Vinayak Chaturthi 2025: विनायक चतुर्थी के दिन इन भोग से करें गणेश जी को प्रसन्न, जल्द चमकेगी किस्मत
धार्मिक मान्यता के अनुसार विनायक चतुर्थी (Vinayak Chaturthi 2025) के दिन विधिपूर्वक भगवान गणेश की पूजा करने से साधक को जीवन में सभी सुखों की प्राप्ति होती है। साथ ही रुके हुए काम पूरे होते हैं। इस दिन विघ्नहर्ता को प्रिय चीजों का भोग (Lord Ganesh Bhog) जरूर लगाना चाहिए। धार्मिक मान्यता है कि भोग लगाने से पूजा सफल होती है।
धर्म डेस्क, नई दिल्ली। वैदिक पंचांग के अनुसार, हर माह के कृष्ण और शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि भगवान गणेश को समर्पित है। इस दिन भगवान गणेश की पूजा-अर्चना करने का विशेष महत्व है। धार्मिक मान्यता के अनुसार, भगवान गणेश की विधिपूर्वक पूजा करने से साधक की सभी मुरादें पूरी होती हैं। इस बार विनायक चतुर्थी 1 मई (Vinayak Chaturthi 2025 Date) को मनाई जाएगी।
अगर आप गणपति बप्पा को प्रसन्न करना चाहते हैं, तो विनायक चतुर्थी के दिन पूजा करने के बाद गणपति बप्पा को प्रिय चीजों का भोग लगाएं। धार्मिक मान्यता के अनुसार, पूजा थाली में प्रिय भोग (Bhagwan Ganesh ji ke bhog) शामिल करने से साधक को जीवन में शुभ परिणाम देखने को मिलते हैं। साथ ही किस्मत चमक सकती है। ऐसे में आइए विस्तार से जानते हैं कि विनायक चतुर्थी के दिन भगवान गणेश को किन चीजों को भोग लगाना चाहिए?
यह भी पढ़ें: Vinayak Chaturthi 2025: बिजनेस में चाहते हैं खूब तरक्की, तो विनायक चतुर्थी के दिन जरूर करें ये उपाय
विनायक चतुर्थी 2025 डेट और शुभ मुहूर्त (Vinayak Chaturthi 2025 Date and Shubh Muhurat)
विनायक चतुर्थी तिथि की शुरुआत- 30 अप्रैल को दोपहर 2 बजकर 12 मिनट पर
विनायक चतुर्थी तिथि का समापन- 1 मई को सुबह 11 बजकर 23 मिनट पर
(Pic Credit-Freepik)
भगवान गणेश जी के भोग (Lord Ganesha Favourite Bhog List)
- भगवान गणेश का सबसे प्रिय भोग मोदक है। धार्मिक मान्यता के अनुसार, जब विघ्नहर्ता ने ब्रह्मांड की परिक्रमा की थी। उसके बाद मां पार्वती ने भगवान गणेश को मोदक का भोग लगाया था। तो ऐसे में आप विनायक चतुर्थी के दिन भगवान गणेश की पूजा करने के बाद मोदक का भोग लगाएं। धार्मिक मान्यता के अनुसार, मोदक का भोग लगाने से भगवान गणेश प्रसन्न होते हैं और सुख-समृद्धि में वृद्धि होती है।
- विनायक चतुर्थी के दिन भगवान गणेश के भोग के लिए मोतीचूर या बेसन के लड्डू भी बना सकते हैं। ऐसा माना जाता है कि इन चीजों का भोग लगाने से साधक को पूजा का पूर्ण फल प्राप्त होता है। जीवन में सफलता के रास्ते खुलते हैं।
- भगवान गणेश को नारियल का भोग लगाना शुभ माना जाता है। मान्यता के अनुसार, प्रभु को नारियल अर्पित करने से रुके हुए काम पूरे होने के योग बनते हैं। घर में खुशियों का आगमन होता है।
- इसके अलावा विनायक चतुर्थी के दिन भगवान गणेश को दूर्वा घास जरूर अर्पित करें। दूर्वा घास को पूजा थाली में शामिल करने से प्रभु प्रसन्न होते हैं और सभी मुरादें जल्दी पूरी होती हैं।
यह भी पढ़ें: इन गलतियों से नाराज हो सकते हैं विघ्नहर्ता, जानें Vinayak Chaturthi के दिन क्या करें और क्या न करें?
अस्वीकरण: इस लेख में बताए गए उपाय/लाभ/सलाह और कथन केवल सामान्य सूचना के लिए हैं। दैनिक जागरण तथा जागरण न्यू मीडिया यहां इस लेख फीचर में लिखी गई बातों का समर्थन नहीं करता है। इस लेख में निहित जानकारी विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/मान्यताओं/धर्मग्रंथों/दंतकथाओं से संग्रहित की गई हैं। पाठकों से अनुरोध है कि लेख को अंतिम सत्य अथवा दावा न मानें एवं अपने विवेक का उपयोग करें। दैनिक जागरण तथा जागरण न्यू मीडिया अंधविश्वास के खिलाफ है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।