Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Magh Bihu 2025 Wishes: माघ बिहू पर अपनों को दें हार्दिक बधाई, खुशियों से भर जाएगा जीवन

    बिहू (Magh Bihu 2025 Date) का त्योहार बेहद शुभ माना जाता है। यह असम के प्रमुख पर्वों में से एक है। इस दिन अग्नि देव की पूजा का विधान है। इस साल यह पर्व 15 जनवरी 2025 दिन बुधवार को बड़ी धूमधाम के साथ मनाया जाता है तो आइए इस दिन को और भी खास बनाने के लिए अपने प्रियजनों को बधाई दें।

    By Vaishnavi Dwivedi Edited By: Vaishnavi Dwivedi Updated: Wed, 15 Jan 2025 09:10 AM (IST)
    Hero Image
    Magh Bihu 2025 Wishes: माघ बिहू की शुभकामनाएं।

    धर्म डेस्क, नई दिल्ली। बिहू असम राज्य के सबसे महत्वपूर्ण पर्वों में से एक है। यह हर साल बेहद धूमधाम और भव्यता के साथ मनाया जाता है। यह असम के नव वर्ष का प्रतीक है। इसे रोंगाली बिहू और जात बिहू के नाम से भी जाना जाता है। यह पर्व अग्नि देव को समर्पित है। इस दौरान लोग विभिन्न पूजन नियमों का पालन करते हैं और अपने प्रियजनों के साथ इस महापर्व को मनाते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वहीं, इस दिन को और भी ज्यादा खास बनाने के लिए अपने प्रियजनों को हार्दिक बधाई (Magh Bihu 2025 Wishes) दें, जिससे उनका दिन और भी खुशनुमा बन जाए।

    माघ बिहू की शुभकामनाएं (Magh Bihu Ki Hardik Shubhkamnaye)

    • तिल-पिठा का स्वाद और गीतों की मधुरता, आपके जीवन में अनगिनत रंग और खुशियां भर दे, हैप्पी भोगाली बिहू 2025।
    • आपको प्यार और आशीर्वाद से भरे माघ बिहू की शुभकामनाएं, आपके खेत समृद्ध और आपका मन सन्तुष्ट रहे, हैप्पी माघ बिहू।
    • जैसे अलाव की आग रात के आकाश को रोशन करती है, वैसे ही खुशी और समृद्धि की लौ आपके जीवन को रोशन करे, आपको और आपके प्रियजनों को माघ बिहू की शुभकामनाएं।
    • माघ बिहू के इस पावन पर्व पर, आपके परिवार में खुशियों की फसल और समृद्धि की बहार हो, भोगाली बिहू की बधाई!

    • बिहू गीतों की धुन आपके दिल में गूंजती रहे, खुशी और सद्भाव लाए, हैप्पी माघ बिहू 2025।
    • माघ बिहू के शुभ अवसर पर आपका घर ताजी कटी फसलों की सुगंध और एकता की मिठास से भर जाए, माघ बिहू की शुभकामनाएं।
    • माघ बिहू की भावना आपके दिनों को हंसी से, आपके दिल को प्यार से और आपके खेतों को प्रचुरता से भर दे। आपको और आपके परिवार को माघ बिहू की शुभकामनाएं।
    • माघ बिहू की पवित्र अग्नि आपके जीवन की सभी नकारात्मकता को जला दे और आपके जीवन को खुशी, समृद्धि से भर दे, हैप्पी माघ बिहू।

    • आपकी खुशी के पल हमेशा के लिए बने रहें, इस विशेष दिन की आपको हार्दिक शुभकामनाएं।
    • माघ बिहू का त्योहार आपके दरवाजे पर शांति, समृद्धि और सौभाग्य लेकर आए, आपको और आपके परिवार को खुशियों की फसल की शुभकामनाएं।
    • बिहू के ढोल की थाप से आपके जीवन में खुशियों की लय गूंज उठे, आपको रंगों से भरे हुए माघ बिहू उत्सव की शुभकामनाएं।
    • इस माघ बिहू पर आपका जीवन प्रचुरता, सफलता और खुशियों से भर जाए, आपको और आपके प्रियजनों को माघ बिहू उत्सव की शुभकामनाएं।

    यह भी पढ़ें: Sakat Chauth 2025: सकट चौथ पर करें बप्पा के इस स्तोत्र का पाठ, धन-धान्य से भर जाएगा घर

    अस्वीकरण: इस लेख में बताए गए उपाय/लाभ/सलाह और कथन केवल सामान्य सूचना के लिए हैं। दैनिक जागरण तथा जागरण न्यू मीडिया यहां इस लेख फीचर में लिखी गई बातों का समर्थन नहीं करता है। इस लेख में निहित जानकारी विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/मान्यताओं/धर्मग्रंथों/दंतकथाओं से संग्रहित की गई हैं। पाठकों से अनुरोध है कि लेख को अंतिम सत्य अथवा दावा न मानें एवं अपने विवेक का उपयोग करें। दैनिक जागरण तथा जागरण न्यू मीडिया अंधविश्वास के खिलाफ है।