Astro Tips: गृह क्लेश से छुटकारा पाने के लिए अपनाएं ये आसान से उपाय
Grah Kalesh Ke Upay जिस परिवार में सुख-शांति रहती है तो वहां मां लक्ष्मी का वास रहने के साथ वहां रहने वाले सदस्यों को मानसिक सुकून मिलता है लेकिन अगर परिवार में झगड़े और क्लेश होते हैं तो घर आने का मन नहीं करता।

नई दिल्ली, Grah Kalesh Ke Upay: हर व्यक्ति की चाहत होती है कि उसके घर में सुख-शांति और खुशहाली हो। परिवार का हर एक सदस्य एक दूसरे का सम्मान और प्यार करें। क्योंकि ये चीजें होने के बाद ही मां लक्ष्मी की कृपा मिलती है। लेकिन अगर घर में किसी न किसी बात पर लड़ाई-झगड़े होते रहते हैं। सुबह से शुरू होने के साथ रात को सोने के बाद ही खत्म होते हैं। छोटी-छोटी बातों में लड़ाई कई बार रिश्ते में दरार का कारण बन जाती है। अगर आप भी रोजाना के इस गृह क्लेश से तंग आ गए हैं, तो इन ज्योतिष संबंधी उपायों को अपना सकते हैं। इससे आपके घर में खुशियां ही खुशियां आएगी।
तस्वीरों में समझें- हरियाली तीज पर महिलाएं ध्यान रखें व्रत के ये नियम
गृह क्लेश से निजात दिलाएंगे ये उपाय
शिव-पार्वती की करें पूजा
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, गृह क्लेश से छुटकारा पाने के लिए शिव-पार्वती की तस्वीर के सामने घी का दीपक जलाएं। इसके साथ ही रोजाना शिव चालीसा का पाठ करें।
मातंगी यंत्र करें स्थापित
वैवाहिक जीवन को सुखमय बनाने के लिए मातंगी यंत्र घर लेकर आएं। इसके साथ ही उसे विधिवत स्थापित करके नियमित रूप से इस मंत्र का रोजाना जाप करें- ऊं ह्रीं क्लीं हूं मातंग्यै फट् स्वाहा।
पति के सिरहाने सिंदूर रखें
शुक्रवार के दिन रात को सोते समय पति के पास सिहारने सिंदूर रखें और खुद के पास कपूर रख लेँ। दूसरे दिन इसे घर के किसी कोने में गिरा दें और कपूर को जला दें। ऐसा करने से भी घर में सुख-शांति बनी रहती है।
कपूर जलाएं
सप्ताह में किसी एक दिन रात को सोने से पहले थोड़ा सा कपूर लेकर गाय के घी में डुबो दें। इसके बाद किसी पीतल के बर्तन में रखकर जला दें।
केसर का उपाय
रोजाना घर में किसी न किसी बात पर पति-पत्नी के बीच वाद-विवाद होता रहता है, तो केसर का उपाय करना लाभकारी होगा। इसके लिए रोजाना स्नान करने वाले पानी में केसर का एक धागा डाल लें।
नमक का उपाय
गृह क्लेश को दूर करने के लिए घर से नकारात्मक ऊर्जा का निकलना बेहद जरूरी है। इसलिए गुरुवार को छोड़कर हर एक दिन पोछा वाले पानी में थोड़ा सा नमक डाल लें।
Pic Credit- Freepik
डिसक्लेमर
इस लेख में निहित किसी भी जानकारी/सामग्री/गणना की सटीकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संग्रहित कर ये जानकारियां आप तक पहुंचाई गई हैं। हमारा उद्देश्य महज सूचना पहुंचाना है, इसके उपयोगकर्ता इसे महज सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त, इसके किसी भी उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता की ही रहेगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।