Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Lakshmi Narayan Yog 2025: लक्ष्मी नारायण योग से इन लोगों को होगा लाभ, बनेंगे सारे बिगड़े काम

    इस साल लक्ष्मी नारायण योग कुंभ और वृषभ राशि के जातकों के लिए एक महत्वपूर्ण और सकारात्मक परिवर्तन लेकर आ सकता है। यह योग इन राशियों के लोगों को आर्थिक लाभ सुख-समृद्धि और मानसिक शांति देगा। ऐसा कहा जाता है कि लक्ष्मी नारायण योग अपने आप में बेहद महत्वपूर्ण माना जाता है। ऐसे में इसका (Lakshmi Narayan Yog 2025) पूरा लाभ लेने के लिए तामसिक चीजों से दूर रहें।

    By Vaishnavi Dwivedi Edited By: Vaishnavi Dwivedi Updated: Thu, 10 Apr 2025 03:19 PM (IST)
    Hero Image
    Lakshmi Narayan Yog 2025: लक्ष्मी नारायण योग।

    धर्म डेस्क, नई दिल्ली। ज्योतिष शास्त्र में ग्रहों की युति और उनकी विशेष स्थितियां महत्वपूर्ण योगों का निर्माण करती हैं, जिनका सभी राशियों पर गहरा प्रभाव पड़ता है। ऐसा ही एक अत्यंत शुभ योग है लक्ष्मी नारायण योग, जो धन और समृद्धि की देवी मां लक्ष्मी और भगवान विष्णु के संयोग से बनता है। इस साल ग्रहों की खास स्थिति के कारण यह योग (Lakshmi Narayan Yog 2025) कुछ राशियों के लिए बहुत फलदायी साबित होने वाला है, तो आइए उनके नाम जानते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लक्ष्मी नारायण योग कब बनता है?

    लक्ष्मी नारायण योग तब बनता है जब बुध और शुक्र ग्रह किसी एक राशि में युति करते हैं। ज्योतिष में बुध को बुद्धि, वाणी, व्यापार और संचार का कारक माना जाता है, जबकि शुक्र धन, वैभव, कला और प्रेम का प्रतिनिधित्व करते हैं। इन दोनों ग्रहों का साथ आना अत्यंत शुभ माना जाता है, जो जीवन में सुख-समृद्धि और भौतिक सुखों को बढ़ाता है।

    कुंभ राशि - लक्ष्मी नारायण योग (Effects Of Lakshmi Narayan Yog on Aquarius) कुंभ राशि के जातकों के लिए काफी शुभ हो सकता है। इन राशियों के लिए इस शुभ योग का बनना आर्थिक स्थिति को मजबूत करेगा। आय के नए स्रोत खुल सकते हैं और पुराने धन की प्राप्ति हो सकती है। व्यापार में वृद्धि की संभावना है और नौकरी कर रहे लोगों का प्रमोशन हो सकता है।

    इस योग के प्रभाव से कुंभ राशि के लोगों की वाणी में मधुरता आएगी, जिससे सामाजिक और पारिवारिक रिश्ते मधुर होंगे। छात्रों के लिए यह समय शिक्षा के क्षेत्र में सफलता लेकर आएगा। इसके साथ ही मानसिक शांति का अनुभव होगा।

    वृषभ राशि - वृषभ राशि के जातकों के लिए साल 2025 में लक्ष्मी नारायण योग (Effects Of Lakshmi Narayan Yog on Taurus) बेहद फलदायी रहेगा। इस राशि के जातकों के जीवन में सुख-समृद्धि और खुशहाली आएगी। आर्थिक रूप से यह समय बहुत अच्छा रहेगा और धन का आगमन सुगम होगा। नए निवेश लाभकारी सिद्ध हो सकते हैं।

    इस योग के प्रभाव से वृषभ राशि के लोगों का आकर्षण बढ़ेगा और व्यक्तित्व में निखार आएगा। प्रेम संबंधों में मधुरता आएगी और पारिवारिक जीवन सुखमय रहेगा। बता दें कि लक्ष्मी नारायण योग वृषभ राशि वालों के लिए किस्मत के दरवाजे खोलने वाला रहेगा।

    यह भी पढ़ें: Hanuman Janmotsav पर बजरंगबली जी के सामने जलाएं इस बत्ती का दीपक, होगा सभी संकटों का नाश

    अस्वीकरण: इस लेख में बताए गए उपाय/लाभ/सलाह और कथन केवल सामान्य सूचना के लिए हैं। दैनिक जागरण तथा जागरण न्यू मीडिया यहां इस लेख फीचर में लिखी गई बातों का समर्थन नहीं करता है। इस लेख में निहित जानकारी विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/मान्यताओं/धर्मग्रंथों/दंतकथाओं से संग्रहित की गई हैं। पाठकों से अनुरोध है कि लेख को अंतिम सत्य अथवा दावा न मानें एवं अपने विवेक का उपयोग करें। दैनिक जागरण तथा जागरण न्यू मीडिया अंधविश्वास के खिलाफ है।