Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Happy Diwali 2024 Wishes: इन शुभ संदेशों के द्वारा अपनों को दें दीवाली की शुभकामनाएं, मां लक्ष्मी की बरसेगी कृपा

    Updated: Thu, 31 Oct 2024 02:05 PM (IST)

    दीवाली का पर्व भगवान श्रीराम माता सीता और भगवान लक्ष्मण 14 वर्ष वनवास बिताने के बाद अयोध्या लौटने की खुशी में बहुत ही उत्साह के साथ मनाया जाता है। पंचांग के अनुसार इस बार दीवाली का पर्व आज यानी 31 अक्टूबर को मनाया जा रहा है। इस खास अवसर पर आप इस लेख में दिए गए संदेशों के द्वारा अपनों को दीवाली (Happy Diwali 2024 Wishes) की शुभकामनाएं भेजें।

    Hero Image
    Diwali 2024: दीवाली के शुभकामना संदेश (Pic Credit- Freepik)

    धर्म डेस्क, नई दिल्ली। सनातन शास्त्रों में दीवाली के पर्व का विशेष उल्लेख देखने को मिलता है। इस दिन मां लक्ष्मी की उपासना करने से आय, सुख और सौभाग्य में वृद्धि होती है। इस पर्व की लोग एक-दूसरे को शुभकामनाएं भी देते हैं, तो आप भी इन शुभकामनाएं संदेशों (Diwali 2024 Quotes) के जरिए अपने प्रियजनों को बधाई (Diwali 2024 Whatsapp Status in Hindi) भेजें।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दीवाली की हार्दिक शुभकामनाएं (Happy Diwali 2024 Wishes in Hindi)

    दीप का प्रकाश, मां महाकाली का साथ और यमदेव का मिले आशीर्वाद।

    सुख-समृद्धि से भर जाए घर, जीवन हो जाए आपका निहाल।।

    दीवाली की हार्दिक शुभकामनाएं


    इस दिवाली आपके व्यवसाय में नई ऊंचाइयां और सफलता प्राप्त हो,

    आपको दीवाली की हार्दिक शुभकामनाएं


    दीपों की ज्योति से हर कोना उजाला हो,

    आपके घर में लक्ष्मी का वास हो,

    सभी दुख-दर्द आपसे दूर हो जाएं,

    और खुशियों का सागर आपके जीवन में बह जाए.

    दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं


    यह भी पढ़ें: Diwali 2024 Upay: दीवाली की रात करें ये काम, मां लक्ष्मी की कृपा से अन्न-धन्न से भरा रहेगा घर

    सुख के दीप जले, घर आंगन में खुशहाली हो,

    बड़ों का आशीर्वाद और अपनों का प्यार मिले,

    ऐसी आपकी मंगल दीवाली हो।

    दीपावली की शुभकामनाएं


    रंग-बिरंगी रोशनी से सजे आपके आंगन,

    लक्ष्मी और गणेश के आशीर्वाद से भर जाए आपका जीवन,

    अंधकार दूर हो और उजाला फैल जाए,

    हर दिन आपके जीवन में खुशियां ही खुशियां लाए।

    दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं


    दीपावली पर जागरण की विशेष पेशकश: पढ़िए और डाउनलोड करिए और अपने परिजनों के साथ शेयर करिए लक्ष्मी-पूजन की ई-बुक

    रोशन हो दीपक और सारा जग जगमगाए

    लेकर साथ सीता जी को राम जी हैं आए

    हर शहर सजा है ऐसे जैसे अयोध्या हो

    आओ हर द्वार, हर गली, हर मोड़ पर हम दीप जलाएं।

    दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं


    दीवाली आए तो दीप जलाएं,

    धूम धड़ाका, छोड़ा पटाखा,

    जली फुलझड़िया सबको भाए।

    आपको दीवाली की हार्दिक शुभकामनाएं


    रोशन हो दीपक और सारा जग जगमगाए

    लेकर साथ सीता जी को राम जी हैं आए

    हर शहर सजा है ऐसे जैसे अयोध्या हो

    आओ हर द्वार, हर गली, हर मोड़ पर हम दीप जलाएं।

    दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं


    घर में दीपक जलाना है

    खुशियों को घर में लाना है

    सुख-समृद्धि रहे बनी

    अपनों के संग बीते यह त्योहार।


    छोटी दीवाली के साथ आपके घर में भी हो खुशियों की दस्तक,

    होती रहे तरक्की, सफलता चूमे आपके कदम।

    दीवाली की हार्दिक शुभकामनाएं


    लक्ष्मी जी विराजें आपके द्वार

    सोने चांदी से भर जाए आपका घर बार

    जीवन में आएं खुशियां अपार

    शुभकामना हमारी करें स्वीकार

    दीवाली की हार्दिक शुभकामनाएं

    यह भी पढ़ें: Ganesh Ji ki Aarti: दिवाली पूजा में जरूर करें भगवान गणेश की ये आरती, सभी विघ्न होंगे दूर

    comedy show banner
    comedy show banner