Kuber Dev: इस मूलांक पर बरसती है कुबेर देव की कृपा, दूर-दूर तक नहीं होती धन की कमी
हिंदू मान्यताओं के अनुसार कुबेर देव (Kuber Dev priya mulank) को धन के देवता के रूप में पूजा जाता है। वह सभी देवों के कोषाध्यक्ष भी कहे जाते हैं। आज हम आपको एक ऐसे मूलांक के बारे में बताने जा रहे हैं जिन पर कुबेर देव की असीम कृपा बरसती है। ऐसे में चलिए जानते हैं उन भाग्यशाली मूलांक कौन-सा है।
धर्म डेस्क, नई दिल्ली। अंक ज्योतिष शास्त्र में कुल 1 से लेकर 9 तक मूलांक माने गए हैं और हर एक मूलांक का खास महत्व भी माना गया है। हर मूलांक का संबंध किसी-न-किसी देवी-देवता से भी माना जाता है। ऐसे में चलिए जानते हैं कि वह कौन-सा मूलांक है, जिनपर कुबरे देव (Kuber Dev) मेहरबान रहते हैं।
कौन है वह लकी मूलांक
आज हम बात कर रहे हैं मूलांक 7 की। अंक ज्योतिष में मूलांक सात को कुबेर देव का प्रिय मूलांक माना गया है। जिस किसी जातक का जन्म 7, 16 या फिर 25 तारीख को हुआ है, तो आपका मूलांक 7 माना जाता है। इस मूलांक के जातकों पर धन के देवता कुबेर की विशेष कृपा बरसती है, जिस कारण इन्हें पैसों की तंगी का सामना नहीं करना पड़ता।
(Picture Credit: Freepik)
कैसा होता है व्यक्तित्व
अंक ज्योतिष शास्त्र में माना गया है कि मूलांक 7 के जातक स्वतंत्र विचार के होते हैं। या जातक कभी भी शांत नहीं बैठते और यह समय इनके दिमाग में कोई-न-कोई बात चलती रहती है। ये जातक जल्दी से किसी की बातों में नहीं आते। साथ ही यह लोग आध्यात्मिक प्रवृत्ति के भी होते हैं और अपना ज्यादातर समय भगवान की आराधना में बिताना पसंद करते हैं।
यह भी पढ़ें - Rudraksha पहनने से जीवन में नहीं आता कोई दुख, कब उतारे रुद्राक्ष की माला?
ये होती है खासियत
मूलांक 7 के जातक काफी निडर होते हैं। यह किसी के सामने भी अपनी बात कहने से नहीं हिचकिचाते। अगर एक बार यह किसी काम को करने की ठान लें, तो उसे पूरा करके ही दम लेते हैं। साथ ही यह लोग बहुत ही रचनात्मक और कल्पनाशील भी होते हैं।
पाई जाती हैं कुछ कमियां
जिस तरह हर इंसान में कुछ-न-कुछ कमी होती है, ठीक उसी तरह इस मूलांक के जातकों में कुछ कमियां पाई जाती हैं। ये जातक छोड़ी-छोटी बातों पर चिड़ जाते हैं। साथ ही ये लोग बहुत ही संवेदनशील और भावुक होते हैं, जिसका अक्सर लोग गलत फायदा भी उठा लेते हैं।
यह भी पढ़ें - Kamdhenu Vastu Tips: घर में कामधेनु की मूर्ति रखने से मिलते हैं कई लाभ, बस ध्यान रखें ये वास्तु निय
अस्वीकरण: इस लेख में बताए गए उपाय/लाभ/सलाह और कथन केवल सामान्य सूचना के लिए हैं। दैनिक जागरण तथा जागरण न्यू मीडिया यहां इस लेख फीचर में लिखी गई बातों का समर्थन नहीं करता है। इस लेख में निहित जानकारी विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/मान्यताओं/धर्मग्रंथों/दंतकथाओं से संग्रहित की गई हैं। पाठकों से अनुरोध है कि लेख को अंतिम सत्य अथवा दावा न मानें एवं अपने विवेक का उपयोग करें। दैनिक जागरण तथा जागरण न्यू मीडिया अंधविश्वास के खिलाफ है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।