हरियाली तीज पर महिलाएं ध्यान रखें व्रत के ये नियम


By Shivani Singh30, Jul 2022 11:53 AMjagran.com

रखें निर्जला व्रत

हरियाली तीज व्रत निर्जला होता है। अगर हरियाली तीज व्रत रख रही हैं तो ध्यान रहे कि व्रत की शुरुआत से लेकर पारण तक जल ग्रहण न करें।

मायके से आता है सिंजारा

हरियाली तीज के दिन मायके से आए हुए साड़ी, श्रृंगार का सामान, मिठाई, फल आदि का ही इस्तेमाल करना शुभ माना जाता है। इसे सिंजारा कहते हैं

दिनभर न सोएं

हरियाली व्रत के समय सोने से बचना चाहिए। इसलिए दिनभर शिव-पार्वती जी की आराधना करनी चाहिए।

बड़े लोगों का करें सम्मान

हरियाली तीज के दिन बड़े-बुजुर्गों का आदर-सम्मान करें। हर किसी को प्रसन्नता का ख्याल रखें और अच्छे कार्य करें।

हरियाली तीज की कथा जरूरी

हरियाली तीज के दिन विधिवत पूजा करने के बाद कथा अवश्य पढ़नी चाहिए। इससे व्रत का पूर्ण फल मिलता है।

जीवनसाथी से न करें वाद-विवाद

हरियाली तीज के दिन अपने जीवनसाथी से किसी भी प्रकार का झूठ न बोलें और न ही किसी भी तरह का वाद-विवाद करें।

न पहनें इस रंग के कपड़े

हरियाली तीज के दिन काले और सफेद रंग के कपड़ों को बिल्कुल नहीं पहनना चाहिए।

हरा रंग शुभ

हरियाली तीज के दिन सुहागिन महिलाओं को हरे रंग की चूड़ियां,साड़ी आदि पहनना चाहिए। ऐसा करना शुभ माना जाता है।

अपने बच्चों के रखें ये नाम, होंगे भाग्यशाली