Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Lent 2025: क्यों खास है लेंट का समय, इस दौरान ध्यान रखे जाते हैं ये नियम

    Updated: Sat, 08 Mar 2025 10:12 AM (IST)

    लेंट ईस्टर से पहले आता है जो कैथोलिक धार्मिक कैलेंडर के पांच मौसमों में से एक है। इसकी शुरुआत ऐश बुधवार (Ash Wednesday) से मानी जाती है जो लेंटेन सीजन की शुरुआत का प्रतीक है। लेंट लगभग 40 दिनों तक चलता है जिसका समापन ईस्टर रविवार पर होता है। इस दौरान कई तरह के नियमों का ध्यान रखा जाता है।

    Hero Image
    Why Lent is Special (Picture Credit: Freepik)

    धर्म डेस्क, नई दिल्ली। साल 2025 में लेंट (Lent 2025) की शुरुआत 05 मार्च से हो चुकी है, जो 17 अप्रैल तक चलने वाले हैं। यह एक महत्वपूर्ण अवधि मानी जाती है, जिसमें उपवास रखा जाता है। इस समय को प्रार्थना, आत्मा की शुद्धि, उपवास और दान आदि का समय माना जाता है। ऐसे में चलिए जानते हैं लेंट से जुड़ी कुछ जरूरी बातें।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    क्यों खास है लेंट (Lent Significance)

    क्रिश्चन लोगों का मानना है कि लेंट से बेहतर कोई समय नहीं है, जब हम अपने विश्वास को फिर से जोड़ सकते हैं या उसे गहरा कर सकते हैं। इस दौरान आत्म-अनुशासन के लिए कुछ विलासिता की चीजों का त्याग किया जाता है जैसे - मिठाई, विशिष्ट खाद्य पदार्थ, शराब छोड़ आदि।

    ऐश वेडनसडे को काफी खास माना गया है। इस दिन पर लोग चर्च जाकर प्रार्थना करते हैं और अपने माथे पर राख से क्रॉस का निशान लगाते हैं। पश्चाताप, विनम्रता और शोक के संकेत के रूप में यह किया जाता है।

    (Picture Credit: Freepik)

    हर एक दिन होता है खास

    लेंट (Lent 2025 Rules) के हर एक दिन को एक खास नाम में जाना जाता है। लेंट का पहला रविवार क्वाड्रैजेसिमा संडे या इनवोकैबिट संडे के नाम से जाना जाता है, जो इस बार 09 मार्च 2025 को पड़ेगा। इस अवधि में लोग ऐश बुधवार और लेंट के हर शुक्रवार के दिन मांस खाने से परहेज करते हैं।

    यह भी पढ़ें - Vastu Tips: लाख कोशिशों के बाद भी हाथ में नहीं टिक रहा पैसा, तो ये वास्तु उपाय आएंगे आपके काम

    (Picture Credit: Freepik)

    नहीं खाई जाती ये चीजें

    लेंट के दौरान मांस-मदिरा, मछली (केवल कुछ दिनों में मछली खाने की अनुमति जैसे पाम संडे आदि), अंडे, दूध, दूध से बने उत्पाद जैसे पनीर, दही, मक्खन आदि जैसी चीजें खाने की अनुमति नहीं होती।

    खाई जाती हैं ये चीजें

    लेंट के समय में सब्जियां, फल, अनाज और फलियां, मशरूम, नट्स और बीज, जूस आदि चीजें खाई जाती हैं, जो धार्मिक दृष्टि के साथ-साथ सेहत की दृष्टि से भी काफी लाभकारी साबित होती हैं।

    यह भी पढ़ें - Feng Shui Plants: पैसों की किल्लत दूर करने के लिए घर पर जरूर रखें ये पौधे, नौकरी में भी मिलेगी सफलता

    अस्वीकरण: इस लेख में बताए गए उपाय/लाभ/सलाह और कथन केवल सामान्य सूचना के लिए हैं। दैनिक जागरण तथा जागरण न्यू मीडिया यहां इस लेख फीचर में लिखी गई बातों का समर्थन नहीं करता है। इस लेख में निहित जानकारी विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/मान्यताओं/धर्मग्रंथों/दंतकथाओं से संग्रहित की गई हैं। पाठकों से अनुरोध है कि लेख को अंतिम सत्य अथवा दावा न मानें एवं अपने विवेक का उपयोग करें। दैनिक जागरण तथा जागरण न्यू मीडिया अंधविश्वास के खिलाफ है।