Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Jyotish Tips: जब जीवन में दिखने लगें ये संकेत, तो समझिए खत्म होने वाला है बुरा वक्त

    Updated: Fri, 10 May 2024 04:35 PM (IST)

    यदि आप भी मुश्किल समय गुजर रहे हैं और आपको जीवन में यह संकेत दिखाई देने लगते हैं तो समझना चाहिए कि जल्द ही आपका बुरा वक्त खत्म होने वाला है। ज्योतिष शास्त्र में कुछ ऐसे संकेत माने गए हैं जो अच्छे समय की शुरुआत की ओर इशारा करते हैं। तो चलिए जानते हैं कि ज्योतिष शास्त्र इस विषय में क्या कहता है।

    Hero Image
    Jyotish Tips: अच्छे समय की शुरुआत से पहले दिखते हैं ये संकेत।

    धर्म डेस्क, नई दिल्ली। Jyotish Tips: जब भी व्यक्ति बुरे वक्त से गुजरता है, तो वह यही सोचना है कि यह समय कब खत्म होता। वहीं, ज्योतिष शास्त्र में यह माना गया है कि व्यक्ति को अच्छे वक्त की शुरुआत से पहले कुछ संकेत मिलते लगते हैं। ऐसे में यदि आपको भी अपने जीवन में ये संकेत (Jyotish Tips in Hindi) दिखाई दे रहे हैं, तो यह आपके लिए आने वाली खुशखबरी का संकेत हो सकते है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हो सकता है धन लाभ

    शकुन शास्त्र में हाथ में खुजली होने को भी शुभ या अशुभ संकेत से जोड़कर देखा जाता है। माना गया है कि यदि किसी पुरुष के दाएं और महिला के बाएं हथेली में बार-बार खुजली होती है, तो इसे एक शुभ संकेत माना जाता है। इसका अर्थ है कि आपको धन लाभ होने वाला है।

    जब सपने में दिखाई दे यह चीज

    यदि आपको सपने में मंत्र सुनाई देते हैं, तो इसे भी एक अच्छा संकेत माना जाता है। इसका अर्थ है कि आप जिस कार्य के लिए प्रयास कर रहे हैं, उसमें आपको सफलता मिल सकती है। इसका अर्थ यह भी है कि आपके जीवन में कोई सकारात्मक बदलाव हो सकता है।

    जब सुनाई दे ये ध्वनि 

    हिंदू धर्म में पूजा-पाठ के दौरान शंख का प्रयोग मुख्य रूप से किया जाता है। यदि आपको सुबह-सुबह सुनाई देती है, तो इसे एक बहुत ही अच्छा संकेत माना जाता है। इसका अर्थ है कि आपके जीवन में आ रही चुनौतियों का जल्द ही अंत होने वाला है।

    चीटियों के दिखने पर करें ये काम

    यदि आपको घर में चीटियां नीचे से ऊपर की ओर जाती हुई दिखाई देती हैं, तो यह आपके लिए एक शुभ संकेत हो सकता है। इसे उन्नति से जोड़कर देखा जाता है। ऐसे में उन्हें भगाने के स्थान पर आपको उन्हें आटा डालना चाहिए।

    यह भी पढ़ें - Astro Tips: गिफ्ट में इन चीजों को देने से रिश्तों में आ सकती है खटास, जरूर रखें ध्यान

    डिसक्लेमर: 'इस लेख में निहित किसी भी जानकारी/सामग्री/गणना की सटीकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संग्रहित कर ये जानकारियां आप तक पहुंचाई गई हैं। हमारा उद्देश्य महज सूचना पहुंचाना है, इसके उपयोगकर्ता इसे महज सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त, इसके किसी भी उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता की ही रहेगी।'