Mandir Vastu Tips: घर के मंदिर में रख दें ये चीजें, दोगुना मिलेगा पूजा का फल
सभी लोग अपनी श्रद्धा भक्ति के अनुसार मंदिर जाकर या घर में ही पूजा-अर्चना करना पसंद करते हैं। वास्तु शास्त्र में माना गया है कि अगर आप अपने घर के मंदिर (Home Temple Vastu Tips) में कुछ ये चीजें रख देते हैं तो इससे मंदिर में आने वाली सकारात्मकता और भी बढ़ जाती है। चलिए जानते हैं इस बारे में।
धर्म डेस्क, नई दिल्ली। आज हम आपको कुछ ऐसी चीजों के बारे में बताना जा रहे हैं, जिन्हें घर के मंदिर में रखने से आपको काफी लाभ मिल सकता है। ऐसा करने से आपके मंदिर की पवित्रता और भी बढ़ जाएगी। लेकिन इसके साथ ही आपको कुछ वास्तु नियमों (Mandir Vastu Tips) का ध्यान भी जरूर रखना चाहिए, तभी आपको इसका लाभ मिल सकता है।
बनी रहेगी सुख-शांति
हिंदू धर्म में तुलसी के पौधे को खास महत्व दिया जाता है। इसे एक बहुत ही पवित्र और पूजनीय पौधा माना गया है। ऐसे में आप अपने घर के मंदिर में तुलसी का पौधा रख सकते हैं। ऐसा करने से घर-परिवार में सुख-शांति का माहौल बना रहता है। इसी के साथ भगवान विष्णु, लड्डू गोपाल और शालिग्राम जी की पूजा में तुलसी पत्र का इस्तेमाल जरूर करना चाहिए, इससे आपको पूजा का पूरा फल मिलता है।
(Picture Credit: Freepik) (AI Image)
रख रख सकते हैं ये चीजें
गंगा नदी की तरह, गंगा का जल भी काफी पवित्र माना जाता है। इसे वास्तु नियमों के अनुसार, अपने घर में रखने से साधक को अद्भुत परिणाम देखने को मिल सकते हैं। इसलिए आप अपने मंदिर में गंगाजल भी रख सकते हैं। इससे पूरे परिवार पर देवी-देवताओं की कृपा दृष्टि बनी रहती है।
यह भी पढ़ें - Vastu Tips: घर में इन 3 जगहों पर भूलकर भी न रखें धन, वरना पैसों की होगी कमी
नहीं आएगा कोई संकट
वास्तु शास्त्र में घर के मंदिर में मंगल कलश स्थापित करना भी काफी शुभ माना गया है। ऐसे में अगर आप विधिवत रूप से अपने घर में मंदिर में मंगल कलश स्थापित करते हैं, तो इससे जीवन में आने वाले सभी संकट दूर हो जाते हैं। इसी के साथ घर के मंदिर में कलश रखने से व्यक्ति पर मां लक्ष्मी का आशीर्वाद भी बना रहता है, जिससे धन संबंधी सारी बाधाएं दूर होने लगती हैं।
(Picture Credit: Freepik) (AI Image)
नहीं सताएगी धन की कमी
दक्षिणावर्ती शंख का संबंध मां लक्ष्मी से माना गया है। ऐसे में आप दक्षिणावर्ती शंख में गंगाजल भरकर घर के मंदिर में रख सकते हैं, इससे आपको काफी अच्छे परिणाम मिलने लगते हैं। इसी के साथ धन संबंधी समस्याओं से मुक्ति के लिए आप मंदिर में कुबेर यंत्र भी रख सकते हैं और रोजाना विधिवत रूप से इसकी पूजा-अर्चना कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें - Shivling Vastu tips: घर में शिवलिंग रखने से पहले जरूर जान लें वास्तु के ये नियम, कभी नहीं आएंगे दुख
अस्वीकरण: इस लेख में बताए गए उपाय/लाभ/सलाह और कथन केवल सामान्य सूचना के लिए हैं। दैनिक जागरण तथा जागरण न्यू मीडिया यहां इस लेख फीचर में लिखी गई बातों का समर्थन नहीं करता है। इस लेख में निहित जानकारी विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/मान्यताओं/धर्मग्रंथों/दंतकथाओं से संग्रहित की गई हैं। पाठकों से अनुरोध है कि लेख को अंतिम सत्य अथवा दावा न मानें एवं अपने विवेक का उपयोग करें। दैनिक जागरण तथा जागरण न्यू मीडिया अंधविश्वास के खिलाफ है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।