Hanuman Chalisa Benefits: रोजाना करें हनुमान चालीसा पाठ, जीवन में मिलेंगे कई अद्भुत लाभ
सनातन धर्म में प्रत्येक दिन अलग-अलग देवी-देवताओं की आराधना के लिए समर्पित माना जाता है। इसी प्रकार मंगलवार का दिन हनुमान जी की साधना के लिए समर्पित माना गया है। ऐसे में आइए जानते हैं कि मंगलवार के दिन या फिर रोजाना हनुमान चालीसा का पाठ करने से व्यक्ति को अपने जीवन में क्या-क्या लाभ देखने को मिल सकते हैं।

धर्म डेस्क, नई दिल्ली। Hanuman Chalisa Path Benefits: हिंदू धर्म में बजरंगबली की पूजा का विशेष महत्व माना गया है। प्रभु श्री राम के परम भक्त हनुमान जी के लिए मंगलवार का दिन समर्पित माना गया है। हनुमान जी को संकटमोचन भी कहा जाता है, क्योंकि उनकी साधना करने से भक्तों के सभी संकट दूर हो जाते हैं। ऐसे में रोजाना हनुमान चालीसा का पाठ करने से व्यक्ति को जीवन में अद्भुत लाभ देखने को मिल सकते हैं।
हर संकट होता है दूर
रोजाना भी हनुमान चालीसा का पाठ करने से व्यक्ति को राम भक्त हनुमान जी की विशेष कृपा प्राप्त होती है। जिससे व्यक्ति के जीवन में आ रहा बड़े-से-बड़े संकट भी दूर हो जाता है। साथ ही यह भी माना जाता है कि रोजाना हनुमान चालीसा के पाठ से कुंडली में मंगल दोष समेत राहु और केतु दोष से भी छुटकारा मिल सकता है।
.jpg)
मनोकामनाओं की होती है पूर्ति
जैसा कि हनुमान चालीसा में भी वर्णन किया गया है अष्ट सिद्धि और नवनिधि के दाता अर्थात हनुमान जी व्यक्ति की हर इच्छा की पूर्ति कर सकते हैं। ऐसे में जो व्यक्ति नियमित रूप से हनुमान चालीसा का पाठ करता है, उसकी हर मनोकामना पूरी होती है।
यह भी पढ़ें - Chanakya Niti: चाणक्य के अनुसार, इन लोगों के घर पर स्वयं चली आती हैं लक्ष्मी जी, नहीं होती पैसों की कमी
रोगों से मिलेगी मुक्ति
अक्सर जो लोग बीमार रहते हैं, उनके लिए भी नियमित रूप से हनुमान चालीसा का पाठ करना चाहिए। इससे आपको सेहत में सुधार देखने को मिल सकता है। कई लोगों को समस्या होती है कि वह रात में ठीक से सो नहीं पाते, जिस कारण उन्हें कई तरह की स्वास्थ्य समस्याओं का भी सामना करना पड़ता है।
ऐसे में रोजाना हनुमान चालीसा पाठ करना आपके लिए एक बेहतर उपाय होगा। क्योंकि हनुमान चालीसा का पाठ करने से व्यक्ति को मानसिक शांति मिलती है। जिससे अच्छी नींद आती है और स्वास्थ्य भी अच्छा बना रहता है।
डिसक्लेमर: 'इस लेख में निहित किसी भी जानकारी/सामग्री/गणना की सटीकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संग्रहित कर ये जानकारियां आप तक पहुंचाई गई हैं। हमारा उद्देश्य महज सूचना पहुंचाना है, इसके उपयोगकर्ता इसे महज सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त, इसके किसी भी उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता की ही रहेगी।'

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।