Laddu Gopal Seva Niyam: लड्डू गोपाल को सुलाते समय जरूर ध्यान रखें ये बातें, सफल होगी पूजा
जिन लोगों के घरों में लड्डू गोपाल (Laddu Gopal Puja Niyam) विराजमान होते हैं उन्हें कई तरह के नियमों का ध्यान रखना होता है ताकि उनकी सेवा सफल हो सके। साधक अपनी तरफ से पूजा-सेवा में कोई कमी नहीं छोड़ता लेकिन कई बार अनजाने में भी हम कुछ भूल कर बैठते हैं जिस कारण हमें पूजा का पूर्ण फल नहीं मिलता।
धर्म डेस्क, नई दिल्ली। कई भक्त भगवान कृष्ण के बाल स्वरूप यानी लड्डू गोपाल की पूजा-सेवा करते हैं। इनका ख्याल एक छोटे बालक की तरह ही रखा जाता है। सुबह उठाकर स्नान कराने से लेकर रात में भोग लगाकर सुलाने तक, ये सभी चीजें लड्डू गोपाल की सेवा का ही हिस्सा हैं। ऐसे में उन्हें रात में सुलाते समय कुछ नियमों का ध्यान जरूर रखना चाहिए। चलिए जानते हैं वह नियम।
सुलाने से पहले लगाएं ये भोग
जिस तरह हम एक छोटे बच्चे को सुलाने से पहले दूध पिलाते है, उसी तरह लड्डू गोपाल को भी सुलाने से पहले दूध का भोग लगाना चाहिए। खाने का भोग लगाने के थोड़ समय बाद दूध का भोग लगाना चाहिए। इसके बाद लड्डू गोपाल को सुला सकते हैं।
इस तरह करवाएं शयन
अगर सर्दियों का समय है, तो लड्डू गोपाल को सुलाने से पहले उनके बिस्तर पर छोटी-सी रसाई बिछानी चाहिए और उन्हें गर्म कपड़ा ओढ़ाना चाहिए। साथ ही एक छोटा-सा तकिया भी रख सकते हैं। आप चाहें, तो ये चीजें घर में ही तैयार कर सकते हैं, या फिर बाजार से भी खरीद सकते हैं।
यह भी पढ़ें - Vastu Tips: घर में भूलकर भी खाली न रखें ये 4 चीजें, वरना मां लक्ष्मी हो सकती हैं नाराज
जरूर करें ये काम
आप लड्डू गोपाल को रात के अलावा दिन में भी सुला सकते हैं। क्योंकि एक छोटे बच्चे को भी दिन में सुलाजा जाता है। जब भी लड्डू गोपाल को सुलाएं, तो पर्दा जरूर लगा दें। इसके साथ ही उन्हें उठाने से पहले घंटी या ताली जरूर बजानी चाहिए।
इन बातों का रखें ध्यान
अगर आप कहीं बाहर जा रहे हैं, तो रात के समय कभी भी लड्डू गोपाल को घर में अकेला न छोड़ें। आप चाहें, तो लड्डू गोपाल को साथ लेकर जा सकते हैं। लेकिन अगर ऐसा करना संभव नहीं है, तो आप किसी जानकार को भी अपने लड्डू गोपाल सौंप सकते हैं।
यह भी पढ़ें - Shattila Ekadashi की पूजा में करें इन मंत्रों का जप, जमकर बरसेगी प्रभु श्रीहरि की कृपा
अस्वीकरण: इस लेख में बताए गए उपाय/लाभ/सलाह और कथन केवल सामान्य सूचना के लिए हैं। दैनिक जागरण तथा जागरण न्यू मीडिया यहां इस लेख फीचर में लिखी गई बातों का समर्थन नहीं करता है। इस लेख में निहित जानकारी विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/मान्यताओं/धर्मग्रंथों/दंतकथाओं से संग्रहित की गई हैं। पाठकों से अनुरोध है कि लेख को अंतिम सत्य अथवा दावा न मानें एवं अपने विवेक का उपयोग करें। दैनिक जागरण तथा जागरण न्यू मीडिया अंधविश्वास के खिलाफ है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।