हरियाली तीज की करनी है तैयारी, जानिए किन दिनों में नहीं खरीदनी चाहिए चूड़ियां और क्यों
हरियाली तीज (Hariyali Teej 2025) पर नई चूड़ियां पहनने का विशेष महत्व है। सुहागिन महिलाएं इस दिन सोलह श्रृंगार करती हैं। नई चूड़ियां खरीदने और पहनने के लिए रविवार और शुक्रवार सबसे शुभ माने जाते हैं क्योंकि इससे सुहाग बना रहता है। मंगलवार और शनिवार को चूड़ियां खरीदने से बचना चाहिए क्योंकि ये दिन अशुभ माने जाते हैं।

धर्म डेस्क, नई दिल्ली। श्रावण मास के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को हरियाली तीज का त्योहार (Hariyali Teej Date) इस साल 26 जुलाई मनाया जाएगा। इस दिन विवाहित महिलाएं शिव-पार्वती की विधि विधान से पूजा और व्रत करती हैं। इससे उनका सुहाग बना रहता है और वैवाहिक जीवन में सुख आता है।
इस दिन महिलाएं माता पार्वती को सुहाग की सामग्री चढ़ाती हैं और सोलह श्रृंगार करती हैं। इस दिन नई चूड़ियां भी महिलाएं पहनती हैं। हरियाली तीज के लिए इन सामानों को खरीदने के लिए महिलाएं बाजार जाने लगी हैं। मगर, क्या आपको पता है कि चूड़ियां खरीदने और पहनने के लिए सबसे शुभ दिन कौन सा है।
नई चूड़ियों को खरीदने और पहनने से किस दिन बचना चाहिए। यदि नहीं, तो हम आपको बता देते हैं कि नई चूड़ियां पहनने के लिए सबसे अच्छा दिन रविवार और शुक्रवार को माना जाता है। कहा जाता है कि इस दिन नई चूड़ियां पहनने से सुहाग हमेशा बना रहता है।
मंगल और शनिवार को नहीं खरीदें चूड़ियां
मंगलवार और शनिवार के दिन नयी चूड़ियां न खरीदने और न पहनने की सलाह दी जाती है। दरअसल, मंगलवार को मंगल ग्रह का दिन माना जाता है। यह उग्रता और अग्नि तत्व से जुड़ा है, जो शांति और सौंदर्य से जुड़ी चीजों के लिए शुभ नहीं होता है।
कुछ लोगों का मानना है कि मंगलवार को चूड़ियां खरीदने से वैवाहिक जीवन में अशांति आ सकती है। इसी तरह से शनिवार को शनि देव का दिन माना जाता है, जो दुख और अवसाद लाते हैं। शनि को क्रूर और दुखदायी ग्रह माना जाता है। इसे भी श्रृंगार और सौंदर्य प्रसाधन खरीदने के लिए शुभ दिन नहीं माना जाता है।
यह भी पढ़ें- Hariyali Teej 2025: हरियाली तीज के लिए नोट कीजिए जरूरी सामान की लिस्ट, पढ़िए कैसे करनी है पूजा
यदि आपको किसी वजह से मंगलवार या शनिवार को नई चूड़ियां पहननी पड़ें, तो तुलसी माता को समर्पित करके ही उन्हें पहनें। कुछ लोग अमावस्या और ग्रहण के दिनों में भी चूड़ियां नहीं खरीदते हैं। वहीं, कुछ लोग मासिक धर्म के दौरान भी चूड़ियां खरीदने या पहनने से परहेज करते हैं, क्योंकि यह समय धार्मिक रूप से अशुद्ध माना जाता है।
कांच की चूड़ियों के फायदे
विवाहित महिलाओं को कांच की चूड़ियां जरूर पहननी चाहिए। ये वातावरण की सकारात्मकता को अपनी ओर खींचती हैं और निगेटिविटी को दूर करती हैं।
यह भी पढ़ें- शादी में हो रही है देरी या नहीं मिल रहा है रिश्ता, हरियाली तीज को इन उपायों से जल्द बजेगी शहनाई
अस्वीकरण: इस लेख में बताए गए उपाय/लाभ/सलाह और कथन केवल सामान्य सूचना के लिए हैं। दैनिक जागरण तथा जागरण न्यू मीडिया यहां इस लेख फीचर में लिखी गई बातों का समर्थन नहीं करता है। इस लेख में निहित जानकारी विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/मान्यताओं/धर्मग्रंथों/दंतकथाओं से संग्रहित की गई हैं। पाठकों से अनुरोध है कि लेख को अंतिम सत्य अथवा दावा न मानें एवं अपने विवेक का उपयोग करें। दैनिक जागरण तथा जागरण न्यू मीडिया अंधविश्वास के खिलाफ है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।