Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अगले साल मायावी ग्रह राहु और केतु करेंगे राशि परिवर्तन, इन लोगों को रहना होगा सावधान

    ज्योतिषियों की मानें तो अगले साल (Rahu gochar 2025) न्याय के देवता शनिदेव राशि परिवर्तन करेंगे। इसके साथ ही गुरु एवं मायावी ग्रह राहु-केतु भी राशि परिवर्तन करेंगे। इन ग्रहों के राशि परिवर्तन करने से राशिचक्र की सभी राशियों पर भाव अनुसार प्रभाव पड़ेगा। कई राशि के जातकों को लाभ प्राप्त होगा। वहीं कई राशि के जातकों को परेशानियों का सामना करना पड़ेगा।

    By Pravin KumarEdited By: Pravin KumarUpdated: Thu, 19 Dec 2024 02:11 PM (IST)
    Hero Image
    Rahu Gochar 2025: राहु करेंगे कुंभ राशि में गोचर

    धर्म डेस्क, नई दिल्ली। ज्योतिष शास्त्र में राहु और केतु को मायावी ग्रह कहा जाता है। दोनों ग्रह वक्री यानी उल्टी चाल चलते हैं। वर्तमान समय में राहु मीन राशि में विराजमान हैं। वहीं, केतु कन्या राशि में विराजमान हैं। ज्योतिषियों की मानें मायावी ग्रह राहु और केतु अगले साल (Rahu Ketu Rashi Parivartan 2025) राशि परिवर्तन करेंगे। राहु और केतु के राशि परिवर्तन से कई राशि के जातकों को लाभ हो सकता है। वहीं, कई राशि के जातकों को सावधान रहने की आवश्यकता है। आइए, इसके बारे में सबकुछ जानते हैं-

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह भी पढ़ें: 27 दिसंबर से इन राशियों के शुरू होंगे अच्छे दिन, बनेंगे सारे बिगड़े काम

    राहु गोचर 2025

    ज्योतिषियों की मानें तो मायावी ग्रह राहु 18 मई, 2025 को राशि (Rahu Ketu transit 2025) परिवर्तन करेंगे। इस दिन मायावी ग्रह राहु मीन राशि से निकलकर कुंभ राशि में गोचर करेंगे। कुंभ राशि में मायावी ग्रह राहु 5 दिसंबर, 2026 तक रहेंगे। इसके बाद कुंभ राशि से निकलकर मकर राशि में गोचर करेंगे। राहु के राशि परिवर्तन करने से कुंभ और कर्क राशि के जातकों को सावधान रहने की आवश्यकता है। सूर्य और चंद्र देव को मायावी ग्रह अपना शत्रु मानते हैं। अतः दोनों राशि के जातकों को सतर्क रहना पड़ेगा। सोच-विचार कर निर्णय लें। कोई भी फैसले अचानक से न लें। भावनाओं में रहकर भी फैसले लेने से बचें। बड़े-वृद्ध की सलाह लेकर कार्य करें।

    केतु गोचर 2025

    मायावी ग्रह केतु अगले साल 18 मई को राशि परिवर्तन करेंगे। इस दिन वक्री चाल चलकर केतु कन्या राशि से निकलकर सिंह राशि में गोचर करेंगे। इस राशि के स्वामी सूर्य देव हैं। सूर्य देव और राहु या केतु के मध्य शत्रुवत संबंध है। अतः सिंह राशि के जातकों को केतु गोचर करने के दौरान विशेष सावधानी (Rahu Ketu Rashi Parivartan 2025) बरतने की आवश्यकता है। इस राशि में केतु 5 दिसंबर, 2026 तक रहेंगे। 5 दिसंबर (2026) को केतु सिंह राशि से निकलकर कर्क राशि में गोचर करेंगे।

    यह भी पढ़ें: अगले साल 2 राशि के जातकों के शुरू होंगे अच्छे दिन, मायावी ग्रह से मिलेगी मुक्ति

    अस्वीकरण: इस लेख में बताए गए उपाय/लाभ/सलाह और कथन केवल सामान्य सूचना के लिए हैं। दैनिक जागरण तथा जागरण न्यू मीडिया यहां इस लेख फीचर में लिखी गई बातों का समर्थन नहीं करता है। इस लेख में निहित जानकारी विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/मान्यताओं/धर्मग्रंथों/दंतकथाओं से संग्रहित की गई हैं। पाठकों से अनुरोध है कि लेख को अंतिम सत्य अथवा दावा न मानें एवं अपने विवेक का उपयोग करें। दैनिक जागरण तथा जागरण न्यू मीडिया अंधविश्वास के खिलाफ है।