Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Hindu Temple: रोजाना मंदिर जाने की डालें आदत, मिलता है कई समस्याओं से छुटकारा

    By Suman SainiEdited By: Suman Saini
    Updated: Tue, 05 Dec 2023 04:45 PM (IST)

    Temple Going Benefits in hindi हिंदू धर्म में मंदिर जाकर भगवान के दर्शन करना और उनकी पूजा-अर्चना करना ईश्वर की आराधना का एक अच्छा तरीका माना गया है। ईश्वर के प्रति अपना सम्मान प्रकट करने की इस प्रक्रिया में साधक को भी कई लाभ मिलते हैं। ऐसे में आइए रोजाना मंदिर जाने पर साधक को क्या-क्या फायदे मिल सकते हैं।

    Hero Image
    Hindu Temple: रोजाना मंदिर जाने के लाभ।

    धर्म डेस्क, नई दिल्ली। Temple Going Benefits: प्रत्येक धर्म का अपना एक धार्मिक स्थान होता है, जहां जाकर वह अपने ईश्वर की आराधना करते हैं। हिंदू धर्म में मंदिर जाकर पूजा-अर्चना करने का विधान है। मंदिर जाने से न केवल व्यक्ति को आध्यात्मिक लाभ मिलते हैं बल्कि मानसिक शांति का भी अनुभव होता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    होंगे सकारात्मक बदलाव

    मंदिर जाने के लिए ब्रह्म मुहूर्त सबसे अच्छा माना जाता है। ऐसे में रोजाना ब्रह्म मुहूर्त से पहले उठें और स्नान आदि से निवृत होकर मंदिर जाने की आदत बनाएं। यह आदत न केवल आपको ईश्वर से जुड़े होने का अनुभव कराती है बल्कि इससे आपको अपनी सेहत में भी सकारात्मक बदलाव देखने को मिलेंगे।

    मिलता हैं ये लाभ

    यदि आप रोजाना ब्रह्म मुहूर्त में मंदिर जाते हैं तो इससे सूर्य की लालिमा आपके शरीर पर पड़ती है, जिससे शरीर में सकारात्मक ऊर्जा बनी रहती है, जिससे व्यक्ति का तेज बढ़ता है। इससे व्यक्ति की नकारात्मकता भी दूर बनी रहती है।

    यह भी पढ़ें - Dhanu Sankranti 2023: धनु संक्रांति पर राशि अनुसार करें इन चीजों का दान, करियर और कारोबार को मिलेगा नया आयाम

    क्या कहता है ज्योतिष शास्त्र

    ज्योतिष शास्त्र में माना गया है कि जो व्यक्ति रोजाना मंदिर जाता है उसे ग्रह नक्षत्रों का बुरा प्रभाव नहीं झेलना पड़ता। जिससे मंगल दोष, साढ़े-साती जैसी ग्रहों की बाधा का भी प्रभाव टल जाता है और व्यक्ति के जीवन में कुछ अमंगल होने की संभावना कम हो जाती है।

    यह भी पढ़ें - Pradosh Vrat 2023 Upay: दिसंबर के पहले प्रदोष व्रत पर करें ये खास उपाय, खुशियों से भर जाएगा जीवन

    दूर होती है हर बाधा

    रोजाना मंदिर जाने वाले साधक का अपने गुस्से पर काबू रहता है, जिस कारण वह गृह-क्लेश की स्थिति से भी बच जाता है। साथ ही साधक के जीवन की सभी समस्याएं भी धीरे-धीरे समाप्त होने लगती हैं।

    WhatsApp पर हमसे जुड़ें. इस लिंक पर क्लिक करें

    डिसक्लेमर: 'इस लेख में निहित किसी भी जानकारी/सामग्री/गणना की सटीकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संग्रहित कर ये जानकारियां आप तक पहुंचाई गई हैं। हमारा उद्देश्य महज सूचना पहुंचाना है, इसके उपयोगकर्ता इसे महज सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त, इसके किसी भी उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता की ही रहेगी।'