Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Kharmas 2024: खरमास में इन 2 राशियों को रहना होगा सतर्क, विवाद का करना पड़ सकता है सामना

    Updated: Fri, 06 Dec 2024 11:49 AM (IST)

    खरमास की अवधि के दौरान शुभ और मांगलिक कार्य नहीं किए जाते हैं। ऐसा माना जाता है कि इस दौरान इन कार्यों (Kharmas 2024 Niyam) को करने से जातक को काम का पूर्ण फल प्राप्त नहीं होता है। खरमास (Kharmas 2024) में कुछ राशियों को परेशनियों का सामान करना पड़ सकता है। ऐसे में आइए जानते हैं इन राशियों के बारे में।

    Hero Image
    Kharmas 2024: इन राशियों पर भारी रहेगा खरमास

    धर्म डेस्क, नई दिल्ली। सूर्य देव के धनु राशि में गोचर करने की तिथि पर धनु संक्रांति मनाई जाती है। इसी तिथि पर खरमास की शुरुआत होती है। सनातन शास्त्रों में खरमास (Kharmas 2024) के महत्व के बारे में बताया गया है। इस दौरान शुभ और मांगलिक काम पर रोक रहती है। खरमास में जगत के पालनहार भगवान विष्णु और सूर्य देव की पूजा-अर्चना करने का विधान है। मान्यता है कि उपासना करने से जातक को शुभ फल की होती है और कारोबार में वृद्धि होती है। ज्योतिषी गणना के अनुसार, खरमास में वृषभ और कन्या राशि (Taurus and Virgo horoscope) के जातकों को जीवन में कई तरह की समस्यायों का सामना करना पड़ सकता है। ऐसे में आइए जानते हैं इन राशियों (zodiac signs to stay cautious) के बारे में।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वृषभ (Taurus)

    खरमास की अवधि के दौरान वृषभ राशि के जातकों को सावधान रहने की आवश्यकता है। इस राशि के जातकों को कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। घर और परिवार में वाद-विवाद की समस्या होगी और वाहन चलाते समय सतर्कता बरतें। ऐसे में भगवान विष्णु और सूर्य देव की विशेष पूजा-अर्चना करने की सलाह दी जाती है। साथ ही मंदिर या गरीब लोगों में अन्न और धन का दान करें। ऐसा करने से दुख और संकट से छुटकारा मिलेगा। इसके अलावा कारोबार में वृद्धि होगी।

    यह भी पढ़ें: Kharmas 2024 Date: कब से शुरू होगा खरमास? जब बंद हो जाएंगे सभी शुभ कार्य, ऐसे करें सूर्य देव की पूजा

    कन्या (Virgo)

    वृषभ के अलावा कन्या राशि के जातकों को भी खरमास में सतर्क रहने की सलाह दी जाती है। इस राशि के जातकों को कार्य के क्षेत्र और घर एवं परिवार में किसी बात को लेकर चिंता बनी रहेगी। स्वास्थ्य में गिरावट महसूस होगी, जिससे आर्थिक खर्च में वृद्धि होगी।

    खरमास 2024 डेट और टाइम (Kharmas 2024 Start And End Date)

    पंचांग के अनुसार, इस वर्ष सूर्य देव धनु राशि में 15 दिसंबर को रात 10 बजकर 19 मिनट पर गोचर करेंगे। ऐसे में धनु संक्रांति मनाई जाती है। वहीं, इसका समापन 2025 में सूर्य देव मकर राशि में 14 जनवरी को प्रवेश करेंगे और इसी दिन खरमास की अवधि का समापन होगा।

    खरमास में न करें ये काम

    • खरमास में ग्रह प्रवेश, मुंडन विवाह आदि शुभ काम नहीं करने चाहिए।
    • इसके अलावा घर नहीं बनवाना चाहिए।
    • खरमास में तामसिक भोजन के सेवन से बचना चाहिए।
    • नया वाहन न खरीदें। ऐसा माना जाता है कि नया वाहन खरीदने से दुर्घटना के योग बनते हैं।


    यह भी पढ़ें: Kharmas 2024: खरमास की शुरुआत से पहले कर लें ये काम, वरना करना होगा 30 दिनों का इंतजार

    अस्वीकरण: इस लेख में बताए गए उपाय/लाभ/सलाह और कथन केवल सामान्य सूचना के लिए हैं। दैनिक जागरण तथा जागरण न्यू मीडिया यहां इस लेख फीचर में लिखी गई बातों का समर्थन नहीं करता है। इस लेख में निहित जानकारी विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/मान्यताओं/धर्मग्रंथों/दंतकथाओं से संग्रहित की गई हैं। पाठकों से अनुरोध है कि लेख को अंतिम सत्य अथवा दावा न मानें एवं अपने विवेक का उपयोग करें। दैनिक जागरण तथा जागरण न्यू मीडिया अंधविश्वास के खिलाफ है।