Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Kharmas 2024: खरमास में इन दो राशियों पर बरसेगी सूर्य देव की कृपा, करियर में लग जाएंगे चार चांद

    रविवार 15 दिसंबर से खरमास (Kharmas 2024) की शुरुआत होने जा रही है वहीं इसका समापन मंगलवार 14 जनवरी 2025 को होगा। यह वह ज्योतिषीय घटना है जब सूर्य देव बृहस्पति की राशि यानी धनु या फिर मीन राशि में प्रवेश करते हैं। इस अवधि में शुभ कार्य जैसे विवाह ग्रह प्रवेश या नए कार्य की शुरुआत करना शुभ नहीं माना जाता।

    By Suman Saini Edited By: Suman Saini Updated: Thu, 12 Dec 2024 01:47 PM (IST)
    Hero Image
    Kharmas 2024: खरमास में इन दो राशियों पर बरसेगी सूर्य देव की कृपा।

    धर्म डेस्क, नई दिल्ली। हिंदू मान्यताओं के अनुसार, खरमास (zodiac signs blessings in 2024) को कई कार्यों के लिए शुभ नहीं माना जाता। साथ ही इस अवधि को सूर्य देव की आराधना के लिए बहुत ही खास माना जाता है। आज हम आपको ऐसी दो राशियों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्हें खरमास में सूर्य देव की विशेष कृपा की प्राप्ति होने वाली है। तो चलिए जानते हैं कि वह भाग्यशाली राशियां कौन-सी हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मान-सम्मान में होगी वृद्धि

    खरमास (career success in Kharmas 2024) में मेष राशि के जातकों के विशेष लाभ मिलने वाला है। इस अवधि में आपको कार्यक्षेत्र में मान-सम्मान की प्राप्ति होगी। इस अवधि में आपको अपने पुराने कार्यों में निवेश करने से भी काफी लाभ देखने को मिल सकता है। इस अवधि में आपको करियर के क्षेत्र में आपको सकारात्मक बदलाव देखने को मिल सकते हैं। साथ ही आपके आत्मविश्वास में भी वृद्धि होगी। खरमास आपके लिए कोई शुभ समाचार लेकर आएगा।

    यह भी पढ़ें - Kharmas 2024: खरमास में करेंगे इन मंत्रों का जप, तो सूर्य देव देंगे सुख-समृद्धि का आशीर्वाद

    पूरे होंगे सभी कार्य

    सिंह राशि के जातकों के लिए भी खरमास की अवधि काफी शुभ मानी जा रही है। इन जातकों के लिए आय में वृद्धि के योग बन रहे हैं। साथ ही आपकी पैसों से संबंधित परेशानी भी दूर हो सकती है। इस अवधि में आपके वह सभी काम पूरे हो सकते हैं, जो काफी लंबे समय से रुके हुए थे।

    इस अवधि में नया काम शुरू करना शुभ नहीं माना जाता, लेकिन आप नए काम की शुरुआत की योजना बना सकते हैं। यदि आपने किसी परीक्षा में भाग लिया है, तो आपको मनचाहे परिणाम प्राप्त हो सकते हैं। कुल मिलाकर आपके लिए खरमास खुशियों की सौगात लेकर आ सकता है।

    यह भी पढ़ें -  Kharmas 2024: क्यों वर्ष में दो बार लगता है खरमास और क्या है इसका धार्मिक महत्व?

    अस्वीकरण: इस लेख में बताए गए उपाय/लाभ/सलाह और कथन केवल सामान्य सूचना के लिए हैं। दैनिक जागरण तथा जागरण न्यू मीडिया यहां इस लेख फीचर में लिखी गई बातों का समर्थन नहीं करता है। इस लेख में निहित जानकारी विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/मान्यताओं/धर्मग्रंथों/दंतकथाओं से संग्रहित की गई हैं। पाठकों से अनुरोध है कि लेख को अंतिम सत्य अथवा दावा न मानें एवं अपने विवेक का उपयोग करें। दैनिक जागरण तथा जागरण न्यू मीडिया अंधविश्वास के खिलाफ है।