Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Makar Sankranti 2025 Mantra: मकर संक्रांति पर राशि अनुसार करें इन मंत्रों का जप, चमक उठेगा सोया भाग्य

    By Pravin KumarEdited By: Pravin Kumar
    Updated: Mon, 13 Jan 2025 07:08 PM (IST)

    ज्योतिषीय गणना के अनुसार 14 जनवरी को सूर्य देव प्रातः काल (Makar Sankranti 2025) 09 बजकर 03 मिनट पर राशि परिवर्तन करेंगे। सूर्य देव के राशि परिवर्तन करने के साथ ही संक्रांति तिथि शुरू होगी। मकर संक्रांति के शुभ अवसर पर साधक गंगा समेत पवित्र नदियों में स्नान-ध्यान एवं पूजा जप-तप करते हैं। संक्रांति के दिन सूर्य देव की पूजा करने से साधक को अक्षय फल की प्राप्ति होती है।

    Hero Image
    Makar Sankranti 2025 Mantra: सूर्य देव को कैेसे प्रसन्न करें?

    धर्म डेस्क, नई दिल्ली। मकर संक्रांति का त्योहार देशभर में 14 जनवरी को धूमधाम से मनाया जाएगा। इस शुभ अवसर पर बड़ी संख्या में साधक गंगा समेत पवित्र नदियों में आस्था की डुबकी लगाएंगे। साथ ही मां गंगा और सूर्य देव की पूजा करेंगे। धार्मिक मत है कि सूर्य देव की उपासना करने से साधक को अक्षय फल की प्राप्ति होती है। साथ ही आरोग्यता का वरदान मिलता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ज्योतिषियों की मानें तो मकर संक्रांति के दिन कई दुर्लभ संयोग बन रहे हैं। इन योग में सूर्य देव की पूजा करने से साधक को शुभ फल की प्राप्ति होगी। साथ ही करियर और कारोबार में भी मनमुताबिक सफलता मिलेगी। अगर आप भी सूर्य देव की कृपा के भागी बनन चाहते हैं, तो मकर संक्रांति (Makar Sankranti 2025) के दिन स्नान-ध्यान के बाद भक्ति भाव से सूर्य देव की पूजा करें। साथ ही पूजा के समय राशि अनुसार मंत्रों का जप करें।

    यह भी पढ़ें: 14 या 15 जनवरी, कब है मकर संक्रांति? एक क्लिक में नोट करें डेट एवं शुभ मुहूर्त

    राशि अनुसार अभिषेक 

    • मेष राशि के जातक मकर संक्रांति के दिन पूजा के समय 'ॐ गंगायै नमः और ॐ भानवे नमः' मंत्र का जप करें।
    • वृषभ राशि के जातक मकर संक्रांति के दिन पूजा के दौरान 'ॐ हरवल्लभायै नमः और ॐ अनन्ताय नमः' मंत्र का जप करें।
    • मिथुन राशि के जातक मकर संक्रांति के दिन पूजा के समय 'ॐ अनलायै नमः और ॐ वसवे नमः' मंत्र का जप करें।
    • कर्क राशि के जातक मकर संक्रांति के दिन पूजा के समय 'ॐ अव्ययायै नमः और ॐ वीराय नमः' मंत्र का जप करें।
    • सिंह राशि के जातक मकर संक्रांति के दिन पूजा के दौरान 'ॐ श्रीमत्यै नमः और ॐ शान्ताय नमः' मंत्र का जप करें।
    • कन्या राशि के जातक मकर संक्रांति के दिन पूजा के समय 'ॐ त्रिवेण्यै नमः और ॐ ब्रह्मणे नमः' मंत्र का जप करें।
    • तुला राशि के जातक नमकर संक्रांति के दिन पूजा के दौरान 'ॐ सावित्र्यै नमः और ॐ जयिने नमः' मंत्र का जप करें।
    • वृश्चिक राशि के जातक मकर संक्रांति के दिन पूजा के समय 'ॐ नन्दिन्यै नमः और ॐ हरये नमः' मंत्र का जप करें।
    • धनु राशि के जातक मकर संक्रांति के दिन पूजा के दौरान 'ॐ शरण्यै नमः और ॐ परमात्मने नमः' मंत्र का जप करें।
    • मकर राशि के जातक मकर संक्रांति के दिन पूजा के दौरान 'ॐ अनन्तायै नमः और ॐ तरुणाय नमः' मंत्र का जप करें।
    • कुंभ राशि के जातक मकर संक्रांति के दिन पूजा के दौरान 'ॐ शिवदायै नमः और ॐ वरेण्याय नमः मंत्र का जप करें।
    • मीन राशि के जातक मकर संक्रांति के दिन पूजा के दौरान ॐ भीष्ममात्रे नमः और ॐ श्रीमते नमः' मंत्र का जप करें।

    यह भी पढ़ें: मकर संक्रांति के दिन सोने की तरह चमकेगी इन राशियों की किस्मत, बरसेगी हनुमान जी की कृपा

    अस्वीकरण: इस लेख में बताए गए उपाय/लाभ/सलाह और कथन केवल सामान्य सूचना के लिए हैं। दैनिक जागरण तथा जागरण न्यू मीडिया यहां इस लेख फीचर में लिखी गई बातों का समर्थन नहीं करता है। इस लेख में निहित जानकारी विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/मान्यताओं/धर्मग्रंथों/दंतकथाओं से संग्रहित की गई हैं। पाठकों से अनुरोध है कि लेख को अंतिम सत्य अथवा दावा न मानें एवं अपने विवेक का उपयोग करें। दैनिक जागरण तथा जागरण न्यू मीडिया अंधविश्वास के खिलाफ है।