Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Laddu Gopal: सावन में इस तरह करें लड्डू गोपाल जी का शृंगार, पूरे परिवार पर बरसेगी कृपा

    हिंदू धर्म में मान्यताओं के अनुसार अगर नियमों के अनुसार लड्डू गोपाल शयन कराने की विधि। की पूजा-अर्चना की जाए तो इससे घर में सुख-समृद्धि का वास बना रहता है। इसके साथ ही लड्डू गोपाल की सेवा के दौरान उनके शृंगार का भी विशेष महत्व है। सावन में आप इस तरीके से लड्डू गोपाल जी का शृंगार कर सकते हैं।

    By Suman Saini Edited By: Suman Saini Updated: Tue, 01 Jul 2025 10:40 AM (IST)
    Hero Image
    Laddu Gopal ji Shringar niyam in sawan

    धर्म डेस्क, नई दिल्ली। मौसम के बदलाव के साथ ही लड्डू गोपाल (Laddu Gopal) की सेवा में भी कुछ बदलाव आ जाते हैं। 11 जुलाई से सावन की शुरुआत होने जा रही है। ऐसे में आप इस दौरान खास दौरान इन नियमों का ध्यान रखते हुए लड्डू गोपाल की सेवा करते हैं, तो इससे आपको विशेष लाभ मिल सकता है। चलिए जानते हैं इस बारे में।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    किस रंग के कपड़े पहनाएं

    लड्डू गोपाल को स्नान करवाएं और भक्ति भाव से उनका शृंगार करें। सावन में लड्डू गोपाल को हरे या फिर पीले रंग के वस्त्र पहनाने चाहिए। इसके साथ ही आप सावन में लड्डू गोपाल को फूलों से बने आभूषण भी पहना सकते हैं। बाजार से आर्टिफिशियल गहने लाने की जगह अगर आप स्वयं फूलों की मदद से लड्डू गोपाल के आभूषण बनाते हैं, तो यह ज्यादा शुभ होगा।

    प्रसन्न होंगे लड्डू गोपाल

    सावन में आप लड्डू गोपाल को मोगरे का इत्र अर्पित कर सकते हैं। इसके साथ ही लड्डू गोपाल को बांसुरी और मोर पंख अर्पित करना भी शुभ माना जाता है। सावन में आप लड्डू गोपाल व उनके झूले को फूलों से सजा सकते हैं। ऐसा करने से लड्डू गोपाल प्रसन्न होते हैं और साधक को सुख-समृद्धि का आशीर्वाद देते हैं। 

    यह भी पढ़ें - Laddu Gopal Seva Niyam: लड्डू गोपाल के अभिषेक के बाद जल का क्या करें? इन बातों का रखें ध्यान

    (Picture Credit: Freepik) (AI Image)

    इन बातों का रखें ध्यान

    हमेशा खुद स्नान करने के बाद ही लड्डू गोपाल को स्नान करवाना चाहिए। सबसे पहले लड्डू गोपाल को साधारण जल से स्नान कराएं और इसके बाद पंचामृत से स्नान कराएं। अब कान्हां जी के पूरे शरीर पर गोपी चंदन का लेप लगाएं। चंदन का लेप जब सूख जाने के बाद, लड्डू गोपाल का गंगाजल से अभिषेक करें।

    इसके बाद आप लड्डू गोपाल जी का श्रद्धापूर्वक शृंगार कर सकते हैं। इन नियमों का ध्यान रखने से लड्डू गोपाल की सेवा का पूर्ण फल आपको प्राप्त होता है।

    यह भी पढ़ें - Laddu Gopal को सुलाने समय जरूर रखें इन नियमों का ध्यान, हर मनोकामना होगी पूरी

    अस्वीकरण: इस लेख में बताए गए उपाय/लाभ/सलाह और कथन केवल सामान्य सूचना के लिए हैं। दैनिक जागरण तथा जागरण न्यू मीडिया यहां इस लेख फीचर में लिखी गई बातों का समर्थन नहीं करता है। इस लेख में निहित जानकारी विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/मान्यताओं/धर्मग्रंथों/दंतकथाओं से संग्रहित की गई हैं। पाठकों से अनुरोध है कि लेख को अंतिम सत्य अथवा दावा न मानें एवं अपने विवेक का उपयोग करें। दैनिक जागरण तथा जागरण न्यू मीडिया अंधविश्वास के खिलाफ है।