Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Mahalakshmi Vrat 2023: महालक्ष्मी व्रत पर करें ये आसान उपाय, हमेशा भरे रहेंगे धन के भंडार

    By Suman SainiEdited By: Suman Saini
    Updated: Sat, 23 Sep 2023 10:57 AM (IST)

    Mahalakshmi Vrat 2023 सनातन धर्म में महालक्ष्मी व्रत का विशेष महत्व है। यह व्रत मुख्यतः माता लक्ष्मी की कृपा प्राप्त करने के लिए किया जाता है। माता लक्ष्मी को कृपा होने से जीवन में सुख शांति धन और समृद्धि बनी रहती है। ऐसे में आइए जानते हैं कि महालक्ष्मी व्रत के दौरान किन उपायों को करने से व्यक्ति को धन लाभ से लेकर करियर में सफलता मिल सकती है।

    Hero Image
    Mahalakshmi Vrat 2023 पढ़ें महालक्ष्मी व्रत के आसान उपाय।

    नई दिल्ली, अध्यात्म।  Mahalakshmi Vrat Upay: हिंदू पंचांग के अनुसार, प्रतिवर्ष भाद्रपद मास के शुक्ल पक्ष की अष्टमी तिथि से महालक्ष्मी व्रत की शुरुआत होती है और यह व्रत आश्विन मास के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि तक किया जाता है। यह व्रत कम से कम 16 दिनों तक रखने का विधान है। इस साल महालक्ष्मी व्रत की शुरुआत 22 सितंबर 2023 से हो रहा है जो 6 अक्टूबर 2023 तक रखा जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    करें ये आसान उपाय (Mahalakshmi Vrat Upay)

    महालक्ष्मी व्रत के दौरान 16 दिनों तक घी की अखंड ज्योत जलाएं। इससे मां लक्ष्मी घर में वास करती हैं, जिससे व्यक्ति का दुर्भाग्य सौभाग्य में बदल जाता है। वहीं, महालक्ष्मी व्रत के पहले दिन मां लक्ष्मी को खीर का भोग लगाए और फिर इसे 16 कन्याओं में बांट दें। इससे मां लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं और व्यक्ति को समृद्धि और ऐश्वर्य का आशीर्वाद देती हैं।

    नहीं होगी धन की कमी

    महालक्ष्मी व्रत के दिन देवी लक्ष्मी की विधिवत पूजा करने के बाद महालक्ष्मी नमः मंत्र का जाप करें। इस मंत्र का जाप करते हुए एक कच्चे सूत में 16 गांठ लगाकर हर गांठ पर कुमकुम और अक्षत लगाएं। अब इसे देवी लक्ष्मी को अर्पित कर दें। पूजा संपन्न होने के बाद इसे अपने दाहिने हाथ में धारण करें। इस उपाय को करने से व्यक्ति के धन का भंडार हमेशा भरा रहता है।

    कार्यक्षेत्र में मिलेगी तरक्की

    यदि कड़ी मेहनत के बाद भी कार्यक्षेत्र में सफलता हाथ नहीं लग रही तो इसके लिए महालक्ष्मी व्रत के दौरान 16 दिनों तक महालक्ष्मी व्रत कथा सुनें। साथ ही इस दौरान हाथ में 16 चावल के दाने रखें। कथा पूरी होने के बाद शाम के समय ये चावल जल में डालकर चंद्रमा को अर्घ्य दें। इस उपाय को करने से जातक के नौकरी में तरक्की के योग बनते हैं।

    यह भी पढ़ें - Mahalakshmi Vrat 2023: इस दिन से हो रही है महालक्ष्मी व्रत की शुरुआत, जानिए इस दौरान क्या करें और क्या नहीं

    कभी खाली नहीं होगी तिजोरी

    माना जाता है कि पीली कौड़ी माता लक्ष्मी को बेहद प्रिय होती हैं। ऐसे में आप माता लक्ष्मी को प्रसन्न करने के लिए पीली कौड़ी के उपाय कर सकते हैं । इसके लिए पीली कौड़ी को लाल कपड़े में बांधकर अपने धन के स्थान या तिजोरी में रख दें। माना जाता है कि इस उपाय को करने से व्यक्ति की तिजोरी कभी खाली नहीं होती।

    डिसक्लेमर: 'इस लेख में निहित किसी भी जानकारी/सामग्री/गणना की सटीकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संग्रहित कर ये जानकारियां आप तक पहुंचाई गई हैं। हमारा उद्देश्य महज सूचना पहुंचाना है, इसके उपयोगकर्ता इसे महज सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त, इसके किसी भी उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता की ही रहेगी।'