Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Gulab Ke Totke: गुलाब के फूल से करें ये आसान उपाय, महक जाएगा आपका जीवन

    Updated: Sat, 08 Jun 2024 05:30 PM (IST)

    ज्योतिष शास्त्र में ऐसे कई टोटके और उपाय बताए गए हैं जिन्हें अपनाने से जीवन की कई समस्याओं को हल किया जा सकता है। कई लोगों को गुलाब पसंद होता है और लो ...और पढ़ें

    News Article Hero Image
    Gulab Ke Totke गुलाब के पत्तों से करें ये टोटके।

    धर्म डेस्क, नई दिल्ली। गुलाब का फूल कई देवी-देवताओं की पूजा में अर्पित किया जाता है। यह फूल जितना सुंदर और खुशबूदार होता है, इसके उपाय भी उतने ही कारगर साबित होते हैं। आज हम आपको गुलाब के कुछ ऐसे उपाय बताने जा रहे हैं, जो आपको आर्थिक लाभ के साथ-साथ मनोकामना पूर्ति भी कर सकते हैं। आइए जानते हैं गुलाब के कुछ कारगर उपाय।

    मिलेगा धन लाभ

    शुक्रवार के दिन शाम के समय मां लक्ष्मी जी पूजा के दौरान उन्हें गुलाब का पुष्प अर्पित करके श्री सूक्त का पाठ करें। पूजा समाप्त होने के बाद इस फूल को घर की तिजोरी में रख दें। गुलाब के इस उपाय को करने से घर में धन की कमी नहीं होती।

    मनोकामना होगी पूरी

    मनोकामना पूर्ति के लिए किसी माह के शुक्ल पक्ष के प्रथम मंगलवार को बजरंगबल जी को 11 गुलाब के फूल अर्पित करें। ऐसा आपको लगातार 11 मंगलवार तक करना है। इसके साथ ही सुंदरकांड का पाठ करने से भी आपको लाभ मिल सकता है।

    कई दोषों से मिलेगा छुटकारा

    देवी दुर्गा की पूजा के दौरान एक पान में गुलाब की 7 पंखुड़ियां रखें और माता को अर्पित कर दें। इस उपाय को करने से कुंडली के कई दोषों से मुक्ति पाई जा सकती हैं। वहीं, अगर आप मंगल दोष से परेशान हैं, तो इसके लिए मंगलवार के दिन 11 गुलाब के फूल शिवलिंग पर अर्पित करें। इस उपाय को करने से आपको मंगल दोष में राहत देखने को मिल सकती है।

    यह भी पढ़ें - Job Ke Totke: कपूर के इन उपाय से जॉब में मिलेगी सफलता, नकारात्मक शक्तियां होगी दूर

    स्वास्थ्य में होगा सुधार

    यदि आपके घर में लंबे समय से कोई व्यक्ति बीमार है, तो इसके लिए गुलाब का ये टोटका आपके काम आ सकता है। इसके लिए अमावस्या के दिन एक पान का पत्ता, 2 गुलाब के फूल और 5 बताशे रोगी के सिर से लेकर पैर तक 31 बार उतारें। अब आधी रात को किसी चौराहे पर इन सभी चीजों को रख आएं। ध्यान रहे कि इस टोटके को करते समय मौन रहे व डालने के बाद पीछे मुड़कर न देखें। ऐसा करने से आपको स्वास्थ्य में राहत देखने को मिल सकती है।

    अस्वीकरण: इस लेख में बताए गए उपाय/लाभ/सलाह और कथन केवल सामान्य सूचना के लिए हैं। दैनिक जागरण तथा जागरण न्यू मीडिया यहां इस लेख फीचर में लिखी गई बातों का समर्थन नहीं करता है। इस लेख में निहित जानकारी विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/मान्यताओं/धर्मग्रंथों/दंतकथाओं से संग्रहित की गई हैं। पाठकों से अनुरोध है कि लेख को अंतिम सत्य अथवा दावा न मानें एवं अपने विवेक का उपयोग करें। दैनिक जागरण तथा जागरण न्यू मीडिया अंधविश्वास के खिलाफ है।