Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Mangalwar Vrat Niyam: मंगलवार व्रत में इन नियम का करें पालन, बरसेगी बजरंगबली की कृपा

    Updated: Mon, 17 Feb 2025 04:50 PM (IST)

    सनातन धर्म में सप्ताह के सभी किसी न किसी देवी-देवता को समर्पित है। इसी प्रकार मंगलवार का दिन श्रीराम के परम भक्त हनुमान जी को समर्पित है। इस दिन बजरंगबली की पूजा-अर्चना करने का विधान है। साथ ही संकटों को दूर करने के लिए व्रत (Mangalwar Vrat Niyam) भी किया जाता है लेकिन व्रत से जुड़े नियम का पालन जरूर करना चाहिए।

    Hero Image
    Mangalwar Vrat: मंगलवार व्रत करने से मिलते हैं कई आध्यात्मिक लाभ (Pic Credit-AI)

    धर्म डेस्क, नई दिल्ली। Mangalwar Vrat Niyam: मंगलवार के दिन भक्त हनुमान जी की विधिपूर्वक पूजा-अर्चना करते हैं। साथ ही उन्हें बूंदी के लड्डू और फल मिठाई समेत आदि चीजों का भोग लगाते हैं। धार्मिक मान्यता है कि सच्चे मन से बजरंगबली की पूजा करने से जीवन में आ रहे दुख और संकट से छुटकारा मिलता है। साथ ही हनुमान जी ( Mangalwar puja rules) की कृपा से बिगड़े काम पूरे होते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अगर आप मंगलवार व्रत कर रहे हैं, तो व्रत से जुड़े नियम का पालन जरूर करें। मान्यता है कि नियम का पालन न करने से साधक को जीवन में कई तरह की समस्या का सामना करना पड़ सकता है। साथ ही हनुमान जी नाराज हो सकते हैं। ऐसे में आइए जानते हैं मंगलवार व्रत के नियम के बारे में।

    (Pic Credit-AI )

    यह भी पढ़ें: Tuesday Puja Tips: हनुमान जी की पूजा से कटेंगे सारे कष्ट, मंगलवार के दिन करें ये काम

    इन बातों का रखें ध्यान

    • अगर आप मंगलवार व्रत कर रहे हैं, तो व्रत में शाम के समय भोजन करें। एक बात का खास ध्यान रखें कि भोजन सात्विक होना चाहिए। इसके अलावा ब्रह्मचर्य का पालन जरूर करें। मंगलवार के दिन काले रंग के कपड़े न पहनें। इस दिन लाल रंग के कपड़े पहनना उत्तम माना जाता है।  
    • इसके अलावा मंगलवार व्रत के दौरान बाल और नाखून काटने से बचना चाहिए। ऐसी मान्यता है कि इस तरह की गलती को करने से मंगल देव नाराज हो सकते हैं, जिससे जीवन में समस्या आ सकती है।  
    •  मंगलवार व्रत में ध्रूमपान, नमक और तामसिक चीजों का सेवन नहीं करना चाहिए। इस गलती को करने से व्रत टूट सकता है और पूजा का शुभ फल प्राप्त नहीं होगा।  
    • इसके अलावा व्रत के दौरान बड़े-बुजुर्गों और महिलाओं से वाद-विवाद न करें और किसी के बारे में कुछ गलत न सोचें। मान्यता है कि इन कामों को करने से कामों का रुकावट आती है।
    • मंगलवार व्रत में दूध, दही, बेसन के लड्डू, मूंग दाल का हलवा, साबूदाने की खिचड़ी और घी में बनी हुई पूरी समेत आदि चीजों का सेवन किया जा सकता है। इन चीजों को खाने से पहले से सच्चे मन से हनुमान जी को भोग लगाएं। इसके बाद लोगों में प्रसाद बाटें।

    मंगलवार व्रत करने से मिलते हैं ये आध्यात्मिक लाभ

    धार्मिक मान्यता है कि मंगलवार व्रत को करने से हनुमान जी (Hanuman ji vrat) की कृपा प्राप्त होती है। साथ ही साधक की सभी मुरादें जल्द पूरी होती हैं। करियर और कारोबार में अधिक तरक्की होती है। रुके हुए काम जल्द पूरे होते हैं।  

    यह भी पढ़ें: Mangalwar Ke Upay: मंगलवार के दिन पूजा के समय करें ये आसान उपाय, बन जाएंगे सारे बिगड़े काम

     

    अस्वीकरण: इस लेख में बताए गए उपाय/लाभ/सलाह और कथन केवल सामान्य सूचना के लिए हैं। दैनिक जागरण तथा जागरण न्यू मीडिया यहां इस लेख फीचर में लिखी गई बातों का समर्थन नहीं करता है। इस लेख में निहित जानकारी विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/मान्यताओं/धर्मग्रंथों/दंतकथाओं से संग्रहित की गई हैं। पाठकों से अनुरोध है कि लेख को अंतिम सत्य अथवा दावा न मानें एवं अपने विवेक का उपयोग करें। दैनिक जागरण तथा जागरण न्यू मीडिया अंधविश्वास के खिलाफ है।