Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Gupt Navratri 2025: गुप्त नवरात्र की सुबह-शाम सुनें माता रानी के ये भजन, बनी रहेगी सकारात्मक ऊर्जा

    Updated: Mon, 16 Jun 2025 10:17 PM (IST)

    Gupt Navratri 2025 आषाढ़ गुप्त नवरात्रि 26 जून से शुरू हो रही है। इस दौरान मां दुर्गा के नौ रूपों की गुप्त रूप से साधना की जाती है। इस अवसर पर माता रानी के कुछ प्यारे भजन जैसे भोर भई दिन चढ़ गया मेरी अंबे प्यारा सजा है तेरा द्वार भवानी और चलो बुलावा आया है सुने जा सकते हैं।

    Hero Image
    Gupt Navratri 2025: चलिए जानते हैं मां के कुछ प्यारे भजन जो आपको सुनने चाहिए।

    धर्म डेस्क, नई दिल्ली। आषाढ़ गुप्त नवरात्र (Gupt Navratri 2025 date) इस साल 26 जून से शुरू हो रहे हैं। मां दुर्गा के नौ रूपों की आराधना का 9 दिन का यह समय गुप्त रूप से साधना करने का होता है। चैत्र और शारदीय नवरात्र में जहां धूम-धाम से माता की पूजा की जाती है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वहीं, गुप्त नवरात्र में गुप्त साधना के लिए मां के भक्त पूजा करते हैं। अम्बे, जगदम्बे, शेरावाली, पहाड़ावाली नामों से भक्त जब माता रानी का ध्यान करते हैं, तो वह भक्तों का कल्याण जरूर करती हैं। इस मौके पर चलिए जानते हैं मां के कुछ प्यारे भजन, जिन्हें सुनकर आप न सिर्फ सकारात्मक ऊर्जा पाएंगे, बल्कि ये भजन घर का माहौल भी धार्मिक कर देंगे। 

    भोर भई दिन चढ़ गया मेरी अंबे

    प्रसिद्ध भजन गायक नरेद्र चंचल के गाए भजन, 'भोर भई दिन चढ़ गया मेरी अंबे' से आप दिन की शुरुआत कर सकते हैं। माता रानी भक्तों को यह भजन जरूर पसंद आता है और हर मंदिर में चलता है। 

    प्यारा सजा है तेरा द्वार भवानी

    लखबीर सिंह लक्खा की आवाज में गाया गया यह भजन जब भी आप सुनेंगे। आपको मां के भव्य पंडाल की याद जरूर आ जाएगी, जहां भी आपने मां के दर्शन किए होंगे। माता के दरबार में जब आप जाएंगे, तो आपके भी मुंह से इसके बोल निकलने लगेंगे।

    चलो बुलावा आया है

    अवतार फिल्म में माता वैष्णो देवी की चढ़ाई के दौरान इस भजन को फिल्माया गया था। महेंद्र कपूर, आशा भोसले और नरेंद्र चंचल की आवाज में गाए गए इस भजन को सुनकर आज भी ऐसा लगता है कि माता के दरबार में जाने का समय आ गया है।  

    मेरी झोली छोटी पड़ गई

    हालांकि, इंसान की चाहत कभी पूरी नहीं होती है। उसे चाहें जितना भी मिल जाए कम ही लगता है। मगर, नरेंद्र चंचल की जादुई आवाज में 'मेरी झोली छोटी पड़ गई रे इतना दिया मेरी माता' भजन सुनकर आत्म संतृप्ति मिलती है। सच में लगता है कि मां की कृपा से इतना मिल गया है, जितने की हमने उम्मीद भी नहीं की थी। 

    यह भी पढ़ें- Vastu Shastra: अगर शाम को आप भी कर रहे हैं ऐसी गलतियां, तो खुद मुसीबत को दे रहे हैं दावत

    तूने मुझे बुलाया शेरा वालिए

    इस भजन में माता वैष्णो देवी के कई नामों से पुकारा गया है। आशा फिल्म के इस गीत को मोहम्मद रफी और नरेंद्र चंचल ने आवाज दी थी, जिसका संगीत लक्ष्मीकांत-प्यारेलाल ने दिया था। इसके अलावा आप मन लेके आया माता रानी के भवन में, नंगे-नंगे पांव चल आ गया री मां एक तेरा पुजारी और लाली-लाली लाल चुनरिया सहित अपनी पसंद के और भी भजन सुन सकते हैं और आपकी भक्ति भावना को बढ़ा देंगे।

    यह भी पढ़ें- Gupt Navratri June 2025: मां की 8 भुजाएं, त्रिनेत्र क्यों हैं… किस चीज का देते हैं संकेत

    अस्वीकरण: इस लेख में बताए गए उपाय/लाभ/सलाह और कथन केवल सामान्य सूचना के लिए हैं। दैनिक जागरण तथा जागरण न्यू मीडिया यहां इस लेख फीचर में लिखी गई बातों का समर्थन नहीं करता है। इस लेख में निहित जानकारी विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/मान्यताओं/धर्मग्रंथों/दंतकथाओं से संग्रहित की गई हैं। पाठकों से अनुरोध है कि लेख को अंतिम सत्य अथवा दावा न मानें एवं अपने विवेक का उपयोग करें। दैनिक जागरण तथा जागरण न्यू मीडिया अंधविश्वास के खिलाफ है।