Lakshmi Puja: पूजा के बाद नहीं मिल रही मां लक्ष्मी की कृपा, तो हो सकती हैं ये वजह
कई लोगों को नियमित रूप से पूजा-पाठ करने के बाद भी लक्ष्मी जी (Lakshmi ji Puja) की कृपा की प्राप्ति नहीं होती जिस कारण घर में दरिद्रता का वास बना रहता है। इसका कारण आपकी कुछ गलतियां हो सकती हैं जो देखने में तो बहुत आम लगती हैं लेकिन इनका असर सीधा आपकी आर्थिक स्थिति पर पड़ता है। चलिए जानते हैं इसके बारे में।
धर्म डेस्क, नई दिल्ली। हिंदू धर्म में मां लक्ष्मी को धन और समृद्धि की देवी के रूप में पूजा जाता है। धार्मिक मान्यता है कि जिस व्यक्ति पर मां लक्ष्मी की कृपा बरसती है, उसे कभी भी जीवन में दरिद्रता का सामना नहीं करना पड़ता। वहीं देवी की आराधना के लिए शुक्रवार का दिन सबसे बेहतर माना गया है। ऐसे में आज हम आपको कुछ ऐसे काम बताने जा रहे हैं, जिन्हें करने से बचना चाहिए, ताकि लक्ष्मी जी की कृपा आपके ऊपर बनी रहे।
इन जगहों पर जरूर रखें सफाई
हिंदू धर्म की मान्यताओं के अनुसार, मां लक्ष्मी केवल वहीं वास सकती हैं, जहां स्वच्छता का पूरा ध्यान रखा जाए। ऐसे में साफ-सफाई और व्यवस्था की कमी के कारण भी आप मां लक्ष्मी की कृपा प्राप्ति से वंचित रह सकते हैं। इसलिए घर में खासकर मुख्य द्वार और तुलसी के पास साफ-सफाई का पूरा ध्यान रखें, क्योंकि तुलसी को मां लक्ष्मी से जोड़कर देखा जाता है।
रसोई में रखें इन बातों का ध्यान
कई लोगों को आदत होती है कि वह रात के समय रसोई में गंदे बर्तन छोड़कर ही सो जाते हैं। ऐसा करने से आपको मां लक्ष्मी की नाराजगी का सामना करना पड़ सकता है। इसलिए कभी भी रसोई में गंदे बर्तन न छोड़े और हमेशा रसोई साफ करके ही सोएं। इसी के साथ कभी भी सूर्यास्त के बाद झाड़ू न लगाएं, वरना आप मां लक्ष्मी की कृपा से वंचित रह सकते हैं।
(Picture Credit: Freepik) (AI Image)
यह भी पढ़ें - Akshaya Tritiya 2025: अक्षय तृतीया पर बन रहे तीन विशेष योग… धन लाभ और सुख शांति के लिए करें ये उपाय
न करें ये काम
माना जाता है कि जिन लोगों को सुबह देर तक सोने की आदत होती है, उन्हें कभी भी धन की देवी की कृपा नहीं मिलती। इसी के साथ मां लक्ष्मी की कृपा कभी भी ऐसे घर पर भी नहीं बरसती जहां महिलाओं या बड़े-बुजुर्गों का अपमान किया जाता है।
कृपा प्राप्ति के लिए करें ये काम
रोजाना शाम के समय मुख्य द्वार और तुलसी के पास घी का दीपक जलाएं। ऐसा करने से साधक को मां लक्ष्मी की कृपा की प्राप्ति होती है और उसको धन संबंधी समस्याओं से छुटकारा मिलता है।
यह भी पढ़ें - Laxmi Mantra: शुक्रवार के दिन पूजा के समय राशि अनुसार करें मंत्रों का जप, बन जाएंगे सारे बिगड़े काम
अस्वीकरण: इस लेख में बताए गए उपाय/लाभ/सलाह और कथन केवल सामान्य सूचना के लिए हैं। दैनिक जागरण तथा जागरण न्यू मीडिया यहां इस लेख फीचर में लिखी गई बातों का समर्थन नहीं करता है। इस लेख में निहित जानकारी विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/मान्यताओं/धर्मग्रंथों/दंतकथाओं से संग्रहित की गई हैं। पाठकों से अनुरोध है कि लेख को अंतिम सत्य अथवा दावा न मानें एवं अपने विवेक का उपयोग करें। दैनिक जागरण तथा जागरण न्यू मीडिया अंधविश्वास के खिलाफ है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।