Maa Laxmi Upay: अगर रखेंगे इन बातों का ध्यान, तो बनी रहेगी मां लक्ष्मी की कृपा
माना जाता है कि जिस घर-परिवार पर लक्ष्मी जी कृपा होती है वहां कभी भी दरिद्रता का वास नहीं होता। ऐसे में यदि आप चाहते हैं कि आपके परिवार पर भी मां लक्ष्मी की कृपा बनी रहे तो कुछ नियमों का पालन करना जरूरी है। चलिए जानते हैं इस बारे में।

धर्म डेस्क, नई दिल्ली। अगर आप अपने घर में कुछ नियमों का ध्यान रखते हैं, तो मां लक्ष्मी की कृपा से आपके घर में सुख-समृद्धि आगमन होता है। आज हम आपको कुछ ऐसे ही बातें बताने जा रहे हैं।जिसका ध्यान रखकर आप धन की देवी की कृपा प्राप्त कर सकते हैं।
रोजाना करें ये काम
लक्ष्मी जी उसी स्थान पर वास करती हैं, जहां साफ-सफाई विशेष रूप से ध्यान रखा जाए। ऐसे में रोजाना घर, खासकर मुख्य द्वार की साफ-सफाई जरूर करनी चाहिए। रोजाना पूजा घर की सफाई के बाद गंगाजल का छिड़काव भी जरूर करें। इससे पवित्रता बनी रहती है और घर में लक्ष्मी जी का वास भी बना रहता है।
दूर होगी नकारात्मक ऊर्जा
आप घर में रोजाना कपूर पर जला सकते हैं। इससे वास्तु दोष दूर बना रहता है और घर-परिवार में एक सकारात्मक माहौल बना रहता है। इसके साथ ही पूजा के दौरान रोजाना शाम के समय घर के मुख्य द्वार पर भी दीपक जरूर जलाएं। इससे भी धन की देवी की कृपा आपके ऊपर बनी रहती है।
मिलेगी मां लक्ष्मी की कृपा
शुक्रवार का दिन लक्ष्मी जी को समर्पित है। ऐसे में इस दिन पर विशेष रूप से मां लक्ष्मी की पूजा-अर्चना करनी चाहिए। पूजा के दौरान लक्ष्मी जी को कमल के फूल अर्पित करें और मखाने खीर का भोग लगाएं। पूजा में देवी को अक्षत, रोली, धूप, दीप, फल, मिठाई और दक्षिणा आदि अर्पित करें।
अंत में लक्ष्मी जी की आरती करें और घर-परिवार की सुख-समृद्धि की कामना करें। ऐसा करने से लक्ष्मी जी प्रसन्न होती हैं। साथ ही इससे घर-परिवार में खुशहाली आती है।
(Picture Credit: Freepik) (AI Image)
ध्यान रखें ये बातें
जब भी मंदिर में भोग लगाते हैं, तो इसके बाद पर्दा जरूर लगाएं। वहीं अगर आप अपने मंदिर की सफाई कर रहे हैं, तो कभी भी देवी-देवातओं तस्वीरों या मूर्तियों को सीधा जमीन पर न रखें। ऐसा करना बिल्कुल भी शुभ नहीं माना जाता।
इन लोगों को नहीं मिलती कृपा
मां लक्ष्मी केवल उसी घर में निवास करती हैं, जहां महिलाओं और बड़े-बुजुर्गों का सम्मान किया जाए। इसके साथ ही क्रोध करने वाले या दूसरों को नीचा दिखाने वाले व्यक्ति को भी कभी लक्ष्मी जी की कृपा नहीं मिलती। फिर चाहे ये लोग कितनी भी पूजा-पाठ क्यों न कर लें।
यह भी पढ़ें- Shukrawar Ke Upay: शुक्रवार के दिन लक्ष्मी जी की पूजा में करें ये काम, नहीं होगी धन की कमी
यह भी पढ़ें - Pitru Paksha 2025: सांप काटने से गई है पितरों की जान, तो श्राद्ध और तर्पण के लिए सही रहेगा यह दिन
अस्वीकरण: इस लेख में बताए गए उपाय/लाभ/सलाह और कथन केवल सामान्य सूचना के लिए हैं। दैनिक जागरण तथा जागरण न्यू मीडिया यहां इस लेख फीचर में लिखी गई बातों का समर्थन नहीं करता है। इस लेख में निहित जानकारी विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/मान्यताओं/धर्मग्रंथों/दंतकथाओं से संग्रहित की गई हैं। पाठकों से अनुरोध है कि लेख को अंतिम सत्य अथवा दावा न मानें एवं अपने विवेक का उपयोग करें। दैनिक जागरण तथा जागरण न्यू मीडिया अंधविश्वास के खिलाफ है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।