Karthigai Deepam 2025: मासिक कार्तिगाई पर करें ये आरती, दूर होगी जीवन की सारी मुश्किलें
मासिक कार्तिगाई पर्व भगवान शिव और मुरुगन स्वामी को समर्पित एक शुभ त्योहार है, जो विशेष रूप से तमिल हिंदुओं के लिए महत्वपूर्ण है। जून 2025 में यह 22 जून को मनाया जाएगा। मान्यता है कि इस दिन सच्ची श्रद्धा से पूजा करने से सभी मनोकामनाएं पूरी होती हैं और जीवन में खुशहाली आती है। इस अवसर पर कार्तिकेय जी की आरती और मंत्रों का जप किया जाता है।
Karthigai Deepam 2025: मासिक कार्तिगाई की आरती।
धर्म डेस्क, नई दिल्ली। Masik Karthigai 2025: मासिक कार्तिगाई का पर्व बहुत शुभ माना जाता है। यह भगवान शिव और मुरुगन स्वामी की पूजा के लिए समर्पित। यह दिन तमिल हिंदुओं के लिए बहुत खास होता है। जून 2025 में, मासिक कार्तिगाई का पर्व आज यानी 22 जून 2025 को मनाया जा रहा है। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, इस शुभ अवसर पर सच्चे भाव से उपासना करने से सभी मनोकामनाओं की पूर्ति होती है।
इसके साथ ही जीवन में खुशहाली आती है, तो आइए इस दिन को और भी ज्यादा पावन बनाने के लिए कार्तिकेय जी की आरती करते हैं, जो इसका मुख्य पूजा अनुष्ठान है।
।।कार्तिकेय जी की आरती।।
जय जय आरती वेणु गोपाला
वेणु गोपाला वेणु लोला
पाप विदुरा नवनीत चोरा
जय जय आरती वेंकटरमणा
वेंकटरमणा संकटहरणा
सीता राम राधे श्याम
जय जय आरती गौरी मनोहर
गौरी मनोहर भवानी शंकर
सदाशिव उमा महेश्वर
जय जय आरती राज राजेश्वरि
राज राजेश्वरि त्रिपुरसुन्दरि
महा सरस्वती महा लक्ष्मी
महा काली महा लक्ष्मी
जय जय आरती आन्जनेय
आन्जनेय हनुमन्ता
जय जय आरति दत्तात्रेय
दत्तात्रेय त्रिमुर्ति अवतार
जय जय आरती सिद्धि विनायक
सिद्धि विनायक श्री गणेश
जय जय आरती सुब्रह्मण्य
सुब्रह्मण्य कार्तिकेय
करें इन मंत्रों का जप
1. ऊं सुब्रहमणयाया नमः
2. ऊं शारवाना-भावाया नमः
3. आरमुखा ओम मुरूगा
4. वेल वेल मुरूगा मुरूगा
वा वा मुरूगा मुरूगा
वादी वेल अज़्गा मुरूगा
अदियार एलाया मुरूगा
अज़्गा मुरूगा वरूवाई
वादी वेलुधने वरूवाई
5. ओम तत्पुरुषाय विधमहे: महा सैन्या धीमहि तन्नो स्कन्दा प्रचोद्यात:
यह भी पढ़ें: Aaj ka Panchang 26 May 2025: वट सावित्री व्रत के दिन बन रहे कई शुभ-अशुभ योग, पंचांग से जानें मुहूर्त
अस्वीकरण: इस लेख में बताए गए उपाय/लाभ/सलाह और कथन केवल सामान्य सूचना के लिए हैं। दैनिक जागरण तथा जागरण न्यू मीडिया यहां इस लेख फीचर में लिखी गई बातों का समर्थन नहीं करता है। इस लेख में निहित जानकारी विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/मान्यताओं/धर्मग्रंथों/दंतकथाओं से संग्रहित की गई हैं। पाठकों से अनुरोध है कि लेख को अंतिम सत्य अथवा दावा न मानें एवं अपने विवेक का उपयोग करें। दैनिक जागरण तथा जागरण न्यू मीडिया अंधविश्वास के खिलाफ है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।