Jyeshtha Month 2025: बहुत ही काबिल होते हैं ज्येष्ठ माह में जन्मे लोग, खूब करते हैं तरक्की
धार्मिक दृष्टि से ज्येष्ठ का महीना (Jyeshtha Month 2025) हनुमान जी और भगवान विष्णु की आराधना के लिए उत्तम माना जाता है। ऐसे में हम आपको बताने जा रहे हैं कि अगर किसी व्यक्ति का जन्म हिंदू कैलेंडर के अनुसार ज्येष्ठ माह में हुआ है तो उसमें कौन-से गुण पाए जाते हैं।

धर्म डेस्क, नई दिल्ली। ज्येष्ठ माह हिंदू कैलेंडर का तीसरा महीना होता है। इस साल ज्येष्ठ माह की शुरुआत 13 मई से हो चुकी है, जो 11 जून तक चलने वाला है। किसी व्यक्ती का जन्म किस महीने में हुआ है, इसके आधार पर भी उसके बारे में कई बाते पता लगाई जा सकती हैं। ऐसे में अगर आपको घर में इस माह में बच्चे का जन्म हुआ है, तो उसमें ये खासियत हो सकती हैं। चलिए जानते हैं इस बारे में।
होती है ये खासियत
यह माना जाता है कि ज्येष्ठ माह में जन्मे बच्चों पर प्रभु श्रीहरि की विशेष दृष्टि बरसती है। ज्योतिष शास्त्र की मानें तो, ज्येष्ठ माह में जन्मे बच्चे काफी शुद्ध विचार वाले होते हैं। साथ ही इन जातकों में अच्छे चरित्र के साथ-साथ ईमानदारी का भी गुण पाया जाता है। साथ ही यह लोग ज्ञान और बुद्धिमत्ता के भी धनी होते हैं और अपनी मेहनत से खूब सफलता हासिल करते हैं।
प्रभु श्रीहरि की कृपा से इन जातकों का जीवन सुख-समृद्धि से भरा रहता है। साथ ही इन जातकों में काबिलियत भी पाई जाती है। जीवन का कोई भी महत्वपूर्ण निर्णय ये लोग बहुत ही सोच-विचार कर लेते हैं। साथ ही यह लोग बिना विचार के कोई काम नहीं करते।
(Picture Credit: Freepik)
यह भी पढ़ें - Jyeshtha Month 2025: ज्येष्ठ माह में रोजाना करें इस चालीसा का पाठ, जीवन में कभी नहीं सताएगा कोई डर
करें ये उपाय
ज्येष्ठ माह में पड़ने वाले मंगलवार के बड़े मंगल के रूप में जाना जाता है, क्योंकि यह मान्यता है कि इसी अवधि में भगवान श्रीराम और हनुमान जी की मुलाकात हुई थी। ऐसे में हर बड़े मंगल के दिन आपको हनुमान जी की पूजा के दौरान हनुमान चालीसा, सुंदरकांड या फिर बजरंग बाण का पाठ जरूर करना चाहिए।
इसी के साथ ज्येष्ठ के महीने में दान-पुण्य करना का काफी खास महत्व है। ऐसे में आप प्रभु श्रीहरि की कृपा के लिए अन्न, वस्त्र, और अन्य जरूरी चीजों का दान कर सकते हैं। इसी ही ज्येष्ठ माह में भगवान विष्णु की पूजा-अर्चना करनी चाहिए, जिससे आपके जीवन में सुख-समृद्धि का वास बना रहता है।
(Picture Credit: Freepik)
यह भी पढ़ें - Zodiac Signs: ज्येष्ठ महीने में खुशियों से भर जाएगा इन राशियों का जीवन, फंसा हुआ पैसा मिलेगा वापस
अस्वीकरण: इस लेख में बताए गए उपाय/लाभ/सलाह और कथन केवल सामान्य सूचना के लिए हैं। दैनिक जागरण तथा जागरण न्यू मीडिया यहां इस लेख फीचर में लिखी गई बातों का समर्थन नहीं करता है। इस लेख में निहित जानकारी विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/मान्यताओं/धर्मग्रंथों/दंतकथाओं से संग्रहित की गई हैं। पाठकों से अनुरोध है कि लेख को अंतिम सत्य अथवा दावा न मानें एवं अपने विवेक का उपयोग करें। दैनिक जागरण तथा जागरण न्यू मीडिया अंधविश्वास के खिलाफ है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।