Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Mandir Tips: मंदिर से लौटते समय न करें ये गलतियां, वरना नहीं मिलेगा शुभ फल

    Updated: Wed, 17 Sep 2025 02:35 PM (IST)

    मंदिर एक पवित्र स्थान है जहां भक्त दर्शन और पूजा के लिए जाते हैं। वास्तु शास्त्र (Mandir Vastu Tips) की मान्यताओं के अनुसार यदि आप मंदिर से आने के बाद ये काम करते हैं तो इससे आपका शुभ फल नष्ट हो सकता है। ऐसे में चलिए जानते हैं इस बारे में।

    Hero Image
    Mandir Tips in hindi (Picture Credit: Freepik) (AI Image)

    धर्म डेस्क, नई दिल्ली। हर धर्म का अपना एक धार्मिक स्थल होता है, जहां उस धर्म के अनुयायी अपने-अपने तरीके से ईश्वर का आभार प्रकट करन के लिए जाते हैं। इसी तरह हिंदू धर्म में मंदिर जाने जाकर पूजा-अर्चना की जाती है। मंदिर को एक बहुत ही पवित्र स्थान माना गया है, जहां दर्शन मात्र से साधक को लाभ मिल सकता है। आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि आपको मंदिर से लौटकर कौन-सी गलतियां नहीं करनी चाहिए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    न करें ये गलतियां

    अगर आप मंदिर से दर्शन करके लौटे रहे हैं, तो प्रसाद को कभी भी रास्ते में नहीं खाना चाहिए। इसे घर लाकर पूरे परिवार को बांटे और फिर ग्रहण करें। इससे आपके साथ-साथ परिवारजनों को भी देवी-देवताओं की कृपा मिलती है। इसके साथ ही कई लोग प्रसाद आदि चढ़ाकर मंदिर से खाली हाथ लौट आते हैं, लेकिन ऐसा करना भी शुभ नहीं माना गया।

    मंदिर से लौटते समय थोड़ा-सा प्रसाद या जल आदि अपने साथ जरूर लाना चाहिए। आप मंदिर से लाए जल का छिड़काव पूरे घर में कर सकते हैं। इससे नकारात्मक ऊर्जा नष्ट होती है सकारात्मक प्रवाह बना रहता है। वहीं अगर आप शिवलिंग पर जल चढ़ाकर आ रहे हैं, तो थोड़ा-सा जल अपने साथ भी जरूर लाएं और सभी लोगों को में बांटे जिससे बरकत बनी रहती है।

    (Picture Credit: Freepik) 

    इस बात का भी रखें ध्यान

    मंदिर से आने के बाद तुरंत अपने हाथ-पैर भी नहीं धोने चाहिए। क्योंकि वास्तु शास्त्र में माना गया है कि मंदिर से आप अपने साथ सकारात्मक ऊर्जा भी लेकर आते हैं। ऐसे में अगर आप तुरंत ही अपने हाथ-पैर धो लेंगे, तो इससे मंदिर से मिली सकारात्मक ऊर्जा तुरंत ही नष्ट हो जाती है। इसके साथ ही मंदिर से सीधा घर ही लौटना चाहिए, ताकि आपके घर में सकारात्मक ऊर्जा का प्रवाह बना रहे।

    (Picture Credit: Freepik) (AI Image)

    नहीं मिलेगा फल

    मंदिर से लौटकर अपने मन में किसी भी तरह का नकारात्मक विचार नहीं लाना चाहिए। न ही किसी तरह की नकारात्मक या अपनाजनक बातें करनी चाहिए। अगर आप ऐसा करते हैं, तो इससे आपको मंदिर में दर्शन व पूजा-पाठ करने का फल प्राप्त नहीं होता।

    यह भी पढ़ें- Kaudi Mata Temple: देवी के भोग से लेकर स्नान में शामिल है कौड़ी, बाबा विश्वनाथ से है संबंध

    यह भी पढ़ें- Mandir Vastu Tips: घर के मंदिर में बिल्कुल भी न करें ये गलतियां, नाराज हो सकते हैं देवी-देवता

    अस्वीकरण: इस लेख में बताए गए उपाय/लाभ/सलाह और कथन केवल सामान्य सूचना के लिए हैं। दैनिक जागरण तथा जागरण न्यू मीडिया यहां इस लेख फीचर में लिखी गई बातों का समर्थन नहीं करता है। इस लेख में निहित जानकारी विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/मान्यताओं/धर्मग्रंथों/दंतकथाओं से संग्रहित की गई हैं। पाठकों से अनुरोध है कि लेख को अंतिम सत्य अथवा दावा न मानें एवं अपने विवेक का उपयोग करें। दैनिक जागरण तथा जागरण न्यू मीडिया अंधविश्वास के खिलाफ है।