Kuldevi-Devta: कैसे पता करें कौन हैं आपके कुलदेवी-देवता, इन कामों से हो सकते हैं नाराज
आपने कई लोगों को अपने कुलदेवी या कुलदेवता के बारे में बाते करते सुना होगा। लगभग हर कुल की एक विशेष कुलदेवी या कुलदेवता होते हैं। हिंदू धर्म में कुलदेवी-देवता को उस कुल का संरक्षक के रूप में देखा जाता है। ऐसे में अगर आपको अपने कुल देवी या देवता नहीं पता हैं तो आप इस तरीके से पता लगा सकते हैं।

धर्म डेस्क, नई दिल्ली। हिंदू धर्म में अपनी-अपनी मान्यताओं के अनुसार, बच्चे के जन्म के बाद मुंडन कराना या विवाह होने के बाद नव दंपती को सबसे पहले कुलदेवी-देवता का आशीर्वाद दिलाया जाता है। यह भी कहा जाता है कि अगर आपके कुलदेवी या देवता आपसे नाराज हो जाएं, तो इससे आपको जीवन में कई तरह के कष्ट झेलने पड़ सकते हैं। ऐसे में चलिए जानते हैं कि कुलदेवी-देवता की नाराजगी से बचने के लिए किन बातों का ध्यान रखना चाहिए।
इन तरह लगाएं पता
कुलदेवी-देवता ज्ञान न होने पर आप अपने गोत्र से भी इस विषय में जान सकते हैं। प्रत्येक गोत्र का अपना एक अलग देवी या देवता होते हैं। इसके लिए आप किसी विद्वान ज्योतिष से सलाह ले सकते हैं। इसके साथ ही आप अपने बड़े-बुजुर्गों से भी अपने कुलदेवी या कुलदेवता का पता लगा सकते हैं।
इसके साथ ही अगर आपके घर में कोई बड़ा-बुजुर्ग नहीं है, तो ऐसे में आपको यह पता करना चाहिए कि आपके परिवार या कुल की प्रमुख पूजाएं किस स्थान पर की जाती हैं। इससे आपको अपने कुल देवी-देवता के बारे में जानने में सहायता मिल सकती है।
(Picture Credit: Freepik)
करें ये काम
अगर किसी व्यक्ति को अपनी कुलदेवी या देवता के बारे में कुछ भी नहीं पता है, तो कुलदेवी-देवता को स्मरण करते हुए आप अपने आराध्य देव की पूजा-अर्चना कर सकते हैं और उनके सुख-शांति की प्रार्थना कर सकते हैं। साथ ही कुलदेवी-देवता से भी जीवन में सुख-समृद्धि बनाए रखने की प्रार्थना करें और अपनी गलतियों के लिए क्षमा याचना करें।
यह भी पढ़ें - Swapna Shastra: सपने में लड्डू गोपाल ने दिए हैं दर्शन, तो समझिए शुरू होने वाले हैं अच्छे दिन
(Picture Credit: Freepik)
न करें ये गलती
कभी भी अपने कुल देवता या देवी की पूजा-अर्चना नहीं छोड़नी चाहिए और उन्हें भूलना नहीं चाहिए। ऐसा करने से कुल देवी-देवता की कृपा आपसे हट जाती है, जिसे जीवन में कई तरह की परेशानियां आ सकती हैं। पूजा के दौरान अपने कुलदेवी-देवता को भी जरूर स्मरण करें।
यदि आपको उनका नाम याद नहीं है, तो आप उस जगह का भी नाम ले सकते हैं, जहां आपको कुलदेवी या कुलदेवता स्थित हैं। इसके साथ ही अगर आपके कुलदेवी-देवता कहीं और स्थित हैं, तो ऐसी स्थिति में समय निकालकर आपको उनके दर्शन और आशीर्वाद लेने के लिए जाते रहना चाहिए।
यह भी पढ़ें - नंदी के कान में इस विधि से कहें अपनी इच्छा, जल्द पूरी होगी हर मनोकामना
अस्वीकरण: इस लेख में बताए गए उपाय/लाभ/सलाह और कथन केवल सामान्य सूचना के लिए हैं। दैनिक जागरण तथा जागरण न्यू मीडिया यहां इस लेख फीचर में लिखी गई बातों का समर्थन नहीं करता है। इस लेख में निहित जानकारी विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/मान्यताओं/धर्मग्रंथों/दंतकथाओं से संग्रहित की गई हैं। पाठकों से अनुरोध है कि लेख को अंतिम सत्य अथवा दावा न मानें एवं अपने विवेक का उपयोग करें। दैनिक जागरण तथा जागरण न्यू मीडिया अंधविश्वास के खिलाफ है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।