Gudi Padwa 2025 Wishes: गुड़ी पड़वा पर अपनों को भेजें शुभकामनाएं, बनाएं इस पर्व को और भी खास
महाराष्ट्र में गुड़ी पड़वा का दिन बड़े ही उत्साह के साथ मनाया जाता है। इस दिन को पूरी आस्था और रीति-रिवाजों के साथ मनाया जाता है। लोग नए कपड़े पहनते हैं और अपने घरों को सजाते हैं। तरह-तरह के पकवान बनते हैं और पूजा-अर्चना करते हैं। इस दिन पर आप इन संदेशों के जरिए एक-दूसरे को बधाई (Gudi Padwa 2025 Greetings) दे सकते हैं।

धर्म डेस्क, नई दिल्ली। हिंदू पंचांग के अनुसार, चैत्र माह के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा से हिंदू नववर्ष की शुरुआत होती है। ऐसे में साल 2025 में 30 मार्च से हिंदू नववर्ष की शुरुआत हो रही है। इस दिन को अलग-अलग राज्यों में अलग-अलग नाम से जाना जाता है। मराठी में इसे गुड़ी पड़वा (Gudi Padwa 2025 Wishes) कहते हैं। ऐसे में आप इस दिन पर अपनों को ये शुभकामना संदेश भेजकर इस दिन को और भी खास बना सकते हैं।
गुड़ी पड़वा की शुभकामनाएं (Happy Gudi Padwa 2025 Wishes)
कोयल गाती है सुरीला मल्हार
रंग बिरंगा सजता प्रकृति का आकार
हो रही है चैत्र नवरात्रि की शुरुआत
गुड़ी पड़वा 2025 की हार्दिक शुभकामनाएं
पिछली यादें गठरी में बांधकर,
करें नए साल का इंतजार।
लाएं खुशियों की बारात,
ऐसी हो गुड़ी पड़वा की शुरुआत।
वृक्षों पर सजती है नए पत्तों की बहार
हरियाली से महकता है प्रकृति का व्यवहार
ऐसा सजता है गुड़ी पड़वा का त्योहार
मौसम ही कर देता है नववर्ष का सत्कार
गुड़ी पड़वा 2025 की हार्दिक शुभकामनाएं
मधुर संगीत सा साल खिले,
हर एक पल खुशियां ही खुशियां मिले,
दीया-बाती से सजाओ गुड़ी का यह पर्व,
ऐसे ही रोशन रहे मराठी नव वर्ष।
गुड़ी पड़वा 2025 की हार्दिक शुभकामनाएं
नौ दुर्गा के आगमन से सजता हैं नव वर्ष
गुड़ी के त्यौहार से खिलता है नव वर्ष
कोयल गाती है नववर्ष का मल्हार
संगीतमय सजता प्रकृति का आकार
चैत्र की शुरुआत से होता नव आरंभ
यही है हिन्दू नव वर्ष का शुभारम्भ।
यह भी पढ़ें - Chaitra Navratri 2025: इन चीजों से टूट सकता है नवरात्र व्रत, जानिए क्या खाएं और क्या नहीं?
मीठी पूरनपोली और गुजियां ही गुजियां
द्वारे सजे संदुर रंग की सौगात
आसमान में हर तरफ पतंगों की बारात
सभी का शुभ हो नववर्ष इस बार
ऋतु से बदलता है हिंदू साल
बदलाव दिखता है प्रकृति में हर तरफ
ऐसे होता है हिंदू नव वर्ष का त्योहार
गुड़ी पड़वा 2025 की हार्दिक शुभकामनाएं
हरियाली से महकता प्रकृति का व्यवहार,
ऐसा सजता है गुड़ी का त्योहार,
मौसम ही कर देता है नववर्ष का सत्कार,
गुड़ी पड़वा 2025 की हार्दिक शुभकामनाएं
यह भी पढ़ें - Hindu New Year 2025: हिंदू नववर्ष के दिन घर लाएं ये चीजें, खुशियों से भरा रहेगा साल
गुड़ी पड़वा की हैं अनेक कथाएं
गुड़ी ही विजय पताका कहलाये
पेड़ पौधों से सजता हैं चैत्र माह
इसलिए हिन्दू धर्म में यह नव वर्ष कहलाये
गुड़ी पड़वा 2025 की हार्दिक शुभकामनाएं
(Picture Credit: Freepik)
हिंदू नव वर्ष की है शुरुआत
पंछी गाए हर डाल- डाल, पात-पात
चैत्र माह की शुक्ल प्रतिपदा का है अवसर
खुशियों से बीते नव वर्ष का हर एक पल
गुड़ी पड़वा 2025 की हार्दिक शुभकामनाएं
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।