Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Haldi ke Upay: हल्दी के इन उपायों से लव लाइफ की समस्या होगी दूर, दांपत्य जीवन होगा सुखमय

    By Kaushik SharmaEdited By: Kaushik Sharma
    Updated: Fri, 19 Jan 2024 06:02 PM (IST)

    हल्दी का प्रयोग मांगलिक और शुभ कार्यों में किया जाता है। धार्मिक मान्यता के अनुसार हल्दी को बेहद पवित्र माना गया है। जगत के पालनहार भगवान विष्णु जी और गणेश जी को हल्दी प्रिय है। यह न केवल भोजन का स्वाद का बढ़ाती है बल्कि इंसान के जीवन में सम्पन्नता भी लेकर आती है। हल्दी को बेहद पवित्र माना गया है।

    Hero Image
    Haldi ke Upay: हल्दी के इन उपायों से लव लाइफ की समस्या होगी दूर, दांपत्य जीवन होगा सुखमय

    धर्म डेस्क, नई दिल्ली। Haldi Ke Upay: ज्योतिष शास्त्र में ऐसे कई उपायों के बारे में बताया गया है, जिनको करने से जीवन में सुख-शांति मिलती है। हल्दी का प्रयोग मांगलिक और शुभ कार्यों में किया जाता है। धार्मिक मान्यता के अनुसार, हल्दी को बेहद पवित्र माना गया है। जगत के पालनहार भगवान विष्णु जी और गणेश जी को हल्दी प्रिय है। यह न केवल भोजन का स्वाद का बढ़ाती है, बल्कि इंसान के जीवन में सम्पन्नता भी लेकर आती है। हल्दी की मदद से कुछ उपायों को करने से व्यक्ति को जीवन की परेशानियों से छुटकारा मिलता है और कार्यों में सफलता हासिल होती है। चलिए जानते हैं हल्दी के प्रभवशाली उपायों के बारे में।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हल्दी के उपाय (Haldi ke Upay)

    1. अगर आप घर में नकारात्मक ऊर्जाओं के प्रवेश को रोकना चाहते हैं, तो घर की बाउंड्री पर हल्दी की रेखा बना दें। मान्यता है कि ऐसा करने से नकारात्मक ऊर्जा का घर में प्रवेश नहीं होता है।

    2. दांपत्य जीवन में सुख-शांति के लिए गुरुवार के दिन स्नान कर पीले रंग के वस्त्र धारण करें। इसके बाद हल्दी की गांठ लेकर 'ॐ रत्यै कामदेवाय नमः' मंत्र का जाप करें। कहा जाता है कि इस उपाय को करने से रिश्ते मजबूत होते हैं। संबंधों में मधुरता आती है।

    यह भी पढ़ें: Neem Karoli Baba: घर बैठे ऐसे पहुचाएं नीम करौली बाबा तक अपनी अर्जी, संकटों से मिलेगी मुक्ति

    3. अगर आपका धन कहीं अटका हुआ है, तो ऐसे में चावल को हल्दी से रंग लें। इसके बाद इसे लाल कपड़े में बांधकर तिजोरी या पर्स में रख लें। मान्यता है कि ऐसा करने से आपका फसा हुआ पैसा वापस मिल सकता है।

    4. अगर आपके काम में किसी तरह की कोई रुकावट आ रही है, तो बुधवार और गुरुवार के दिन गणपति बप्पा को हल्दी की गांठ की माला अर्पित करें। कहा जाता ऐसा करने से कार्य में आने वाली बाधाओं से छुटकारा मिलता है।

    5. जगत के पालनहार भगवान विष्णु का आशीर्वाद प्राप्त करने के लिए गुरुवार के दिन हल्दी और चने की दाल गरीब लोगों में दान करें। इसके अलावा अगर आपकी लव लाइफ में किसी तरह की कोई समस्या आ रही है, तो प्रतिदिन भगवान विष्णु की मूर्ति के सामने चुटकी भर हल्दी अर्पित करें। कहा जाता है कि इस उपाय को करने से लव लाइफ की परेशानी से छुटकारा मिलता है। साथ ही विवाह में आ रही बाधाएं दूर होंगी।

    यह भी पढ़ें: Puja Path Tips: सुबह-शाम पूजा के दौरान ध्यान रखें ये बातें, भगवान तक पहुंचेगी आपकी आराधना

    डिसक्लेमर: 'इस लेख में निहित किसी भी जानकारी/सामग्री/गणना की सटीकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संग्रहित कर ये जानकारियां आप तक पहुंचाई गई हैं। हमारा उद्देश्य महज सूचना पहुंचाना है, इसके उपयोगकर्ता इसे महज सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त, इसके किसी भी उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता की ही रहेगी।'