Karwa Chauth 2025: पहली बार कर रही हैं करवा चौथ का व्रत, तो न करें ये गलतियां
करवा चौथ व्रत विवाहित महिलाओं के लिए बहुत महत्व रखता है। इस व्रत को करने से पति की लंबी आयु और अखंड सौभाग्य का वरदान मिलता है। हिंदू पंचांग के अनुसार इस साल 10 अक्टूबर को करवा चौथ का व्रत (Karwa Chauth 2025) किया जाएगा। ऐसे में आइए इस दिन से जुड़ी प्रमुख बातों को जानते हैं।

धर्म डेस्क, नई दिल्ली। करवा चौथ व्रत पति की लंबी आयु और वैवाहिक जीवन की खुशहाली के लिए रखा जाता है। यह व्रत जितना आस्था से भरा है, उतना ही इसके कुछ नियम भी हैं, जिनका पालन करना बहुत जरूरी होता है। अगर आप पहली बार करवा चौथ का व्रत कर रही हैं, तो कुछ गलतियों को भूलकर भी न करें, ताकि आपका व्रत (Karwa Chauth 2025 Fasting Tips) सफल और फलदायी हो।
बिना सरगी खाए व्रत शुरू करना
करवा चौथ (Karwa Chauth 2025) का व्रत सूर्योदय से पहले सरगी खाकर ही शुरू किया जाता है। सरगी में फल, मिठाई, सूखे मेवे और पानी जैसी चीजें शामिल होती हैं। कई बार पहली बार व्रत रखने वाली महिलाएं उत्साह में सरगी लेना भूल जाती हैं, जबकि बिना सरगी खाए व्रत अधूरा माना जाता है। यह पूजा का अहम भाग भी होता है, इसलिए यह बिल्कुल न करें।
पानी पी लेना
करवा चौथ का व्रत निर्जल होता है। दिन में प्यास लगने पर गलती से भी पानी न पिएं। अगर आपको बहुत ज्यादा प्यास लग रही है, तो आप खुद को व्यस्त रखें या ठंडे पानी से हाथ-मुंह धो लें। व्रत के दौरान पानी पीने से व्रत खंडित हो जाता है।
काले और सफेद रंग के कपड़े पहनना
करवा चौथ के दिन काले और सफेद रंग के कपड़े पहनना अशुभ माना जाता है। ऐसे में इस दिन लाल, गुलाबी, पीले रंग के ही कपड़े पहनें। ऐसा करने से वैवाहिक जीवन में प्यार और सौभाग्य बढ़ता है।
नुकीली वस्तुओं का उपयोग करना
व्रत के दिन कैंची, सुई, चाकू जैसी नुकीली वस्तुओं का उपयोग करने से बचें। ऐसा माना जाता है कि इन चीजों का इस्तेमाल करने से व्रत का फल कम हो जाता है।
किसी की बुराई करना या झगड़ा करना
करवा चौथ के दिन मन को शांत रखना बहुत जरूरी है। इस दिन किसी की बुराई न करें और घर में झगड़ा करने से बचें। अपने मन में सकारात्मक विचार रखें और पति-पत्नी रिश्ते में मधुरता बनाए रखें।
यह भी पढ़ें- Karwa Chauth 2025: क्या आप भी रखती हैं करवा चौथ का व्रत? तो अभी नोट करें पूजा विधि, सामग्री समेत सभी डिटेल्स
यह भी पढ़ें- Karva Chauth 2025 Date: कब है करवा चौथ? नोट करें शुभ मुहूर्त और योग
अस्वीकरण: इस लेख में बताए गए उपाय/लाभ/सलाह और कथन केवल सामान्य सूचना के लिए हैं। दैनिक जागरण तथा जागरण न्यू मीडिया यहां इस लेख फीचर में लिखी गई बातों का समर्थन नहीं करता है। इस लेख में निहित जानकारी विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/मान्यताओं/धर्मग्रंथों/दंतकथाओं से संग्रहित की गई हैं। पाठकों से अनुरोध है कि लेख को अंतिम सत्य अथवा दावा न मानें एवं अपने विवेक का उपयोग करें। दैनिक जागरण तथा जागरण न्यू मीडिया अंधविश्वास के खिलाफ है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।