Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Laddu Gopal Priya Rashi: इन 4 राशियों पर बरसती है लड्डू गोपाल की कृपा, करते हैं खूब तरक्की

    Updated: Tue, 08 Jul 2025 12:30 PM (IST)

    हिंदू धर्म में मान्यताओं के अनुसार अगर नियमों के अनुसार लड्डू गोपाल शयन कराने की विधि। की पूजा-अर्चना की जाए तो इससे घर में सुख-समृद्धि का वास बना रहता है। आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि वह कौन-सी राशियां हैं जिन पर लड्डू गोपाल जी की विशेष कृपा बनी रहती है।

    Hero Image
    Laddu Gopal Priya Rashi इन जातकों को मिलती है लड्डू गोपाल की कृपा। (Picture Credit: Freepik)

    धर्म डेस्क, नई दिल्ली। कई लोग अपने घर में लड्डू गोपाल (Laddu Gopal) को विराजमान करते हैं और विधि-विधान से उनकी पूजा-अर्चना करते हैं। माना जाता है कि लड्डू गोपाल के आशीर्वाद से साधक के घर-परिवार में सुख-समृद्धि बनी रहती है। ऐसे में चलि जानते हैं कि वह कौन-सी राशियां हैं, जिन्हें लड्डू गोपाल की सेवा करने से जीवन में विशेष लाभ देखने को मिल सकता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इन राशियों को मिलता है साथ

    माना जाता है कि लड्डू गोपाल को वृषभ राशि के जातक अति प्रिय हैं। लड्डू गोपाल की कृपा से इस जातकों को किस्मत का पूरा साथ मिलता है। साथ ही इन लोगों को सभी कार्य बिना किसी बाधा के पूरे होते हैं। ऐसे में इन जातकों को अपने घर में लड्डू गोपाल की सेवा जरूर करनी चाहिए।

    बनी रहती है सुख-समृद्धि

    सिंह राशि भी उन भाग्यशाली राशियों में शामिल है, जो लड्डू गोपाल को प्रिय है। इस राशि पर लड्डू गोपाल की कृपा बनी रहती है। ऐसे में अगर ये जातक श्रद्धापूर्वक लड्डू गोपाल की सेवा करते हैं, तो इससे घर में सुख-समृद्धि का वास बना रहता है।

    यह भी पढ़ें- Laddu Gopal को सुलाने समय जरूर रखें इन नियमों का ध्यान, हर मनोकामना होगी पूरी

    इन जातकों पर भी बरसती है कृपा

    वृषभ और सिंह राशि के साथ-साथ कर्क राशि के जातकों पर भी लड्डू गोपाल जी की कृपा बनी रहती है। जब-जब ये जातक किसी मुसीबत में फंसते हैं, तो लड्डू गोपाल जी की कृपा से इन्हें मुसीबत से निकलने का रास्ता भी मिल जाता है।

    जरूर करें लड्डू गोपाल की सेवा

    तुला राशि के जातक भी लड्डू गोपाल के कृपा पात्र बनते हैं। लड्डू गोपाल की कृपा से इन राशि के जातकों को धन की समस्या का सामना नहीं करना पड़ता। ऐसे में इस जातकों को भक्ति भाव के साथ लड्डू गोपाल जी की आराधना जरूर करनी चाहिए।

    यह भी पढ़ें- Laddu Gopal Seva Niyam: लड्डू गोपाल के अभिषेक के बाद जल का क्या करें? इन बातों का रखें ध्यान

    अस्वीकरण: इस लेख में बताए गए उपाय/लाभ/सलाह और कथन केवल सामान्य सूचना के लिए हैं। दैनिक जागरण तथा जागरण न्यू मीडिया यहां इस लेख फीचर में लिखी गई बातों का समर्थन नहीं करता है। इस लेख में निहित जानकारी विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/मान्यताओं/धर्मग्रंथों/दंतकथाओं से संग्रहित की गई हैं। पाठकों से अनुरोध है कि लेख को अंतिम सत्य अथवा दावा न मानें एवं अपने विवेक का उपयोग करें। दैनिक जागरण तथा जागरण न्यू मीडिया अंधविश्वास के खिलाफ है।