Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Jitiya Vrat 2025 Date: 14 या 15 सितंबर, कब किया जाएगा जितिया व्रत? यहां पढ़ें सही तिथि और पूजा का समय

    Updated: Wed, 03 Sep 2025 12:11 PM (IST)

    वैदिक पंचांग के अनुसार हर वर्ष अश्विन माह के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि पर जितिया व्रत (Jitiya Vrat 2025) किया जाता है। सनातन धर्म में इस व्रत को शुभ माना जाता है। इस व्रत को संतान प्राप्ति और उनकी लंबी आयु के लिए किया जाता है। ऐसे में चलिए इस आर्टिकल में जानते हैं कि अश्विन माह में कब किया जाएगा जितिया व्रत।

    Hero Image
    Jitiya Vrat 2025: जितिया व्रत से जुड़ी खास बातें

    धर्म डेस्क, नई दिल्ली। हर साल अश्विन माह में जितिया पर्व (Jitiya Vrat 2025) बेहद उत्साह के साथ मनाया जाता है। इस दिन जीमूतवाहन की पूजा-अर्चना करने का विधान है। धार्मिक मान्यता के अनुसार, इस व्रत को करने से संतान से जुड़ी सभी तरह की परेशानियों से छुटकारा मिलता है और संतान को लंबी आयु का वरदान प्राप्त होता है। साथ ही संतान के जीवन में सुख-समृद्धि बनी रहती है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जितिया व्रत 2025 डेट और शुभ मुहूर्त (Jitiya Vrat 2025 Date and Shubh Muhurat)

    वैदिक पंचांग के अनुसार, इस बार 14 सितंबर को जितिया व्रत किया जाएगा।

    अश्विन माह के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि की शुरुआत- 14 सितंबर को सुबह 05 बजकर 04 मिनट पर

    अश्विन माह के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि का समापन- 15 सितंबर को देर रात 03 बजकर 06 मिनट पर

    जितिया व्रत पूजा विधि (Jitiya Vrat Puja Vidhi)

    • जितिया व्रत के दिन की शुरुआत प्रभु के ध्यान से करें। इसके बाद स्नान कर साफ कपड़े धारण करें और सूर्य देव को अर्घ्य दें।
    • मंदिर की सफाई करने के बाद गंगाजल का छिड़काव कर शुद्ध करें।  
    • चौकी पर साफ कपड़ा बिछाकर भगवान जीमूतवाहन की प्रतिमा को विराजमान करें।
    • देसी घी का दीपक जलाकर भगवान जीमूतवाहन की आरती करें।
    • व्रत कथा का पाठ करें।
    • मंत्रों का जप करें।
    • फल और मिठाई का भोग लगएं।
    • संतान प्राप्ति के लिए कामना करें।
    • लोगों में विशेष चीजों का दान करें।

    इन बातों का रखें ध्यान (Jitiya Vrat Niyam)

    • जितिया व्रत के दिन किसी से वाद-विवाद न करें।
    • भूलकर भी काले रंग के कपड़े धारण न करें।
    • किसी के बारे में गलत न सोचें।
    • घर और मंदिर की साफ-सफाई का खास ध्यान रखें।
    • विशेष चीजों का दान करें। माना जाता है कि इस दिन दान करने से धन लाभ के योग बनते हैं और इंसान को जीवन में किसी भी चीज की कमी नहीं होती है।
    • तामसिक भोजन का सेवन न करें।

    इन चीजों का करें दान (Jitiya Vrat  Daan)

    जितिया व्रत के दिन पूजा-अर्चना करने के बाद मंदिर या गरीब लोगों में धन, अन्न, कपड़े, काले तिल समेत आदि चीजों का दान करें। धार्मिक मान्यता के अनुसार, इन चीजों का दान करने से साधक को शुभ फल की प्राप्ति होती है और जीवन में सुख-समृद्धि बनी रहती है।

    यह भी पढ़ें- Pitru Paksha 2025: पितृ पक्ष में जरुर करें ये काम, बनी रहेगी पितरों की कृपा

    यह भी पढ़ें- Shardiya Navratri 2025: पितृ पक्ष से लेकर शारदीय नवरात्र तक, सितंबर महीने में मनाए जाएंगे ये व्रत-त्योहार

    अस्वीकरण: इस लेख में बताए गए उपाय/लाभ/सलाह और कथन केवल सामान्य सूचना के लिए हैं। दैनिक जागरण तथा जागरण न्यू मीडिया यहां इस लेख फीचर में लिखी गई बातों का समर्थन नहीं करता है। इस लेख में निहित जानकारी विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/मान्यताओं/धर्मग्रंथों/दंतकथाओं से संग्रहित की गई हैं। पाठकों से अनुरोध है कि लेख को अंतिम सत्य अथवा दावा न मानें एवं अपने विवेक का उपयोग करें। दैनिक जागरण तथा जागरण न्यू मीडिया अंधविश्वास के खिलाफ है।  

    comedy show banner
    comedy show banner