है। इस लेख में निहित जानकारी विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/मान्यताओं/धर्मग्रंथों/दंतकथाओं से संग्रहित की गई हैं। पाठकों से अनुरोध है कि लेख को अंतिम सत्य अथवा दावा न मानें एवं अपने विवेक का उपयोग करें। दैनिक जागरण तथा जागरण न्यू मीडिया अंधविश्वास के खिलाफ है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।