Lucky Zodiac Sign: चंद्राधि योग से इन राशियों को मिलेगा फायदा, जीवन में आएगा नया मोड़
ज्योतिष शास्त्र में कई योग बताए गए हैं जिसमें से कुछ शुभ फल प्रदान करते हैं तो वहीं कुछ अशुभ भी होते हैं। ऐसे में आज यानी मंगलवार 18 मार्च 2025 को चंद ...और पढ़ें

धर्म डेस्क, नई दिल्ली। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, हर जातक के जीवन पर ग्रह और नक्षत्रों का विशेष प्रभाव पड़ता है। हिंदू धर्म में कोई भी मांगलिक व शुभ कार्य पंचांग देखकर ही किया जाता है। ज्योतिष शास्त्र में कई ऐसे शुभ योग बताए गए हैं, जो जिसमें कोई भी शुभ कार्य करने से उनका विशेष फल प्राप्त होते हैं। इसी प्रकार चंद्राधि योग को भी एक शुभ योग माना जाता है।
इस राशि को मिलेगा लाभ
आज का दिन मिथुन राशि के जातकों के लिए बहुत ही खास रहने वाला है। भाग्य आपका पूरा साथ देगा। लंबे समय से अटके हुए आपके काम पूरे होने वाले हैं। साथ ही घर-परिवार में भी खुशनुमा माहौल बना रहेगा। सामाजिक क्षेत्र में आपका मान-सम्मान बढ़ेगा। कारोबार में लाभ के योग बन रहे हैं, जिससे आपकी आर्थिक स्थिति में भी लाभ दिखाई देगा। परिवार व बच्चों के साथ सुखद समय बिताएंगे।
(311).jpg)
साथ ही नया वाहन खरीदने के योग भी बन रहे हैं। व्यापार से जुड़े लोगों को भी सफलता मिल सकती है, जिससे आपकी आय में वृद्धि होगी। आपका मन आध्यात्मिक गतिविधियों की ओर झुका रहेगा, जिससे मानसिक शांति का अनुभव होगा। पार्टनर का पूरा साथ मिलेगा, साथ ही वैवाहिक जीवन खुशहाल बना रहेगा।
करें ये उपाय - मिथुन राशि के लोगों को आज के दिन मंदिर में जाकर 11 बार हनुमान चालीसा का पाठ करना चाहिए। ऐसा करने से आपको सभी रुके हुए कार्यों में सफलता मिल सकती है।
यह भी पढ़ें - Chaitra Amavasya 2025: चैत्र अमावस्या पर 'ब्रह्म' योग समेत बन रहे हैं कई मंगलकारी संयोग, मिलेगा दोगुना फल
इस राशि की भी चमकेगी किस्मत
(93).jpg)
तुला राशि के जातकों के लिए भी आज यानी 18 मार्च का दिन काफी अच्छा माना जा रहा है। परिवार के लोगों का पूरा साथ मिलेगा, जिससे जीवन में खुशियां बनी रहेंगी। आर्थिक रूप से भी आज का दिन आपके लिए लाभदायक रहने वाला है। अचानक कहीं से धन लाभ होने के चांस हैं। किसी नए काम की शुरुआत कर सकते हैं, जिससे आपको भविष्य में लाभ होगा।
वैवाहिक संबंधों में प्रेम और समर्पण बढ़ेगा, जिससे मजबूती आएगी। दोस्तों के साथ अच्छा समय बिताएंगे। आपको हर क्षेत्र में सफलता मिलने वाली है। कुल मिलाकर, तुला राशि के लोगों के लिए आज का दिन काफी शुभ फलदायक रहने वाला है।
करें ये उपाय - तुला राशि के जातकों को रोजाना गाय को हरा चारा जरूर खिलाना चाहिए। अपने सामर्थ्य के अनुसार, गाय की सेवा करें। ऐसा करने से आपको किसी भी काम में आ रही बाधा दूर हो सकती है।
यह भी पढ़ें - Aaj Ka Panchang 18 March 2025: आज है मंगलवार, नोट करें शुभ मुहूर्त और पढ़ें दैनिक पंचांग
अस्वीकरण: इस लेख में बताए गए उपाय/लाभ/सलाह और कथन केवल सामान्य सूचना के लिए हैं। दैनिक जागरण तथा जागरण न्यू मीडिया यहां इस लेख फीचर में लिखी गई बातों का समर्थन नहीं करता है। इस लेख में निहित जानकारी विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/मान्यताओं/धर्मग्रंथों/दंतकथाओं से संग्रहित की गई हैं। पाठकों से अनुरोध है कि लेख को अंतिम सत्य अथवा दावा न मानें एवं अपने विवेक का उपयोग करें। दैनिक जागरण तथा जागरण न्यू मीडिया अंधविश्वास के खिलाफ है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।