Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Lucky Zodiac Sign 2025: नए साल के पहले दिन इन दो राशियों की होगी बल्ले-बल्ले, करियर को मिलेगा नया आयाम

    साल 2024 खत्म होने की कगार पर है और साल 2025 की (New Year 2025) शुरुआत होने जा रही है। नए साल की शुरुआत बुधवार के दिन से हो रही है जिसे हिंदू धर्म में भगवान गणेश और देवगुरु बृहस्पति के लिए समर्पित माना जाता है। ऐसे में आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि किन राशियों के लिए नए साल का पहला दिन अच्छा रहने वाला है।

    By Suman Saini Edited By: Suman Saini Updated: Thu, 19 Dec 2024 05:24 PM (IST)
    Hero Image
    Lucky Zodiac Sign 2025 इन राशियों पर बरसेगी गणेश जी की कृपा।

    धर्म डेस्क, नई दिल्ली। सभी को नए साल का बेसब्री से इंतजार रहता है। साथ ही सब लोग यह आशा भी करते हैं कि नया साल उनके लिए सुख-समृद्धि लेकर आएगा। माना जा रहा है कि साल का पहला दिन दो राशियों के लिए बहुत ही खास रहने वाला है। इन राशियों को कार्यक्षेत्र से लेकर अन्य क्षेत्रों में भी लाभ मिलने वाला है। ऐसे में चलिए जानते हैं कि वह भाग्यशाली राशियां कौन-सी हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मेहनत का मिलेगा पूरा फल

    नए साल का पहला दिन मिथुन राशि के जातकों के लिए बहुत ही खास रहने वाला है। कार्यक्षेत्र की बात करें तो आपको काम में नए अवसर प्राप्त होंगे। नई जिम्मेदारियां मिल सकती हैं। इसके साथ ही आपकी कार्य क्षमता और प्रदर्शन में भी इजाफा होगा। वहीं जो विद्यार्थी एग्जाम की तैयारी कर रहे हैं, उन्हें अपनी मेहनत का अच्छा परिणाम देखने को मिलने वाला है। इसी के साथ और अधिक लाभ प्राप्त करने के लिए कन्या राशि के जातक ये उपाय भी कर सकते हैं -

    • उपाय - पन्ना रत्न धारण करें।
    • रोजाना सुबह-शाम हनुमान चालीसा का पाठ करें।
    • मछलियों को आटे की गोलियां खिलाएं।

    यह भी पढ़ें - Aries Yearly Horoscope 2025: मेष राशि के जातकों को आने वाले साल में मिल सकती है बड़ी खुशखबरी

    प्रमोशन के बन रहे हैं चांस

    कन्या राशि के लोगों के लिए नया साल अच्छी खबर लेकर आ सकता है। इस साल आपको अपनी मेहनत का पूरा फल मिलने वाला है। साथ ही कार्यक्षेत्र में आपके अधिकारी भी आपसे प्रसन्न रहेंगे। साल 2025 में आपके लिए प्रमोशन के भी चांस बन रहे हैं। लव लाइफ में आपको पार्टनर का पूरा साथ मिलने वाला है। नए साल का पहला दिन आप अपने पार्टनर के साथ खुशनुमा बिताने वाले हैं। यदि आप चाहते हैं कि पूरा साल आपका सुख में बीते, तो इसके लिए ये उपाय आपके काम आ सकते हैं -

    यह भी पढ़ें - अगले साल मायावी ग्रह राहु और केतु करेंगे राशि परिवर्तन, इन लोगों को रहना होगा सावधान

    • उपाय - बुधवार के दिन गणेश जी की पूजा करें और उन्हें दूर्वा चढ़ाएं।
    • गौ माता को हरा चारा खिलाएं और उनकी पीठ पर 3 बार हाथ फेरें।
    • मां लक्ष्मी को कमल गट्टे की माला अर्पित करें।

    अस्वीकरण: इस लेख में बताए गए उपाय/लाभ/सलाह और कथन केवल सामान्य सूचना के लिए हैं। दैनिक जागरण तथा जागरण न्यू मीडिया यहां इस लेख फीचर में लिखी गई बातों का समर्थन नहीं करता है। इस लेख में निहित जानकारी विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/मान्यताओं/धर्मग्रंथों/दंतकथाओं से संग्रहित की गई हैं। पाठकों से अनुरोध है कि लेख को अंतिम सत्य अथवा दावा न मानें एवं अपने विवेक का उपयोग करें। दैनिक जागरण तथा जागरण न्यू मीडिया अंधविश्वास के खिलाफ है।