Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Happy Hindu Nav Varsh 2023 Wishes: नवसंवत्सर 2080 होने जा रहा है शुरू, इन खास संदेशों से दें शुभकामनाएं

    By Shantanoo MishraEdited By: Shantanoo Mishra
    Updated: Tue, 21 Mar 2023 01:48 PM (IST)

    Happy Hindu Nav Varsh 2023 प्रत्येक वर्ष चैत्र शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि से नवसंवत्सर शुरू हो जाता है। इस वर्ष 22 मार्च 2023 बुधवार से विक्रम संवत 2080 प्रारंभ हो जाएगा जिसे हिन्दू नववर्ष के रूप में भी जाना जाता है।

    Hero Image
    Hindu Nav Varsh 2023 Wishes: हिन्दू नववर्ष पर सगे-संबंधियों को भेजें शुभकामना संदेश।

    नई दिल्ली, डिजिटल डेस्क | Happy Hindu Nav Varsh 2023 Wishes: आमतौर पर विश्वभर में 1 जनवरी को नए साल के रूप में मनाया जाता है। लेकिन हिन्दू ज्योतिष पद्धति के अनुसार हिन्दू नववर्ष की शुरुआत चैत्र मास के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि से होती है। साथ ही इस विशेष दिन पर मां भगवती के उपासना के लिए समर्पित चैत्र नवरात्रि का भी शुभारंभ हो जाता है। बता दें कि इस वर्ष हिन्दू नववर्ष 22 मार्च 2023, बुधवार से शुरू होगा। इस दिन से नवसंवत्सर 2080 प्रारंभ हो जाएगा। ऐसे में नए साल का स्वागत करते हुए अपने सगे-संबंधियों को कुछ विशेष शुभकामना संदेश जरूर भेजें और नया साल मंगलमय रहे इसकी कामना करें।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हिन्दू नववर्ष नवसंवत्सर 2080 शुभकामना संदेश (Hindu Nav Varsh 2023 Wishes)

    1- नए वर्ष का नया प्रभात

    बस खुशियां ही खुशियां लाए

    मिट जाए सब मन का अंधेरा

    हर पल बस रोशन हो जाए

    Happy Hindu New Year 2080!!

    2- ऋतु से बदलता हिन्दू साल

    नये वर्ष की छाती मौसम में बहार,

    बदलाव दिखता पृकृति में हर तरफ

    ऐसे होता हिन्दू नव वर्ष का त्यौहार

    हिन्दू नव वर्ष की बधाईयां...

    Wishing You and Your family Happy Hindu Nav Varsh 2023

    3- नए साल की सुबह के साथ,

    आपकी जिंदगी भी उजाले

    से भर जाए, हम यही दुआ करेंगे,

    नया वर्ष आपकी जिंदगी में ढेर सारी खुशियां लाए...

    नव सवंत्‍सर 2080 की बधाई

    4- आपके दिल में छुपी हैं जो भी अभिलाषाएं,

    हर अरमान हर ख्वाब पूरा हो आपका,

    आप के लिए यही हैं हमारी शुभकामनायें...

    हिन्दू नव वर्ष 2080 की बहुत-बहुत बधाई

    5- दुख-तकलीफें लेकर जाए पुराना साल,

    नई उमंगे, नई ऊर्जा लेकर आए नया साल

    हैप्पी नव संवत्सर 2080

    6- हिंदू नववर्ष विक्रम संवत 2080

    हर सुबह आपकी समृद्धि लाए

    हर दोपहर विश्वास दिलाए

    हर शाम उम्मीदें लाए

    और हर रात सुकून से भरी हो

    Happy Hindu Nav Varsh 2080

    7- रंग हों नयी उमंगें आँखों में उल्लास नया

    नये गगन को छू लेने का मन में हो विश्वास नया,

    नए वर्ष में चलो पुराने मौसम का हम बदलें रंग

    नयी बहारें लेकर आये जीवन में मधुमास नया

    हिन्दू नववर्ष 2080 की हार्दिक शुभकामना शुभकामनाएं

    यह भी पढ़ें:

    Hindu Nav Varsh 2023: हिंदू नववर्ष में 12 नहीं, बल्कि होंगे 13 महीने, ज्योतिष विद्वान से जानिए कारण

    Vikram Samvat 2080: 22 मार्च से शुरू हो रहा हिंदू नव वर्ष, जानिए विक्रम संवत 2080 के बारे में खास बातें

    Hindu Nav Varsh 2023: हिन्दू नववर्ष के दिन बन रहे हैं कई अद्भुत संयोग, इन राशियों के लिए रहेगा नया साल जबरदस्त